राजीव शुक्ला BCCI के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त, भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोजर बिन्नी हुए रिटायर

Rajeev Shukla New Responsibility In BCCI: राजीव शुक्ला को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रोजर बिन्नी के इस पद से रिटायर होने के बाद राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाएगा. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रोजर बिन्नी साल 2022 से इस पद पर थे. अब 19 जुलाई, 2025 को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके बाद वे रिटायर हो गए हैं और नए अध्यक्ष के ऐलान तक राजीव शुक्ला इस पद को संभालेंगे. राजीव शुक्ला बनेंगे कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व पत्रकार और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में उपाध्यक्ष हैं. रोजर बिन्नी के रिटायर होने के बाद वे जुलाई से कार्यकारी अध्यक्ष भी रहेंगे. राजीव शुक्ला को ये जिम्मेदारी तब तक संभालनी होगी, जब तक नए अध्यक्ष के लिए चुनाव नहीं हो जाते. इस साल सितंबर महीने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद का चुनाव हो सकता है. रोजर बिन्नी को क्यों होना पड़ा रिटायर? रोजर बिन्नी भारत की 1983 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारत ने इस साल तब वर्ल्ड कप जीता था और रोजर बिन्नी उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे. 1983 के वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने 18 विकेट लिए थे और भारतीय टीम की जीत में एक अहम योगदान दिया था. रोजर बिन्नी 18 अक्टूबर 2022 से बीसीसीआई में अध्यक्ष पद पर हैं और 19 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. दरअसल, इस दिन रोजर बिन्नी 70 साल के हो जाएंगे. बीसीसीआई में एक नियम है कि 70 साल की उम्र हो जाने के बाद हर पदाधिकारी अपने पद से रिटायर हो जाता है. वहीं राजीव शुक्ला काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हुए हैं. भारत के ज्यादातर मैचों में राजीव शुक्ला स्टेडियम में नजर आते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है.  यह भी पढ़ें रोजर बिन्नी हो रहे हैं रिटायर, इंग्लैंड दौरे के बीच ये दिग्गज संभालेगा BCCI प्रेजिडेंट का पद!

Jun 2, 2025 - 19:30
 0
राजीव शुक्ला BCCI के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त, भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले रोजर बिन्नी हुए रिटायर

Rajeev Shukla New Responsibility In BCCI: राजीव शुक्ला को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. रोजर बिन्नी के इस पद से रिटायर होने के बाद राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाएगा. पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रोजर बिन्नी साल 2022 से इस पद पर थे. अब 19 जुलाई, 2025 को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके बाद वे रिटायर हो गए हैं और नए अध्यक्ष के ऐलान तक राजीव शुक्ला इस पद को संभालेंगे.

राजीव शुक्ला बनेंगे कार्यकारी अध्यक्ष

पूर्व पत्रकार और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला इस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में उपाध्यक्ष हैं. रोजर बिन्नी के रिटायर होने के बाद वे जुलाई से कार्यकारी अध्यक्ष भी रहेंगे. राजीव शुक्ला को ये जिम्मेदारी तब तक संभालनी होगी, जब तक नए अध्यक्ष के लिए चुनाव नहीं हो जाते. इस साल सितंबर महीने में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद का चुनाव हो सकता है.

रोजर बिन्नी को क्यों होना पड़ा रिटायर?

रोजर बिन्नी भारत की 1983 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं. भारत ने इस साल तब वर्ल्ड कप जीता था और रोजर बिन्नी उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने थे. 1983 के वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी ने 18 विकेट लिए थे और भारतीय टीम की जीत में एक अहम योगदान दिया था.

रोजर बिन्नी 18 अक्टूबर 2022 से बीसीसीआई में अध्यक्ष पद पर हैं और 19 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. दरअसल, इस दिन रोजर बिन्नी 70 साल के हो जाएंगे. बीसीसीआई में एक नियम है कि 70 साल की उम्र हो जाने के बाद हर पदाधिकारी अपने पद से रिटायर हो जाता है. वहीं राजीव शुक्ला काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हुए हैं. भारत के ज्यादातर मैचों में राजीव शुक्ला स्टेडियम में नजर आते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें

रोजर बिन्नी हो रहे हैं रिटायर, इंग्लैंड दौरे के बीच ये दिग्गज संभालेगा BCCI प्रेजिडेंट का पद!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow