‘सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए करना होगा काम’, कानपुर में स्वंयसेवकों से बोले मोहन भागवत

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में प्रवास कर रहे हैं. इस दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार (8 जून) को नवाबगंज स्थित दीन दयाल उपाध्याय स्कूल में स्वयंसेवकों से संवाद किया. स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सरसंघचालक ने कहा, ‘‘सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए काम करना होगा. हर घर में संस्कार होने चाहिए और परिवार में लोग एकजुट होने चाहिए, ताकि हर घर में सनातन परंपरा को फिर से स्थापित किया जा सके.’’ हमें शाखा क्षेत्र के हर परिवार से संपर्क करना चाहिए- मोहन भागवत रविवार (8 जून) को पूरे दिन संघ के पदाधिकारियों के साथ भागवत की चार बैठकें हुईं. भागवत ने संघ के कार्यों, शाखाओं, विद्यार्थियों के बीच किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमें शाखा क्षेत्र के हर परिवार से संपर्क करना चाहिए. आरएसएस व्यक्तित्व विकास के लिए काम करता है.” उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘व्यक्तिगत विकास का अर्थ है परिवार के साथ-साथ समाज, राष्ट्र और सम्पूर्ण मानव जाति अर्थात विश्व के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बोध होना.’’ उन्होंने आगे कहा, “हम कहते हैं कि विश्व एक परिवार है. जैसे-जैसे संघ का विस्तार हुआ, इसने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य का दायरा बढ़ाया और विस्तार किया.’’ संघ अपने शताब्दी वर्ष में है- आरएसएस प्रमुख आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘आज हम संघ के शताब्दी वर्ष में हैं. पंच परिवर्तन के आधार पर पूरे समाज में बड़े बदलाव की ओर बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. एक ऐसा समाज जो राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी से परिचित हो, एक ऐसा c जो पर्यावरण के अनुरूप अपनी जीवनशैली बनाए, एक ऐसा समाज जो जातिवाद की असमानता से मुक्त हो, जहां पूरे समाज का मंदिरों, जलाशयों, श्मशानों पर समान अधिकार हो.’’ RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले दो दिनों से दे रहे प्रशिक्षण आरएसएस पदाधिकारियों ने कहा कि 21 मई से यहां स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण चल रहा है जो 10 जून को समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले पिछले दो दिनों से कानपुर में हैं और स्वयंसेवकों को जातिगत बंधनों से ऊपर उठकर समाज निर्माण का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

Jun 9, 2025 - 02:30
 0
‘सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए करना होगा काम’, कानपुर में स्वंयसेवकों से बोले मोहन भागवत

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में प्रवास कर रहे हैं. इस दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार (8 जून) को नवाबगंज स्थित दीन दयाल उपाध्याय स्कूल में स्वयंसेवकों से संवाद किया.

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सरसंघचालक ने कहा, ‘‘सभी हिंदुओं को एकजुट करने के लिए काम करना होगा. हर घर में संस्कार होने चाहिए और परिवार में लोग एकजुट होने चाहिए, ताकि हर घर में सनातन परंपरा को फिर से स्थापित किया जा सके.’’

हमें शाखा क्षेत्र के हर परिवार से संपर्क करना चाहिए- मोहन भागवत

रविवार (8 जून) को पूरे दिन संघ के पदाधिकारियों के साथ भागवत की चार बैठकें हुईं. भागवत ने संघ के कार्यों, शाखाओं, विद्यार्थियों के बीच किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमें शाखा क्षेत्र के हर परिवार से संपर्क करना चाहिए. आरएसएस व्यक्तित्व विकास के लिए काम करता है.” उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘व्यक्तिगत विकास का अर्थ है परिवार के साथ-साथ समाज, राष्ट्र और सम्पूर्ण मानव जाति अर्थात विश्व के प्रति अपनी जिम्मेदारी का बोध होना.’’

उन्होंने आगे कहा, “हम कहते हैं कि विश्व एक परिवार है. जैसे-जैसे संघ का विस्तार हुआ, इसने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य का दायरा बढ़ाया और विस्तार किया.’’

संघ अपने शताब्दी वर्ष में है- आरएसएस प्रमुख

आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘आज हम संघ के शताब्दी वर्ष में हैं. पंच परिवर्तन के आधार पर पूरे समाज में बड़े बदलाव की ओर बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. एक ऐसा समाज जो राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी से परिचित हो, एक ऐसा c जो पर्यावरण के अनुरूप अपनी जीवनशैली बनाए, एक ऐसा समाज जो जातिवाद की असमानता से मुक्त हो, जहां पूरे समाज का मंदिरों, जलाशयों, श्मशानों पर समान अधिकार हो.’’

RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले दो दिनों से दे रहे प्रशिक्षण

आरएसएस पदाधिकारियों ने कहा कि 21 मई से यहां स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण चल रहा है जो 10 जून को समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले पिछले दो दिनों से कानपुर में हैं और स्वयंसेवकों को जातिगत बंधनों से ऊपर उठकर समाज निर्माण का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow