विराट का 'डैशिंग' लुक, अनुष्का लग रहीं ब्यूटीफुल, इस अंदाज में विम्बलडन का लुत्फ उठाते दिखे दोनों; तस्वीर वायरल
Virat Kohli Anushka Sharma at Wimbledon 2025: इन दिनों दुनिया पर विम्बलडन का खुमार छाया हुआ है. अब तक इस ऐतिहासिक टेनिस टूर्नामेंट को देखने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra News), डेविड बैकहम और जॉन सीना जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां देखने पहुंच चुके हैं. अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. विराट और अनुष्का को विम्बलडन में एक राउंड ऑफ 16 मैच का आनंद लेते देखा गया, जिसमें नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का मैच हुआ. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की विम्बलडन का आनंद लेने की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है. वहीं विराट ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की है, जिसमें उन्होंने नोवाक जोकोविच की वह तस्वीर साझा की है, जिसमें वो सर्विस करते दिख रहे हैं. बता दें कि इस मैच को देखने जो रूट, जेम्स एंडरसन और महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी देखने पहुंचे थे. विम्बलडन 2025 में राउंड ऑफ 16 के मैच में सर्बियाई दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर से हुआ. दुनिया के 6 नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इस राउंड ऑफ 16 मुकाबले में 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. इसी के साथ जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. अब क्वार्टरफाइनल मैच में जोकोविच की भिड़ंत इटली के फ्लैबियो कोबोली से होगी. Virat Kohli at Wimbledon ???? pic.twitter.com/IGE0DkupDE — Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 7, 2025 विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो पहले ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब सिर्फ ODI फॉर्मेट ही बाकी रह गया है, जिसमें विराट कोहली खेलते हुए दिखेंगे. कोहली ने एजबेस्टन ग्राउंड पर भारत की 58 साल में पहली जीत की तारीफ की थी. उन्होंने शुभमन गिल की बैटिंग और उनकी कप्तानी की भी सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की शानदार बॉलिंग की तारीफ भी की, जिन्होंने एजबेस्टन ग्राउंड पर मिलकर मैच में इंग्लैंड के 17 विकेट चटका डाले थे. VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT WIMBLEDON ????[AFP] pic.twitter.com/G1vnHMjdz0 — Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025 यह भी पढ़ें: 113 गेंद पहले 7 विकेट से जीता इंग्लैंड; पांचवें वनडे में टीम इंडिया की बुरी हार; 3-2 से जीती सीरीज

Virat Kohli Anushka Sharma at Wimbledon 2025: इन दिनों दुनिया पर विम्बलडन का खुमार छाया हुआ है. अब तक इस ऐतिहासिक टेनिस टूर्नामेंट को देखने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra News), डेविड बैकहम और जॉन सीना जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां देखने पहुंच चुके हैं. अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा का नाम भी जुड़ गया है. विराट और अनुष्का को विम्बलडन में एक राउंड ऑफ 16 मैच का आनंद लेते देखा गया, जिसमें नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का मैच हुआ.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की विम्बलडन का आनंद लेने की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचाई हुई है. वहीं विराट ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की है, जिसमें उन्होंने नोवाक जोकोविच की वह तस्वीर साझा की है, जिसमें वो सर्विस करते दिख रहे हैं. बता दें कि इस मैच को देखने जो रूट, जेम्स एंडरसन और महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भी देखने पहुंचे थे.
विम्बलडन 2025 में राउंड ऑफ 16 के मैच में सर्बियाई दिग्गज टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनॉर से हुआ. दुनिया के 6 नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इस राउंड ऑफ 16 मुकाबले में 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की. इसी के साथ जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश पा लिया है. अब क्वार्टरफाइनल मैच में जोकोविच की भिड़ंत इटली के फ्लैबियो कोबोली से होगी.
Virat Kohli at Wimbledon ???? pic.twitter.com/IGE0DkupDE — Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) July 7, 2025
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वो पहले ही टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं. अब सिर्फ ODI फॉर्मेट ही बाकी रह गया है, जिसमें विराट कोहली खेलते हुए दिखेंगे. कोहली ने एजबेस्टन ग्राउंड पर भारत की 58 साल में पहली जीत की तारीफ की थी. उन्होंने शुभमन गिल की बैटिंग और उनकी कप्तानी की भी सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की शानदार बॉलिंग की तारीफ भी की, जिन्होंने एजबेस्टन ग्राउंड पर मिलकर मैच में इंग्लैंड के 17 विकेट चटका डाले थे.
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT WIMBLEDON ????[AFP] pic.twitter.com/G1vnHMjdz0 — Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
यह भी पढ़ें:
113 गेंद पहले 7 विकेट से जीता इंग्लैंड; पांचवें वनडे में टीम इंडिया की बुरी हार; 3-2 से जीती सीरीज
What's Your Reaction?






