सचिन तेंदुलकर ने क्यों सुरेश रैना को कहा- 'ये मेरा बेटा अर्जुन है...', जानिए दिलचस्प किस्सा

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हमेशा अपने विनम्र और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वो भारतीय टीम का हिस्सा बनें थे तो कैसे सचिन ने उन्हें अपना बेटा बना लिया था, और यह वाकया 30,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ था. सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना दोनों ही 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे चुके हैं.  30 हजार फीट की ऊंचाई का किस्सा टीम इंडिया के 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता सदस्य सुरेश रैना ने ‘चीकी सिंगल्स’ शो में बातचीत के दौरान एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वह लगभग 18 साल के थे और भारतीय टीम के साथ एक टेस्ट मैच खेलने जा रहे थे, तो उन्हें बिजनेस क्लास में सचिन तेंदुलकर के बगल में बैठाया गया था. थोड़ी देर बाद एक एयर होस्टेस आई और सचिन से पूछा, “गुड मॉर्निंग, सचिन सर! आप कैसे हैं?” और उन्होंने मुझे पाजी के साथ बैठा देखकर उनका बेटा समझ लिया था. उस एयर होस्टेस ने मुझसे कहा, “हाय अर्जुन! आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?” सचिन का चुलबुला अंदाज एयर होस्टेस की बात पर सचिन ने तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “हां, ये बिल्कुल पढ़ाई नहीं करता है, मै क्या करूँ? मैंने अंजलि (पत्नी) को भी इसके बारे में बता दिया है.” रैना ने बताया कि सचिन का यह चुलबुला अंदाज देखकर एयर होस्टेस थोड़ी देर के लिए भ्रमित रह गई थी. सचिन ने बाद में बताया सच थोड़ी देर बाद सचिन ने एयर होस्टेस को समझाया कि रैना उनका बेटा नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का खिलाड़ी है. इसके बाद एयर होस्टेस ने इस गलती के लिए रैना से माफी भी मांगी थी. सुरेश रैना ने बताया कि सचिन हमेशा ऐसे मजाक करने में माहिर थे और नए खिलाड़ियों को हंसाने का मौका कभी नहीं चूकते थे.

Aug 14, 2025 - 13:30
 0
सचिन तेंदुलकर ने क्यों सुरेश रैना को कहा- 'ये मेरा बेटा अर्जुन है...', जानिए दिलचस्प किस्सा

भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हमेशा अपने विनम्र और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वो भारतीय टीम का हिस्सा बनें थे तो कैसे सचिन ने उन्हें अपना बेटा बना लिया था, और यह वाकया 30,000 फीट की ऊंचाई पर हुआ था. सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना दोनों ही 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे चुके हैं. 

30 हजार फीट की ऊंचाई का किस्सा

टीम इंडिया के 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता सदस्य सुरेश रैना ने ‘चीकी सिंगल्स’ शो में बातचीत के दौरान एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि जब वह लगभग 18 साल के थे और भारतीय टीम के साथ एक टेस्ट मैच खेलने जा रहे थे, तो उन्हें बिजनेस क्लास में सचिन तेंदुलकर के बगल में बैठाया गया था. थोड़ी देर बाद एक एयर होस्टेस आई और सचिन से पूछा, “गुड मॉर्निंग, सचिन सर! आप कैसे हैं?” और उन्होंने मुझे पाजी के साथ बैठा देखकर उनका बेटा समझ लिया था. उस एयर होस्टेस ने मुझसे कहा, “हाय अर्जुन! आप कैसे हैं? आपकी मां कैसी हैं?”

सचिन का चुलबुला अंदाज

एयर होस्टेस की बात पर सचिन ने तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “हां, ये बिल्कुल पढ़ाई नहीं करता है, मै क्या करूँ? मैंने अंजलि (पत्नी) को भी इसके बारे में बता दिया है.” रैना ने बताया कि सचिन का यह चुलबुला अंदाज देखकर एयर होस्टेस थोड़ी देर के लिए भ्रमित रह गई थी.

सचिन ने बाद में बताया सच

थोड़ी देर बाद सचिन ने एयर होस्टेस को समझाया कि रैना उनका बेटा नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम का खिलाड़ी है. इसके बाद एयर होस्टेस ने इस गलती के लिए रैना से माफी भी मांगी थी. सुरेश रैना ने बताया कि सचिन हमेशा ऐसे मजाक करने में माहिर थे और नए खिलाड़ियों को हंसाने का मौका कभी नहीं चूकते थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow