शेयर बाजार की गिरावट के बावजूद IPO में Mutual Funds का जबरदस्त निवेश | Market Update | Paisa Live
शेयर मार्केट की गिरावट के बावजूद IPO लिस्टिंग का दौर जारी है। म्युचुअल फंड हाउसेस ने जून क्वार्टर में नए लिस्ट हुए स्मॉल कैप IPOs में 5,294 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। प्रमुख निवेश Ather Energy (1,351 करोड़), HDB Financial Services (1,331 करोड़), Schloss Bangalore (679 करोड़), Aegis Vopak Terminals (495 करोड़) और Belrise Industries (398 करोड़) में हुआ। हालांकि, केवल 41% स्कीम अपने कैटेगरी बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दे पा रही हैं, जिससे फंड मैनेजर्स को सतर्क निवेश करना जरूरी हो गया है।

शेयर मार्केट की गिरावट के बावजूद IPO लिस्टिंग का दौर जारी है। म्युचुअल फंड हाउसेस ने जून क्वार्टर में नए लिस्ट हुए स्मॉल कैप IPOs में 5,294 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। प्रमुख निवेश Ather Energy (1,351 करोड़), HDB Financial Services (1,331 करोड़), Schloss Bangalore (679 करोड़), Aegis Vopak Terminals (495 करोड़) और Belrise Industries (398 करोड़) में हुआ। हालांकि, केवल 41% स्कीम अपने कैटेगरी बेंचमार्क से बेहतर रिटर्न दे पा रही हैं, जिससे फंड मैनेजर्स को सतर्क निवेश करना जरूरी हो गया है।
What's Your Reaction?






