साई सुदर्शन ने जीती ऑरेंज और प्रसिद्ध कृष्णा ने जीती पर्पल कैप, ट्रॉफी के साथ मिली इतने लाख की प्राइज मनी
Orange Cap And Pupple Cap Winner: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन समाप्त हो गया है. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब जीत है. वहीं इस बार का सीजन कई रोमांचक मोड़ से होकर गुजरा है. इस सीजन ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरकार इन कैप के असली हकदार मिल गए हैं. गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप हासिल की है. इसके साथ ही पर्पल कैप भी GT के खिलाड़ी के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जीती है. साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप जीतने पर प्राइज मनी गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस सीजन कई बड़े महारथी को पीछे छोड़ दिया. साई ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल कर ली. साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप जीतने पर ट्रॉफी मिली है. इसके साथ ही प्राइज मनी में 10 लाख रुपये का चेक भी मिला है. साई ने इस सीजन 759 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है. ???? ???????????????????????????????????????????????????? ???????????????? ????7️⃣5️⃣9️⃣ Runs 5️⃣4️⃣.2️⃣1️⃣ Average 6️⃣ Fifties 1️⃣ HundredFor his tremendous consistency, Sai Sudharsan is crowned with the coveted Orange Cap ????#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @gujarat_titans pic.twitter.com/hJEiRdRazF — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025 प्रसिद्ध कृष्णा ने जीती पर्पल कैप प्रसिद्ध कृष्णा के आईपीएल के इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने 15 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप जीतने पर एक ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये की प्राइस मनी मिली है. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से इस सीजन सभी फैंस का दिल जीता है. Draped in blue, enjoying a ???????????????????????? patch ????Congratulations to #TATAIPL 2025 Purple Cap winner Prasidh Krishna ????????#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @gujarat_titans | @prasidh43 pic.twitter.com/tgviyjgzwz — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025 यह भी पढ़ें पहले जैमिसन फिर अर्शदीप ने उधेड़ डाला, बुरी तरह चरमराई RCB की बैटिंग; चैंपियन बनने के लिए पंजाब को 191 का लक्ष्य

Orange Cap And Pupple Cap Winner: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन समाप्त हो गया है. इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब जीत है. वहीं इस बार का सीजन कई रोमांचक मोड़ से होकर गुजरा है. इस सीजन ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरकार इन कैप के असली हकदार मिल गए हैं. गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप हासिल की है. इसके साथ ही पर्पल कैप भी GT के खिलाड़ी के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जीती है.
साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप जीतने पर प्राइज मनी
गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इस सीजन कई बड़े महारथी को पीछे छोड़ दिया. साई ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल कर ली. साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप जीतने पर ट्रॉफी मिली है. इसके साथ ही प्राइज मनी में 10 लाख रुपये का चेक भी मिला है. साई ने इस सीजन 759 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है.
???? ???????????????????????????????????????????????????? ???????????????? ????
7️⃣5️⃣9️⃣ Runs
5️⃣4️⃣.2️⃣1️⃣ Average
6️⃣ Fifties
1️⃣ Hundred
For his tremendous consistency, Sai Sudharsan is crowned with the coveted Orange Cap ????#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @gujarat_titans pic.twitter.com/hJEiRdRazF — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
प्रसिद्ध कृष्णा ने जीती पर्पल कैप
प्रसिद्ध कृष्णा के आईपीएल के इस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी ने 15 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप जीतने पर एक ट्रॉफी के साथ 10 लाख रुपये की प्राइस मनी मिली है. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से इस सीजन सभी फैंस का दिल जीता है.
Draped in blue, enjoying a ???????????????????????? patch ????
Congratulations to #TATAIPL 2025 Purple Cap winner Prasidh Krishna ????????#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @gujarat_titans | @prasidh43 pic.twitter.com/tgviyjgzwz — IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






