'लाल परी...', जेल से सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा एक्ट्रेस जैकलीन को खत, बोला- फैंस को दूंगा 2BHK फ्लैट

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. इस बार सुकेश ने जैकलीन को तीन पन्नों की एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने हाल ही में रिलीज हुए जैकलीन के म्यूजिक वीडियो 'Dum Dum' को उनकी लव स्टोरी बताया है.  चिट्ठी की शुरुआत में सुकेश ने जैकलीन को 'My Baby Girl' कहकर बुलाया और बताया कि कैसे जेल में होने के बावजूद उसका इमोशनल सपोर्ट सिर्फ जैकलीन ही है. उसने लिखा कि 'है तेरे बिना निकले हैं Dum Dum, सांसें है सीने में कम कम', ये लाइनें हमारी हालत को बखूबी दिखाती हैं.  Lucky Draw का किया ऐलान इस पत्र के जरिए सुकेश ने दावा किया कि जैकलीन ने जानबूझकर ऐसे गाने चुने, जो उनके रिश्ते और हालात को बयां करते हैं. इसके लिए उसने एक खास प्लान भी अनाउंस किया है. सुकेश ने एलान किया है कि जो लोग 'Dum Dum' गाने को सबसे ज्यादा देखेंगे और उस पर कमेंट करेंगे, उनके लिए एक Lucky Draw होगा.  90 दिनों के बाद जैकलीन के टॉप 10 फैंस को इंडिया में 2 BHK फर्नीचर लगा हुआ फ्लैट गिफ्ट किए जाएंगे. हर फ्लैट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई गई है. रजिस्ट्रेशन और टैक्स का पूरा खर्च खुद सुकेश उठाएगा.  गाने को बनाएं ब्लॉकबस्टर सुकेश ने कहा कि जैकलीन के इंस्टाग्राम पेज पर 'Dum Dum' से जुड़ी रील्स पर भी Lucky Draw में एंट्री मिलेगी. उसने लोगों से अपील की है कि वो इस गाने को एक ब्लॉकबस्टर बनाएं. आखिर में सुकेश ने जैकलीन को अपनी 'Laal Pari' कहते हुए वादा किया है कि वो बहुत जल्द बाहर आएगा और उनसे मुलाकात करेगा. जैकलीन का बर्थडे भी अगले महीने है, जिसे लेकर उसने खास प्लान की बात की है. ये भी पढ़ें:- सेना के अपमान मामले में राहुल गांधी ने किया सरेंडर, 1 घंटे तक कोर्ट में रहे, फिर मिली जमानत

Jul 15, 2025 - 17:30
 0
'लाल परी...', जेल से सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा एक्ट्रेस जैकलीन को खत, बोला- फैंस को दूंगा 2BHK फ्लैट

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर जैकलीन फर्नांडिस के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. इस बार सुकेश ने जैकलीन को तीन पन्नों की एक इमोशनल चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने हाल ही में रिलीज हुए जैकलीन के म्यूजिक वीडियो 'Dum Dum' को उनकी लव स्टोरी बताया है. 

चिट्ठी की शुरुआत में सुकेश ने जैकलीन को 'My Baby Girl' कहकर बुलाया और बताया कि कैसे जेल में होने के बावजूद उसका इमोशनल सपोर्ट सिर्फ जैकलीन ही है. उसने लिखा कि 'है तेरे बिना निकले हैं Dum Dum, सांसें है सीने में कम कम', ये लाइनें हमारी हालत को बखूबी दिखाती हैं. 

Lucky Draw का किया ऐलान

इस पत्र के जरिए सुकेश ने दावा किया कि जैकलीन ने जानबूझकर ऐसे गाने चुने, जो उनके रिश्ते और हालात को बयां करते हैं. इसके लिए उसने एक खास प्लान भी अनाउंस किया है. सुकेश ने एलान किया है कि जो लोग 'Dum Dum' गाने को सबसे ज्यादा देखेंगे और उस पर कमेंट करेंगे, उनके लिए एक Lucky Draw होगा. 

90 दिनों के बाद जैकलीन के टॉप 10 फैंस को इंडिया में 2 BHK फर्नीचर लगा हुआ फ्लैट गिफ्ट किए जाएंगे. हर फ्लैट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई गई है. रजिस्ट्रेशन और टैक्स का पूरा खर्च खुद सुकेश उठाएगा. 

गाने को बनाएं ब्लॉकबस्टर

सुकेश ने कहा कि जैकलीन के इंस्टाग्राम पेज पर 'Dum Dum' से जुड़ी रील्स पर भी Lucky Draw में एंट्री मिलेगी. उसने लोगों से अपील की है कि वो इस गाने को एक ब्लॉकबस्टर बनाएं. आखिर में सुकेश ने जैकलीन को अपनी 'Laal Pari' कहते हुए वादा किया है कि वो बहुत जल्द बाहर आएगा और उनसे मुलाकात करेगा. जैकलीन का बर्थडे भी अगले महीने है, जिसे लेकर उसने खास प्लान की बात की है.

ये भी पढ़ें:- सेना के अपमान मामले में राहुल गांधी ने किया सरेंडर, 1 घंटे तक कोर्ट में रहे, फिर मिली जमानत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow