'मैं भी यहीं रहना चाहता हूं...', बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले बेटे की कब्र से लिपट गया पिता; Video देखकर दिल दहल उठेगा

Chinnaswamy Stadium Crowd Tragedy: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में (4 जून, 2025) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत का जश्न तब मातम में बदल गया, जब वहां मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 47 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 21 वर्षीय भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का एक भावुक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे अपने बेटे की कब्र से लिपटकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हर किसी की आंखें नम कर देने वाला है. वीडियो में टूटे दिखे भूमिक के पिता वीडियो में बीटी लक्ष्मण बुरी तरह टूटे हुए दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं, "जो मेरे बेटे के साथ हुआ, वैसा किसी और के साथ न हो. अब मैं कहीं नहीं जाना चाहता, मैं यहीं उसके पास रहना चाहता हूं." उन्हें दो लोग उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और कह उठते हैं, "किसी भी पिता को ऐसा दिन कभी न देखना पड़े, जैसा मैं देख रहा हूं." उनका दर्द और टूटे दिल की आवाज हर किसी को भावुक कर रहा है. ???? एक बाप का सबसे बड़ा दुःख...जिस ज़मीन को उसने अपने बेटे के भविष्य के लिए खरीदा था,आज उसी ज़मीन में वो बेटे को दफ़ना चुका है।लक्ष्मण, कर्नाटक के हासन ज़िले से,अब अपने 20 वर्षीय बेटे भूमिक की क़ब्र से हटने को तैयार नहीं —क्योंकि उसका दिल, उसकी रूह… उसी मिट्टी में दफ़न हो… pic.twitter.com/32Wh4SrTaN — Sunil Shukla (@realsunilshukla) June 7, 2025 इंजीनियरिंग का छात्र था भूमिक  बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले 21 साल का भूमिक लक्ष्मण इंजीनियरिंग के आखिरी साल का छात्र था और दोस्तों के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न का हिस्सा बनने आया था. भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ में उनकी जान चली गई. इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची सहित कुल 11 लोगों की मौत हुई है. प्रशासनिक चूक पर उठे सवाल दरअसल, 04 जून को आरसीबी की आईपीएल (IPL) जीत के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था, जबकि बाहर लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे थे. सवाल उठे कि आरसीबी ने जीत का जश्न जल्दीबाजी में आयोजित किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार नहीं था. हालात इतने बिगड़े कि कर्नाटक हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा और 10 जून तक हादसे की रिपोर्ट तलब की गई है. इस बीच, बीसीसीआई ने खुद को इस पूरे विवाद से अलग कर लिया है. ये भी पढ़ें- 10 लाख की जगह 25 लाख का मुआवजा, रिटायर्ड जज करेंगे जांच... चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में अब तक का अपडेट

Jun 8, 2025 - 10:30
 0
'मैं भी यहीं रहना चाहता हूं...', बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले बेटे की कब्र से लिपट गया पिता; Video देखकर दिल दहल उठेगा

Chinnaswamy Stadium Crowd Tragedy: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में (4 जून, 2025) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत का जश्न तब मातम में बदल गया, जब वहां मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 47 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 21 वर्षीय भूमिक लक्ष्मण के पिता बीटी लक्ष्मण का एक भावुक वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे अपने बेटे की कब्र से लिपटकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हर किसी की आंखें नम कर देने वाला है.

वीडियो में टूटे दिखे भूमिक के पिता

वीडियो में बीटी लक्ष्मण बुरी तरह टूटे हुए दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं, "जो मेरे बेटे के साथ हुआ, वैसा किसी और के साथ न हो. अब मैं कहीं नहीं जाना चाहता, मैं यहीं उसके पास रहना चाहता हूं." उन्हें दो लोग उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और कह उठते हैं, "किसी भी पिता को ऐसा दिन कभी न देखना पड़े, जैसा मैं देख रहा हूं." उनका दर्द और टूटे दिल की आवाज हर किसी को भावुक कर रहा है.

इंजीनियरिंग का छात्र था भूमिक 

बेंगलुरु भगदड़ में जान गंवाने वाले 21 साल का भूमिक लक्ष्मण इंजीनियरिंग के आखिरी साल का छात्र था और दोस्तों के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न का हिस्सा बनने आया था. भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और भगदड़ में उनकी जान चली गई. इस हादसे में एक 14 साल की बच्ची सहित कुल 11 लोगों की मौत हुई है.

प्रशासनिक चूक पर उठे सवाल

दरअसल, 04 जून को आरसीबी की आईपीएल (IPL) जीत के बाद एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर जश्न चल रहा था, जबकि बाहर लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे थे. सवाल उठे कि आरसीबी ने जीत का जश्न जल्दीबाजी में आयोजित किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार नहीं था. हालात इतने बिगड़े कि कर्नाटक हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा और 10 जून तक हादसे की रिपोर्ट तलब की गई है. इस बीच, बीसीसीआई ने खुद को इस पूरे विवाद से अलग कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

10 लाख की जगह 25 लाख का मुआवजा, रिटायर्ड जज करेंगे जांच... चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में अब तक का अपडेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow