राजस्थान पुलिस विभाग में निकली 1 हजार पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान में पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने उप-निरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 8 सितंबर 2025 तय की गई है, इसलिए समय रहते आवेदन करना जरूरी है. भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं. कितने पदों पर होगी भर्ती? उप निरीक्षक (AP) - 896 पद उप निरीक्षक (AP) सहरिया - 4 पद उप निरीक्षक (AP) अनुसूचित क्षेत्र - 25 पद उप निरीक्षक (IB) - 26 पद प्लाटून कमांडर (RAC) - 64 पद कौन कर सकता है आवेदन? इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ होना भी जरूरी है. उम्र की बात करें तो आवेदन के समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी. यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट शारीरिक योग्यता पुरुष उम्मीदवार: न्यूनतम लंबाई 166 सेमी, सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी. महिला उम्मीदवार: न्यूनतम लंबाई 152 सेमी और वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम. इतना देना होगा आवेदन शुल्क आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) और अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि SC, ST, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), EWS, सहरिया व आदिम जाति को 400 रुपये का शुल्क देना होगा. कैसे करें आवेदन? स्टेप 1: सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं या sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें.स्टेप 2: Citizen App (G2C) में जाकर Recruitment Portal चुनें.स्टेप 3: यदि आपने One Time Registration (OTR) नहीं किया है, तो पहले OTR प्रक्रिया पूरी करें.स्टेप 4: OTR के बाद लॉग इन करके भर्ती पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें.स्टेप 5: आवेदन जमा करने से पहले सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लें और फीस का भुगतान करें.स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें. यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी

Aug 12, 2025 - 11:30
 0
राजस्थान पुलिस विभाग में निकली 1 हजार पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई

राजस्थान में पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने उप-निरीक्षक (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या SSO पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 8 सितंबर 2025 तय की गई है, इसलिए समय रहते आवेदन करना जरूरी है. भर्ती के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती?

  • उप निरीक्षक (AP) - 896 पद
  • उप निरीक्षक (AP) सहरिया - 4 पद
  • उप निरीक्षक (AP) अनुसूचित क्षेत्र - 25 पद
  • उप निरीक्षक (IB) - 26 पद
  • प्लाटून कमांडर (RAC) - 64 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ होना भी जरूरी है.

उम्र की बात करें तो आवेदन के समय उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर होगी.

यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

शारीरिक योग्यता

  • पुरुष उम्मीदवार: न्यूनतम लंबाई 166 सेमी, सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी.
  • महिला उम्मीदवार: न्यूनतम लंबाई 152 सेमी और वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. सामान्य, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) और अति पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) को 600 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि SC, ST, पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर), EWS, सहरिया व आदिम जाति को 400 रुपये का शुल्क देना होगा.

कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1: सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं या sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें.
स्टेप 2: Citizen App (G2C) में जाकर Recruitment Portal चुनें.
स्टेप 3: यदि आपने One Time Registration (OTR) नहीं किया है, तो पहले OTR प्रक्रिया पूरी करें.
स्टेप 4: OTR के बाद लॉग इन करके भर्ती पोर्टल पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: आवेदन जमा करने से पहले सभी जानकारी अच्छे से चेक कर लें और फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.

यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow