रोहित शर्मा ने खरीदी Lamborghini Urus Se, कार का नंबर 3015 ही क्यों चुना? ये हैं 3 कनेक्शन

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने लैम्बोर्गिनी कार (Lamborghini Urus Se) खरीदी है, जो देखने में काफी खूबसूरत है. लेकिन फैंस की नजरें तो इस कार की नंबर प्लेट पर जा टिकी. रोहित शर्मा की कार का नंबर 3015 है, जिसे यूं ही नहीं लिया गया है बल्कि इसके पीछे एक खास वजह है. इस नंबर से रोहित के 3 कनेक्शन जुड़ रहे हैं. रोहित शर्मा के पास इससे पहले नीले रंग की लैम्बोर्गिनी कार थी, जिसका नंबर 0264 था. ये नंबर रोहित की वनडे में सबसे बड़ी पारी को ध्यान में रखकर लिया गया था. वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित के नाम है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 264 रन बनाए थे. हालांकि रोहित ने अपनी इस कार को एक फैंटेसी ऐप विनर को दे दी थी. रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी कार का नंबर 3015 क्यों है? रोहित शर्मा की बेटी का नाम समाइरा शर्मा है, जो रोहित और रितिका की पहली संतान है. समाइरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गाड़ी के पहले 2 नंबर इसी पर हैं. 2024 में रितिका ने एक बेटे को जन्म दिया, रोहित के बेटे का जन्म 15 नवंबर को हुआ. गाड़ी के आखिरी 2 नंबर बेटे के बर्थ डेट पर हैं. अब इन दोनों नंबर को जोड़ें (30+15) तो 45 बनता है, जो हर क्रिकेट फैन जानता है कि ये उनका जर्सी नंबर है. ????NEW ORANGE LAMBORGHINI OF ROHIT SHARMA????"Rohit Sharma bought a new orange colour Lamborghini Urus Se which has been delivered in Mumbai and bRO will be seen driving it soon." pic.twitter.com/vY0aWTzGZZ — ????????????????????????????⁴⁵ (@rushiii_12) August 9, 2025 रोहित शर्मा की नई कार Lamborghini Urus Se की भारत में कीमत रोहित शर्मा ने ऑरेंज कलर की Lamborghini Urus Se कार खरीदी है. इसका इंजन 620hp पावर का है, जो  800Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की कीमत की बात करें तो भारत में एक्स-शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये है. इलेक्ट्रिक मोड में ये एसयूवी 60 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है. रोहित शर्मा के पास ये लग्जरी कार हैं Mercedes-Benz S-Class- 1.50 करोड़ रुपये Range Rover HSE LWB- 2.80 करोड़ रुपये Mercedes GLS 400 D- 1.29 करोड़ रुपये  BMW M5- 1.99 करोड़ रुपये रोहित शर्मा के पास कई लग्जरी कार हैं, जो काफी महंगी हैं. रोहित शर्मा हाल ही में इंग्लैंड से लौटे हैं, वह अपने परिवार के साथ वहां थे. रोहित टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वह अब सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हैं.

Aug 10, 2025 - 12:30
 0
रोहित शर्मा ने खरीदी Lamborghini Urus Se, कार का नंबर 3015 ही क्यों चुना? ये हैं 3 कनेक्शन

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने लैम्बोर्गिनी कार (Lamborghini Urus Se) खरीदी है, जो देखने में काफी खूबसूरत है. लेकिन फैंस की नजरें तो इस कार की नंबर प्लेट पर जा टिकी. रोहित शर्मा की कार का नंबर 3015 है, जिसे यूं ही नहीं लिया गया है बल्कि इसके पीछे एक खास वजह है. इस नंबर से रोहित के 3 कनेक्शन जुड़ रहे हैं.

रोहित शर्मा के पास इससे पहले नीले रंग की लैम्बोर्गिनी कार थी, जिसका नंबर 0264 था. ये नंबर रोहित की वनडे में सबसे बड़ी पारी को ध्यान में रखकर लिया गया था. वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित के नाम है, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 264 रन बनाए थे. हालांकि रोहित ने अपनी इस कार को एक फैंटेसी ऐप विनर को दे दी थी.

रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी कार का नंबर 3015 क्यों है?

रोहित शर्मा की बेटी का नाम समाइरा शर्मा है, जो रोहित और रितिका की पहली संतान है. समाइरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गाड़ी के पहले 2 नंबर इसी पर हैं. 2024 में रितिका ने एक बेटे को जन्म दिया, रोहित के बेटे का जन्म 15 नवंबर को हुआ. गाड़ी के आखिरी 2 नंबर बेटे के बर्थ डेट पर हैं. अब इन दोनों नंबर को जोड़ें (30+15) तो 45 बनता है, जो हर क्रिकेट फैन जानता है कि ये उनका जर्सी नंबर है.

रोहित शर्मा की नई कार Lamborghini Urus Se की भारत में कीमत

रोहित शर्मा ने ऑरेंज कलर की Lamborghini Urus Se कार खरीदी है. इसका इंजन 620hp पावर का है, जो  800Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की कीमत की बात करें तो भारत में एक्स-शोरूम कीमत 4.57 करोड़ रुपये है. इलेक्ट्रिक मोड में ये एसयूवी 60 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है.

रोहित शर्मा के पास ये लग्जरी कार हैं

  • Mercedes-Benz S-Class- 1.50 करोड़ रुपये
  • Range Rover HSE LWB- 2.80 करोड़ रुपये
  • Mercedes GLS 400 D- 1.29 करोड़ रुपये 
  • BMW M5- 1.99 करोड़ रुपये

रोहित शर्मा के पास कई लग्जरी कार हैं, जो काफी महंगी हैं. रोहित शर्मा हाल ही में इंग्लैंड से लौटे हैं, वह अपने परिवार के साथ वहां थे. रोहित टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वह अब सिर्फ ओडीआई फॉर्मेट में खेलते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow