वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट छोड़कर अपनाया दूसरा खेल? PKL12 में बिखेरा जलवा; वीडियो वायरल
Vaibhav Suryavanshi in PKL12: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खूब चला. इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने 35 गेंदों में शतक जड़कर छक्के-चौकों का तूफान ला दिया था. आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर (IND vs ENG) भी अंडर-19 टीम के लिए वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ये खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान के बाद कबड्डी खेलेन के लिए उतर गया है. दरअसल, प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में (PKL12) वैभव सूर्यवंशी को स्पेशल इनवाइट मिला और इस सीजन में ग्रैंड ओपनिंग में वैभव को बुलाया गया. वैभव अभी केवल 14 साल के हैं और वे युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं. वैभव ने कबड्डी में भी लगाए छक्के वैभव सूर्यवंशी प्रो कबड्डी लीग की ग्रैंड ओपनिंग पर प्लेयर्स के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. वैभव को जब कबड्डी प्लेयर्स ने गेंद डाली, तब उन्होंने एक के बाद सभी बॉल को हवा में उड़ाया और सीटिंग एरिया में पहुंचा दिया. वहीं जब वैभव ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली तो वे अपनी रेड पूरी नहीं कर पाए और वापस अपने क्षेत्र में लौटने से पहले ही पकड़े गए. वैभव की बल्लेबाजी और कबड्डी रेड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. When cricket's next-gen met the Warriorz ????Vaibhav Suryavanshi played cricket & witnessed the Pangebaazi up close ahead of the #PKL12 Grand Opening ????#ProKabaddi #GhusKarMaarenge @rajasthanroyals pic.twitter.com/gTtQT0K1qs — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2025 PKL12 की ग्रैंड ओपनिंग में पहुंचे कई दिग्गज प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की शुरुआत आज शुक्रवार, 29 अगस्त से हुई है. नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day) के मौके पर इस लीग की ग्रैंड ओपनिंग हुई. PKL12 की ओपनिंग सेरेमनी में खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इनके साथ ही वो खिलाड़ी भी शामिल हुए, जो आगे चलकर भारत का भविष्य बनेंगे. हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी धनराज पिल्ले और मशहूर बैडमिंटन प्लेयर पुलेला गोपीचंद भी इस सेरेमनी का हिस्सा बने हैं. Legends arrive in style ????Dhanraj Pillay and Pullela Gopichand have arrived to witness #PKL12 action! #PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge pic.twitter.com/OR9C5D3Lj4 — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2025 यह भी पढ़ें Most matches in T20Is: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी, भारत के रोहित शर्मा टॉप पर, देखे टॉप 5 की पूरी लिस्ट

Vaibhav Suryavanshi in PKL12: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खूब चला. इस खिलाड़ी ने 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने 35 गेंदों में शतक जड़कर छक्के-चौकों का तूफान ला दिया था. आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर (IND vs ENG) भी अंडर-19 टीम के लिए वैभव ने शानदार प्रदर्शन किया. अब ये खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान के बाद कबड्डी खेलेन के लिए उतर गया है. दरअसल, प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में (PKL12) वैभव सूर्यवंशी को स्पेशल इनवाइट मिला और इस सीजन में ग्रैंड ओपनिंग में वैभव को बुलाया गया. वैभव अभी केवल 14 साल के हैं और वे युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं.
वैभव ने कबड्डी में भी लगाए छक्के
वैभव सूर्यवंशी प्रो कबड्डी लीग की ग्रैंड ओपनिंग पर प्लेयर्स के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए. वैभव को जब कबड्डी प्लेयर्स ने गेंद डाली, तब उन्होंने एक के बाद सभी बॉल को हवा में उड़ाया और सीटिंग एरिया में पहुंचा दिया. वहीं जब वैभव ने खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली तो वे अपनी रेड पूरी नहीं कर पाए और वापस अपने क्षेत्र में लौटने से पहले ही पकड़े गए. वैभव की बल्लेबाजी और कबड्डी रेड का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
When cricket's next-gen met the Warriorz ????
Vaibhav Suryavanshi played cricket & witnessed the Pangebaazi up close ahead of the #PKL12 Grand Opening ????#ProKabaddi #GhusKarMaarenge @rajasthanroyals pic.twitter.com/gTtQT0K1qs — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2025
PKL12 की ग्रैंड ओपनिंग में पहुंचे कई दिग्गज
प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की शुरुआत आज शुक्रवार, 29 अगस्त से हुई है. नेशनल स्पोर्ट्स डे (National Sports Day) के मौके पर इस लीग की ग्रैंड ओपनिंग हुई. PKL12 की ओपनिंग सेरेमनी में खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. इनके साथ ही वो खिलाड़ी भी शामिल हुए, जो आगे चलकर भारत का भविष्य बनेंगे. हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी धनराज पिल्ले और मशहूर बैडमिंटन प्लेयर पुलेला गोपीचंद भी इस सेरेमनी का हिस्सा बने हैं.
Legends arrive in style ????
Dhanraj Pillay and Pullela Gopichand have arrived to witness #PKL12 action! #PKL12 #ProKabaddi #GhusKarMaarenge pic.twitter.com/OR9C5D3Lj4 — ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2025
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






