विराट की टेस्ट रिटायरमेंट पर सौरव गांगुली का बहुत बड़ा बयान, 'दादा' ने जो कहा आपको हैरान कर देगा

Sourav Ganguly On Virat Kohli's Sudden Retirement: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था. इसके बाद पिछले महीने उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. अब कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि रिटायरमेंट तब ही होना चाहिए जब लोग पूछे क्यों? न कि क्यों नहीं? उन्हें महसूस हुआ कि ये जानें का समय है- गांगुली पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने कोहली के अचानक टेस्ट से रिटायर होने पर कहा, “रिटायरमेंट तब ही होना चाहिए जब लोग पूछे क्यों? न कि क्यों नहीं? खिलाड़ी के रूप में आपको हमेशा अपनी जगह पता होती है. उन्हें पता था कि पिछले 5 साल उनके लिए बढ़िया नहीं गुजरे हैं लेकिन उनके जैसे चैंपियंस फिर से खुद के लिए रास्ता खोज लेते हैं. अगर विराट इंग्लैंड टूर पर होते, मुझे भरोसा है कि वो ढेर सारे रन बनाते. लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि ये जाने का समय है.” कोहली का शानदार टेस्ट करियर  कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है. कोहली ने बल्ले के साथ-साथ कप्तान के तौर पर भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अपना काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 31 अर्धशतक और 30 शतक जड़े हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. वहीं कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इस दौरान कोहली की कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं. कोहली की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018-19 में इतिहास रचा था. कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे. यह भी पढ़ें-  Sourav Ganguly: रिटायरमेंट के 17 साल बाद सौरव गांगुली ने खोला बड़ा राज, बोले- मेरे साथ ऐसा ना होता तो...

Jun 23, 2025 - 21:30
 0
विराट की टेस्ट रिटायरमेंट पर सौरव गांगुली का बहुत बड़ा बयान, 'दादा' ने जो कहा आपको हैरान कर देगा

Sourav Ganguly On Virat Kohli's Sudden Retirement: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कहा था. इसके बाद पिछले महीने उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. अब कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा है कि रिटायरमेंट तब ही होना चाहिए जब लोग पूछे क्यों? न कि क्यों नहीं?

उन्हें महसूस हुआ कि ये जानें का समय है- गांगुली

पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने कोहली के अचानक टेस्ट से रिटायर होने पर कहा, “रिटायरमेंट तब ही होना चाहिए जब लोग पूछे क्यों? न कि क्यों नहीं? खिलाड़ी के रूप में आपको हमेशा अपनी जगह पता होती है. उन्हें पता था कि पिछले 5 साल उनके लिए बढ़िया नहीं गुजरे हैं लेकिन उनके जैसे चैंपियंस फिर से खुद के लिए रास्ता खोज लेते हैं. अगर विराट इंग्लैंड टूर पर होते, मुझे भरोसा है कि वो ढेर सारे रन बनाते. लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि ये जाने का समय है.”

कोहली का शानदार टेस्ट करियर 

कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है. कोहली ने बल्ले के साथ-साथ कप्तान के तौर पर भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अपना काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 31 अर्धशतक और 30 शतक जड़े हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

वहीं कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है. इस दौरान कोहली की कप्तानी में भारत ने 40 टेस्ट मैच जीते हैं. वहीं टीम इंडिया को 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं. कोहली की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2018-19 में इतिहास रचा था. कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे.

यह भी पढ़ें-  Sourav Ganguly: रिटायरमेंट के 17 साल बाद सौरव गांगुली ने खोला बड़ा राज, बोले- मेरे साथ ऐसा ना होता तो...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow