वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में चार भारतीय
वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने ये रिकॉर्ड आज से 27 साल पहले बनाया था. सचिन का ये रिकॉर्ड पिछले 27 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है. वहीं इस लिस्ट में टॉप-5 में चार भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं एक ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर है. एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने 5 बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. सचिन ने वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. सचिन ने साल 1998 में 34 मैचों में 9 शतक जड़ दिए थे. उन्होंने इस दौरान 1894 रन भी बनाए थे. सचिन का इस साल स्ट्राइक रेट 102.16 का था. सौरव गांगुली भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गांगुली ने साल 2000 में 32 मैचों में 7 शतक जड़े थे. इस दौरान उन्होंने 56.39 की औसत से 1579 रन बनाए थे. गांगुली ने इस साल लगभग 83 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. रोहित शर्मा भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. रोहित ने साल 2019 में कुल 7 जड़ दिए थे. इस दौरान उन्होंने 28 मैचों में 57.31 की औसत से 1490 रन ठोक डाले थे. रोहित का इस साल स्ट्राइक रेट लगभग 90 का था. डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने साल 2016 में वनडे में सात शतक ठोक दिए थे. इस दौरान वॉर्नर ने 63.09 की औसत से 1388 रन बनाए थे. वॉर्नर ने इस साल 105.47 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. विराट कोहली विराट कोहली 6 शतक के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. कोहली ने साल 2017 में 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए थे. जिसमें 6 शतक शामिल थे. कोहली का इस दौरान 99.12 का स्ट्राइक रेट था. यह भी पढ़ें- एशिया कप से पहले तिलक वर्मा से छिनी कप्तानी, स्क्वाड में 2 बड़े बदलाव; इस घातक गेंदबाज का भी पत्ता साफ

वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने ये रिकॉर्ड आज से 27 साल पहले बनाया था. सचिन का ये रिकॉर्ड पिछले 27 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया है. वहीं इस लिस्ट में टॉप-5 में चार भारतीय खिलाड़ी हैं. वहीं एक ऑस्ट्रेलिया का प्लेयर है.
एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने 5 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. सचिन ने वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक जड़े हैं. सचिन ने साल 1998 में 34 मैचों में 9 शतक जड़ दिए थे. उन्होंने इस दौरान 1894 रन भी बनाए थे. सचिन का इस साल स्ट्राइक रेट 102.16 का था.
- सौरव गांगुली
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. गांगुली ने साल 2000 में 32 मैचों में 7 शतक जड़े थे. इस दौरान उन्होंने 56.39 की औसत से 1579 रन बनाए थे. गांगुली ने इस साल लगभग 83 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
- रोहित शर्मा
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. रोहित ने साल 2019 में कुल 7 जड़ दिए थे. इस दौरान उन्होंने 28 मैचों में 57.31 की औसत से 1490 रन ठोक डाले थे. रोहित का इस साल स्ट्राइक रेट लगभग 90 का था.
- डेविड वॉर्नर
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चौथे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने साल 2016 में वनडे में सात शतक ठोक दिए थे. इस दौरान वॉर्नर ने 63.09 की औसत से 1388 रन बनाए थे. वॉर्नर ने इस साल 105.47 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.
- विराट कोहली
विराट कोहली 6 शतक के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. कोहली ने साल 2017 में 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए थे. जिसमें 6 शतक शामिल थे. कोहली का इस दौरान 99.12 का स्ट्राइक रेट था.
यह भी पढ़ें-
What's Your Reaction?






