शेयर बाजार में उछाल, 300 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24400 के पार, रुपये ने फिर दिखाया दम
Stock Market Today: भारत पाकिस्तान तनाव और अमेरिकी टैरिफ के बीच ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच सोमवार को भारतीय शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर चढ़ गया है जबकि निफ्टी 50 भी 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सोसुबह करीब साढ़े नौ बजे 80,661.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 50 भी 24,419.50 के स्तर पर है. इससे पहले, शुक्रवार को निफ्टी ऑल टाइम हाई 26,277.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यानी, पिछले सत्र की तुलना में निफ्टी अब 1930.65 अंक दूर है. जबकि, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपये और डॉलर के मुकाबले और मजबूती के साथ 84.45 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को 84.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. शेयर बाजार में उछाल इससे पहले, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह करीब 7 बजे 100 अंक उछलकर 23,513.5 के स्तर पर आ गया था. वैश्विक बाजारों की बात करें तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. S&P 500 करीब 1.47 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 5,686.67 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि डाउ जोन्स 1.39 प्रतिशत उछलकर 41,317.43 के स्तर पर आ गया था. इसी तरह नैस्डे कंपोजिट 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,977.73 के स्तर पर बंद हुआ था. एक दिन पहले रविवार को अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में गिरावट दिखी. S&P 500 से जुड़े फ्यूचर्स करीब 0.50 प्रतिशत नीचे चला गया जबकि डाउ जोन्स फ्यूचर्स में भी 0.50 प्रतिशत की गिरावट दिखी. नैस्डेक 100 फ्यूचर्स 0.50 प्रतिशत फिसलकर नीचे चला गया. इनके जारी होंगे तिमाही नतीजे निफ्टी बैंक आज फोकस में है क्योंकि एसबीआई और कोटक महिन्द्र बैंक के तिमाही नतीजे आने के बाद उसके रुझान दिखेंगे. इन्वेस्टर्स आज जिन कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणामों पर नजर रखेंगे उनमें शामिल हैं- इंडियन होटल्स और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के साथ ही वायदा बाजार से Coforge, CAMS. साथ ही कैश मार्केट से DCM Shriram, J&K Bank, Hind Rectifiers, Bombay Deying & Manufacturing, Kalyan Steels, etc. ये भी पढ़ें: दम तोड़ रही हॉलीवुड मूवीज, अब राष्ट्रपति ट्रंप ने सिनेमा पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का किया एलान

Stock Market Today: भारत पाकिस्तान तनाव और अमेरिकी टैरिफ के बीच ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बीच सोमवार को भारतीय शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स करीब 300 अंक ऊपर चढ़ गया है जबकि निफ्टी 50 भी 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सोसुबह करीब साढ़े नौ बजे 80,661.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 50 भी 24,419.50 के स्तर पर है. इससे पहले, शुक्रवार को निफ्टी ऑल टाइम हाई 26,277.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यानी, पिछले सत्र की तुलना में निफ्टी अब 1930.65 अंक दूर है.
जबकि, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रुपये और डॉलर के मुकाबले और मजबूती के साथ 84.45 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को 84.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में उछाल
इससे पहले, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह करीब 7 बजे 100 अंक उछलकर 23,513.5 के स्तर पर आ गया था. वैश्विक बाजारों की बात करें तो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. S&P 500 करीब 1.47 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 5,686.67 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि डाउ जोन्स 1.39 प्रतिशत उछलकर 41,317.43 के स्तर पर आ गया था. इसी तरह नैस्डे कंपोजिट 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,977.73 के स्तर पर बंद हुआ था.
एक दिन पहले रविवार को अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में गिरावट दिखी. S&P 500 से जुड़े फ्यूचर्स करीब 0.50 प्रतिशत नीचे चला गया जबकि डाउ जोन्स फ्यूचर्स में भी 0.50 प्रतिशत की गिरावट दिखी. नैस्डेक 100 फ्यूचर्स 0.50 प्रतिशत फिसलकर नीचे चला गया.
इनके जारी होंगे तिमाही नतीजे
निफ्टी बैंक आज फोकस में है क्योंकि एसबीआई और कोटक महिन्द्र बैंक के तिमाही नतीजे आने के बाद उसके रुझान दिखेंगे. इन्वेस्टर्स आज जिन कंपनियों के चौथी तिमाही के परिणामों पर नजर रखेंगे उनमें शामिल हैं- इंडियन होटल्स और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के साथ ही वायदा बाजार से Coforge, CAMS. साथ ही कैश मार्केट से DCM Shriram, J&K Bank, Hind Rectifiers, Bombay Deying & Manufacturing, Kalyan Steels, etc.
What's Your Reaction?






