शमी-चहल से धवन-हार्दिक तक, जानें तलाक के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने वाइफ को दी कितनी रकम
Shami, Chahal To Dhawan And Pandya: भारत के क्रिकेट खिलाड़ी जहां प्रोफेशनल लाइफ में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं. वहीं इन खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है. भारतीय खिलाड़ियों में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है. वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के लिए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है. शिखर धवन का तलाक शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी 30 अक्टूबर, 2012 में हुई थी. इस कपल के 26 दिसंबर, 2014 को एक बेटा हुआ, जिसका नाम इन्होंने जोरावर रखा. शादी के 11 साल बाद धवन और आयशा ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. शिखर का वकील ये खुलासा कर चुका है कि शादी के बाद आठ साल तक 13 करोड़ दिए. वहीं इन 11 सालों में वे दोनों एक साल भी साथ नहीं रहे थे. पांड्या का रिश्ता भी टूटा हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक की शादी मई 2020 में हुई थी. ये दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे. पांड्या-नताशा के जुलाई 2020 में एक बेटा हुआ. शादी के चार साल बाद ही जुलाई 2024 में इन दोनों का तलाक हो गया. जिस तरह पांड्या और नताशा की शादी ने सुर्खियां बटोरी थीं, ठीक उसी तरह इनका तलाक भी काफी चर्चा में रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक के बाद नताशा ने हार्दिक की टोटल नेटवर्थ का 70 फीसदी हिस्सा एलिमनी के तौर पर मांगा था. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई. चहल ने दिए करोड़ों रुपये युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर, 2020 को गुड़गांव में हुई थी. शादी के साढ़े चार साल बाद 20 मार्च, 2025 को मुंबई की फैमिली कोर्ट में इनका तलाक हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल को धनश्री को गुजारा भत्ते के लिए 4.75 करोड़ रुपये देने हैं. मोहम्मद शमी के लिए भी आया फरमान मोहम्मद शमी और हसीन जहां का मामला अभी कोर्ट में है, लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को हर महीने एक तय अमाउंट अपनी पत्नी और बेटी को गुजारे भत्ते के लिए देने का आदेश दिया है. शमी को आदेश दिया गया है कि उन्हें हसीन जहां को हर महीने 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा के लिए 2.5 लाख रुपये देने होंगे. शमी और हसीन जहां का ये मामला सात साल से कोर्ट में है, ऐसे में शमी को पिछले सात सालों के लिए ये रकम अदा करनी होगी. इस तरह सात सालों के 3 करोड़ 36 लाख रुपये अपनी पत्नी और बेटी के लिए देने होंगे. यह भी पढ़ें भारत ने इंग्लैंड में कब जीती थी टेस्ट सीरीज? किसकी कप्तानी में रचा था इतिहास? क्या शुभमन गिल कर पाएंगे कमाल

Shami, Chahal To Dhawan And Pandya: भारत के क्रिकेट खिलाड़ी जहां प्रोफेशनल लाइफ में काफी कुछ हासिल कर चुके हैं. वहीं इन खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती है. भारतीय खिलाड़ियों में शिखर धवन, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है. वहीं भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के लिए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है.
शिखर धवन का तलाक
शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की शादी 30 अक्टूबर, 2012 में हुई थी. इस कपल के 26 दिसंबर, 2014 को एक बेटा हुआ, जिसका नाम इन्होंने जोरावर रखा. शादी के 11 साल बाद धवन और आयशा ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. शिखर का वकील ये खुलासा कर चुका है कि शादी के बाद आठ साल तक 13 करोड़ दिए. वहीं इन 11 सालों में वे दोनों एक साल भी साथ नहीं रहे थे.
पांड्या का रिश्ता भी टूटा
हार्दिक पांड्या और नताशा स्तांकोविक की शादी मई 2020 में हुई थी. ये दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे. पांड्या-नताशा के जुलाई 2020 में एक बेटा हुआ. शादी के चार साल बाद ही जुलाई 2024 में इन दोनों का तलाक हो गया. जिस तरह पांड्या और नताशा की शादी ने सुर्खियां बटोरी थीं, ठीक उसी तरह इनका तलाक भी काफी चर्चा में रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक के बाद नताशा ने हार्दिक की टोटल नेटवर्थ का 70 फीसदी हिस्सा एलिमनी के तौर पर मांगा था. हालांकि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई.
चहल ने दिए करोड़ों रुपये
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर, 2020 को गुड़गांव में हुई थी. शादी के साढ़े चार साल बाद 20 मार्च, 2025 को मुंबई की फैमिली कोर्ट में इनका तलाक हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल को धनश्री को गुजारा भत्ते के लिए 4.75 करोड़ रुपये देने हैं.
मोहम्मद शमी के लिए भी आया फरमान
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का मामला अभी कोर्ट में है, लेकिन कोलकाता हाईकोर्ट ने शमी को हर महीने एक तय अमाउंट अपनी पत्नी और बेटी को गुजारे भत्ते के लिए देने का आदेश दिया है. शमी को आदेश दिया गया है कि उन्हें हसीन जहां को हर महीने 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा के लिए 2.5 लाख रुपये देने होंगे. शमी और हसीन जहां का ये मामला सात साल से कोर्ट में है, ऐसे में शमी को पिछले सात सालों के लिए ये रकम अदा करनी होगी. इस तरह सात सालों के 3 करोड़ 36 लाख रुपये अपनी पत्नी और बेटी के लिए देने होंगे.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






