यूपी-दिल्ली, राजस्थान- हरियाणा समेत देशभर में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट
Weather Forecast Today: देशभर में मानसून अपने चरम पर है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का इंतजार है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार बताए हैं. उत्तर प्रदेश में अभी भारी बारिश का दौर थम चुका है. हालांकि, आज यानि सोमवार (21 जुलाई 2025) को कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार हैं. इस दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है. उत्तराखंड में आफत की बारिश यूपी से सटे उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर नगर में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के कई जिलों में अलर्ट जारीहिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के लिए सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर में ऑरेंज और चंबा, कुल्लू व शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को सोलन, सिरमौर और बुधवार को ऊना व बिलासपुर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. केरल में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़दक्षिणी राज्य केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई शहरों और ऊंचाई पर स्थित इलाकों में बाढ़ आ गई है और यातायात बाधित हो गया. आईएमडी ने राज्य के 5 उत्तरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश शराब घोटालाः YSRCP सांसद मिधुन रेड्डी को कोर्ट ने एक अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Weather Forecast Today: देशभर में मानसून अपने चरम पर है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का इंतजार है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार (21 जुलाई, 2025) को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार बताए हैं.
उत्तर प्रदेश में अभी भारी बारिश का दौर थम चुका है. हालांकि, आज यानि सोमवार (21 जुलाई 2025) को कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार हैं. इस दौरान कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है.
उत्तराखंड में आफत की बारिश
यूपी से सटे उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर नगर में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल के कई जिलों में अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों के लिए सोमवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर में ऑरेंज और चंबा, कुल्लू व शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मंगलवार को सोलन, सिरमौर और बुधवार को ऊना व बिलासपुर में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा.
केरल में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़
दक्षिणी राज्य केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई शहरों और ऊंचाई पर स्थित इलाकों में बाढ़ आ गई है और यातायात बाधित हो गया. आईएमडी ने राज्य के 5 उत्तरी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ें:
आंध्र प्रदेश शराब घोटालाः YSRCP सांसद मिधुन रेड्डी को कोर्ट ने एक अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा
What's Your Reaction?






