वेट लॉस की ये दवाई कर देगी सबकी छु्ट्टी, क्लीनिकल ट्रायल में मिले कमाल के रिजल्ट्स

आजकल वजन बढ़ना और डायबिटीज की समस्या आम हो गई है. ऐसे में हर कोई ढूंढ रहा है एक असरदार और सुरक्षित तरीका. Ecnoglutide एक नया ड्रग है, जो वजन कम करने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है. ये Ozempic और Wegovy जैसी दवाओं की तरह काम करता है, लेकिन इसके नतीजे अभी तक के सभी ड्रग्स से बेहतर दिख रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि यह कैसे आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और अभी तक के रिसर्च में क्या निकल कर सामने आया है. क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे चीन में हुए Phase 3 ट्रायल में 18 से 75 साल के 621 डायबिटीज मरीजों पर टेस्ट किया गया. सभी मरीज साथ में Metformin ले रहे थे. ट्रायल में दिखा कि Ecnoglutide लेने वालों ने दुलाग्लूटाइड (Dulaglutide) वाले लोगों की तुलना में लगभग दो गुना ज्यादा वजन घटाया. खासियत Ecnoglutide की सबसे बड़ी बात यह है कि ये CAMP पाथवे को ही टारगेट करता है. यह बॉडी के वजन और मेटाबॉलिज़्म को सही तरीके से कंट्रोल करता है. बाकी GLP-1 ड्रग्स कई रास्तों को प्रभावित करते हैं, जिससे साइड इफेक्ट्स ज्यादा हो सकते हैं. लेकिन Ecnoglutide में ये नहीं है, इसलिए असर बेहतर और साइड इफेक्ट्स कम होते हैं. सिर्फ वजन ही नहीं, हेल्थ भी बेहतर Ecnoglutide लेने से Waist और Hip साइज कम हुआ, ट्राइग्लिसराइड्स भी घटे, जो हार्ट और बॉडी हेल्थ के लिए बहुत जरूरी हैं. इसका मतलब है कि ये सिर्फ वजन घटाने वाला ड्रग नहीं, बल्कि पूरे मेटाबॉलिक सिस्टम को फायदा पहुंचाने वाला ड्रग है. इस तरह यह बाकी ड्रॉग्स से बेहतर प्रभावी साबित हो रही है.  साइड इफेक्ट्स और सेफ्टी इस ड्रग को मरीजों ने अच्छी तरह टॉलरट किया. कुछ लोगों को मिचली और दस्त जैसे हल्के साइड इफेक्ट्स हुए, लेकिन समय के साथ ये कम हो गए. रिसर्चर्स ने बताया कि कम डोज में भी ये दुलाग्लूटाइड से ज्यादा असरदार है. इससे इसके फायदे का पता चल सका.  रिसर्चर्स का कहना “Ecnoglutide लेने वालों में वजन, Waist, Hip और ट्राइग्लिसराइड्स में ज्यादा कमी हुई. ये ड्रग टाइप 2 डायबिटीज और वजन कम करने का नई और असरदार ऑप्शन हो सकता है.”  भविष्य में क्या उम्मीद है अगर आगे के ट्रायल्स भी सफल रहे, तो Ecnoglutide वजन घटाने और डायबिटीज कंट्रोल के लिए गेम-चेंजर बन सकता है. यह न सिर्फ वजन कम करता है बल्कि हार्ट और बॉडी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. हालांकि, बाजार में आने के बाद पता चलेगा कि यह कितना फायदेमंद होगा.  इसे भी पढ़ें- यूथ में तेजी से फैल रहा ये वाला कैंसर, आज ही जान लें इसके लक्षण, खतरा और बचने का तरीका Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Aug 28, 2025 - 15:30
 0
वेट लॉस की ये दवाई कर देगी सबकी छु्ट्टी, क्लीनिकल ट्रायल में मिले कमाल के रिजल्ट्स

आजकल वजन बढ़ना और डायबिटीज की समस्या आम हो गई है. ऐसे में हर कोई ढूंढ रहा है एक असरदार और सुरक्षित तरीका. Ecnoglutide एक नया ड्रग है, जो वजन कम करने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है. ये Ozempic और Wegovy जैसी दवाओं की तरह काम करता है, लेकिन इसके नतीजे अभी तक के सभी ड्रग्स से बेहतर दिख रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि यह कैसे आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और अभी तक के रिसर्च में क्या निकल कर सामने आया है.

क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे

चीन में हुए Phase 3 ट्रायल में 18 से 75 साल के 621 डायबिटीज मरीजों पर टेस्ट किया गया. सभी मरीज साथ में Metformin ले रहे थे. ट्रायल में दिखा कि Ecnoglutide लेने वालों ने दुलाग्लूटाइड (Dulaglutide) वाले लोगों की तुलना में लगभग दो गुना ज्यादा वजन घटाया.

खासियत

Ecnoglutide की सबसे बड़ी बात यह है कि ये CAMP पाथवे को ही टारगेट करता है. यह बॉडी के वजन और मेटाबॉलिज़्म को सही तरीके से कंट्रोल करता है. बाकी GLP-1 ड्रग्स कई रास्तों को प्रभावित करते हैं, जिससे साइड इफेक्ट्स ज्यादा हो सकते हैं. लेकिन Ecnoglutide में ये नहीं है, इसलिए असर बेहतर और साइड इफेक्ट्स कम होते हैं.

सिर्फ वजन ही नहीं, हेल्थ भी बेहतर

Ecnoglutide लेने से Waist और Hip साइज कम हुआ, ट्राइग्लिसराइड्स भी घटे, जो हार्ट और बॉडी हेल्थ के लिए बहुत जरूरी हैं. इसका मतलब है कि ये सिर्फ वजन घटाने वाला ड्रग नहीं, बल्कि पूरे मेटाबॉलिक सिस्टम को फायदा पहुंचाने वाला ड्रग है. इस तरह यह बाकी ड्रॉग्स से बेहतर प्रभावी साबित हो रही है. 

साइड इफेक्ट्स और सेफ्टी

इस ड्रग को मरीजों ने अच्छी तरह टॉलरट किया. कुछ लोगों को मिचली और दस्त जैसे हल्के साइड इफेक्ट्स हुए, लेकिन समय के साथ ये कम हो गए. रिसर्चर्स ने बताया कि कम डोज में भी ये दुलाग्लूटाइड से ज्यादा असरदार है. इससे इसके फायदे का पता चल सका. 

रिसर्चर्स का कहना

“Ecnoglutide लेने वालों में वजन, Waist, Hip और ट्राइग्लिसराइड्स में ज्यादा कमी हुई. ये ड्रग टाइप 2 डायबिटीज और वजन कम करने का नई और असरदार ऑप्शन हो सकता है.” 

भविष्य में क्या उम्मीद है

अगर आगे के ट्रायल्स भी सफल रहे, तो Ecnoglutide वजन घटाने और डायबिटीज कंट्रोल के लिए गेम-चेंजर बन सकता है. यह न सिर्फ वजन कम करता है बल्कि हार्ट और बॉडी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. हालांकि, बाजार में आने के बाद पता चलेगा कि यह कितना फायदेमंद होगा. 

इसे भी पढ़ें- यूथ में तेजी से फैल रहा ये वाला कैंसर, आज ही जान लें इसके लक्षण, खतरा और बचने का तरीका

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow