सभी टीमों ने जारी कर दी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, कप्तान ने छोड़ा काव्या मारन की सनराइजर्स का साथ

दुनिया की सबसे चर्चित फ्रैंचाइजी लीगों में से एक बन चुकी SA20 की रिटेन लिस्ट सामने आ गई है. SA20 लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी, एडन मार्करम ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को पहले 2 सीजन का चैंपियन बनाया था लेकिन इस बार सनराइजर्स की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. कैगिसो रबाडा, फाफ डु प्लेसिस और जोस बटलर जैसे कई नामी खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन किया है. तो आइए डालते हैं SA20 में रिटेन हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर. SA20 लीग में अब तक तीन सीजन खेले जा चुके हैं, जिनमें 2 बार सनराइजर्स ईस्टर्नकेप ने ट्रॉफी जीती है और एक बार MI केपटाउन ने खिताब जीता है. काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक SA20 के तीनों फाइनल खेले हैं. बता दें कि चौथे सीजन का ऑक्शन 9 सितंबर को होना है. उससे पहले यहां देखिए चौथे सीजन के लिए रिटेन हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट. ऐसे थे रिटेंशन रूल प्रत्येक टीम को उच्चतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन प्री-साइन प्लेयर्स की अनुमति थी. इनमें 3 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और 3 विदेशी खिलाड़ियों का होना अनिवार्य था. खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई थी. सभी टीमों ने स्ट्रेटजी के तहत वाइल्ड-कार्ड स्लॉट्स को भी भर लिया है. अब 84 स्लॉट खाली हैं, जिनपर बोली लगाने के लिए टीमों का कुल पर्स करीब 63.9 करोड़ रुपये का है. सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट MI केपटाउन: रायन रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन, कैगिसो रबाडा (वाइल्डकार्ड) सनराइजर्स ईस्टर्न केप: ट्रिस्टन स्टब्स, अल्लाह गजनफर, एडम मिल्ने, जॉनी बेयरस्टो, मार्को जानसन (वाइल्डकार्ड) जोबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, जेम्स विंस, अकील हुसैन, रिचर्ड ग्लीसन, डोनोवन फरेरा (वाइल्डकार्ड) पार्ल रॉयल्स: लुआन ड्री प्रिटोरियस, डेविड मिलर, ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान, सिकंदर रजा, रुबिन हरमन (वाइल्डकार्ड) प्रिटोरिया कैपिटल्स: विल जैक्स, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल (वाइल्डकार्ड) डरबन सुपर जायंट्स: सुनील नरेन, नूर अहमद, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन (वाइल्डकार्ड) यह भी पढ़ें: Fact Check: युवराज सिंह के इवेंट में सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लगाया गले? फोटो ने मचाया तहलका; जानें वायरल दावे का सच

Jul 23, 2025 - 22:30
 0
सभी टीमों ने जारी कर दी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट, कप्तान ने छोड़ा काव्या मारन की सनराइजर्स का साथ

दुनिया की सबसे चर्चित फ्रैंचाइजी लीगों में से एक बन चुकी SA20 की रिटेन लिस्ट सामने आ गई है. SA20 लीग की शुरुआत साल 2023 में हुई थी, एडन मार्करम ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को पहले 2 सीजन का चैंपियन बनाया था लेकिन इस बार सनराइजर्स की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है. कैगिसो रबाडा, फाफ डु प्लेसिस और जोस बटलर जैसे कई नामी खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिटेन किया है. तो आइए डालते हैं SA20 में रिटेन हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट पर एक नजर.

SA20 लीग में अब तक तीन सीजन खेले जा चुके हैं, जिनमें 2 बार सनराइजर्स ईस्टर्नकेप ने ट्रॉफी जीती है और एक बार MI केपटाउन ने खिताब जीता है. काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक SA20 के तीनों फाइनल खेले हैं. बता दें कि चौथे सीजन का ऑक्शन 9 सितंबर को होना है. उससे पहले यहां देखिए चौथे सीजन के लिए रिटेन हुए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट.

ऐसे थे रिटेंशन रूल

प्रत्येक टीम को उच्चतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन प्री-साइन प्लेयर्स की अनुमति थी. इनमें 3 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी और 3 विदेशी खिलाड़ियों का होना अनिवार्य था. खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई थी. सभी टीमों ने स्ट्रेटजी के तहत वाइल्ड-कार्ड स्लॉट्स को भी भर लिया है. अब 84 स्लॉट खाली हैं, जिनपर बोली लगाने के लिए टीमों का कुल पर्स करीब 63.9 करोड़ रुपये का है.

सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

MI केपटाउन: रायन रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन, कैगिसो रबाडा (वाइल्डकार्ड)

सनराइजर्स ईस्टर्न केप: ट्रिस्टन स्टब्स, अल्लाह गजनफर, एडम मिल्ने, जॉनी बेयरस्टो, मार्को जानसन (वाइल्डकार्ड)

जोबर्ग सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, जेम्स विंस, अकील हुसैन, रिचर्ड ग्लीसन, डोनोवन फरेरा (वाइल्डकार्ड)

पार्ल रॉयल्स: लुआन ड्री प्रिटोरियस, डेविड मिलर, ब्योर्न फोर्टुइन, मुजीब उर रहमान, सिकंदर रजा, रुबिन हरमन (वाइल्डकार्ड)

प्रिटोरिया कैपिटल्स: विल जैक्स, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल (वाइल्डकार्ड)

डरबन सुपर जायंट्स: सुनील नरेन, नूर अहमद, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन (वाइल्डकार्ड)

यह भी पढ़ें:

Fact Check: युवराज सिंह के इवेंट में सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल को लगाया गले? फोटो ने मचाया तहलका; जानें वायरल दावे का सच

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow