विराट कोहली बने वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज, रोहित शर्मा से छीनी बादशाहत; ICC की तारा रैंकिंग कर देगी हैरान
विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी ने आज अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. रोहित शर्मा खिससकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है, वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली बने नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 8 चौके लगाए थे, हालांकि वह अपने शतक से चूक गए थे लेकिन शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था. अब दो दिन बाद उन्हें उस पारी का एक और बड़ा गिफ्ट मिला, वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतकों के बाद वह दूसरे स्थान पर पहुंचे थे. ???????????????????????? ???????????? ????Congratulations to Virat Kohli - the Number One Batter in ICC Men's ODI Rankings ????????#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/yTWjSQlNb7 — BCCI (@BCCI) January 14, 2026 रोहित शर्मा को 2 स्थान लुढ़के रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 26 रन बनाए थे, जिस कारण उन्हें रैंकिंग में भी नुकसान हुआ. वह काफी समय से नंबर-1 पर बने थे, आज जारी रैंकिंग में वह 2 स्थान नीचे लुढ़ककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी फ्लॉप रहे, वह सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने पहले वनडे में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 784 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए. जबकि पहले नंबर पर पहुंचे विराट कोहली उनसे सिर्फ 1 पॉइंट ही आगे हैं. आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग (टॉप-10) 785 - विराट कोहली (भारत) 784 - डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) 775 - रोहित शर्मा (भारत) 764 - इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) 725 - शुभमन गिल (भारत) 722 - बाबर आजम (पाकिस्तान) 708 - हैरी ट्रेक्टर (आयरलैंड) 701 - शाई होप (वेस्टइंडीज) 690 - चरिथ असलंका (श्रीलंका) 682 - श्रेयस अय्यर (भारत)
विराट कोहली एक बार फिर वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. आईसीसी ने आज अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. रोहित शर्मा खिससकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल को भी 1 स्थान का फायदा हुआ है, वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
विराट कोहली बने नंबर-1 ओडीआई बल्लेबाज
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 8 चौके लगाए थे, हालांकि वह अपने शतक से चूक गए थे लेकिन शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था. अब दो दिन बाद उन्हें उस पारी का एक और बड़ा गिफ्ट मिला, वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 शतकों के बाद वह दूसरे स्थान पर पहुंचे थे.
???????????????????????? ???????????? ????
Congratulations to Virat Kohli - the Number One Batter in ICC Men's ODI Rankings ????????#TeamIndia | @imVkohli pic.twitter.com/yTWjSQlNb7 — BCCI (@BCCI) January 14, 2026
रोहित शर्मा को 2 स्थान लुढ़के
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 26 रन बनाए थे, जिस कारण उन्हें रैंकिंग में भी नुकसान हुआ. वह काफी समय से नंबर-1 पर बने थे, आज जारी रैंकिंग में वह 2 स्थान नीचे लुढ़ककर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी फ्लॉप रहे, वह सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने पहले वनडे में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 784 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए. जबकि पहले नंबर पर पहुंचे विराट कोहली उनसे सिर्फ 1 पॉइंट ही आगे हैं.
आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग (टॉप-10)
- 785 - विराट कोहली (भारत)
- 784 - डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)
- 775 - रोहित शर्मा (भारत)
- 764 - इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)
- 725 - शुभमन गिल (भारत)
- 722 - बाबर आजम (पाकिस्तान)
- 708 - हैरी ट्रेक्टर (आयरलैंड)
- 701 - शाई होप (वेस्टइंडीज)
- 690 - चरिथ असलंका (श्रीलंका)
- 682 - श्रेयस अय्यर (भारत)
What's Your Reaction?