मुकेश अंबानी के पालतू कुत्ते की हुई मौत, जानें कितनी खास होती है ये वाली ब्रीड

Ambani Family Dog Breed: देश के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर से एक भावुक करने वाली खबर सामने आई है. उनके बेहद प्यारे पालतू कुत्ते Happy की मौत हो गई है. 30 अप्रैल को हैप्पी ने आखिरी सांस ली. इसके बाद से पूरी अंबानी फैमिली दुखी है. ये डॉग गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड (Golden Retriever Breed Dog) का था, जो अपनी समझदारी, वफादारी और फ्रैंडली नेचर के लिए जाना जाता है. अंबानी फैमिली के लिए ये सिर्फ एक पेट नहीं था, बल्कि फैमिली का हिस्सा था. आइए जानते हैं इस ब्रीड के डॉग कितने खास होते हैं. यह भी पढ़ें: परेश रावल ने किया खुद की पेशाब पीकर ठीक होने का दावा, जानें ये कितना खतरनाक गोल्डन रिट्रीवर, कुत्तों की दुनिया का जेंटलमैन गोल्डन रिट्रीवर एक ऐसी डॉग ब्रीड है, जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्यार किया जाता है. ये दिखने में जितना क्यूट होते हैं, उतना ही समझदार और शांत मिजाज के भी होते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सबके साथ आसानी और जल्दी से घुल-मिल जाते है गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड डॉग की खासियत इंटेलिजेंस- गोल्डन रिट्रीवर्स दुनिया के सबसे समझदार डॉग्स में गिने जाते हैं. इन्हें ट्रेन करना आसान होता है. वफादारी- ये अपने मालिक के बेहद वफादार होते हैं. किसी भी खतरे को भांपकर तुरंत रिएक्ट करते हैं. फैमिली फ्रेंडली- छोटे बच्चों के साथ भी ये बेहद प्यार से पेश आते हैं. इनकी नेचर बहुत नरम यानी सॉफ्ट वाली होती है. थेरेपी डॉग- इन्हें अक्सर अस्पतालों और थेरेपी सेंटर में पेशेंट्स के साथ रखा जाता है, क्योंकि ये पॉजिटिव एनर्जी फैलाते हैं. अंबानी हाउस में पेट्स को मिलता है VIP ट्रीटमेंट अंबानी परिवार (Ambani Family) में पेट्स को हमेशा एक स्पेशल जगह मिली है. उनके लिए अलग से स्टाफ होते हैं, स्पेशल डाइट प्लान, मेडिकल केयर और लग्जरी फैसिलिटीज होती हैं. गोल्डन रिट्रीवर हैप्पी की मौत की खबर से पूरी अंबानी फैमिली भावुक है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के साथ श्रद्धांजलि दी है. अंबानी फैमिली के इस नुकसान को लेकर यूजर्स दुख जता रहे हैं. यह भी पढ़ें: हाथ कांपने के पीछे बताए जाते हैं कई तरह के मिथ, आज जान लीजिए क्या है सच    

May 1, 2025 - 16:30
 0
मुकेश अंबानी के पालतू कुत्ते की हुई मौत, जानें कितनी खास होती है ये वाली ब्रीड

Ambani Family Dog Breed: देश के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर से एक भावुक करने वाली खबर सामने आई है. उनके बेहद प्यारे पालतू कुत्ते Happy की मौत हो गई है. 30 अप्रैल को हैप्पी ने आखिरी सांस ली. इसके बाद से पूरी अंबानी फैमिली दुखी है.

ये डॉग गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड (Golden Retriever Breed Dog) का था, जो अपनी समझदारी, वफादारी और फ्रैंडली नेचर के लिए जाना जाता है. अंबानी फैमिली के लिए ये सिर्फ एक पेट नहीं था, बल्कि फैमिली का हिस्सा था. आइए जानते हैं इस ब्रीड के डॉग कितने खास होते हैं.

यह भी पढ़ें: परेश रावल ने किया खुद की पेशाब पीकर ठीक होने का दावा, जानें ये कितना खतरनाक

गोल्डन रिट्रीवर, कुत्तों की दुनिया का जेंटलमैन

गोल्डन रिट्रीवर एक ऐसी डॉग ब्रीड है, जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा प्यार किया जाता है. ये दिखने में जितना क्यूट होते हैं, उतना ही समझदार और शांत मिजाज के भी होते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सबके साथ आसानी और जल्दी से घुल-मिल जाते है

गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड डॉग की खासियत

इंटेलिजेंस- गोल्डन रिट्रीवर्स दुनिया के सबसे समझदार डॉग्स में गिने जाते हैं. इन्हें ट्रेन करना आसान होता है.

वफादारी- ये अपने मालिक के बेहद वफादार होते हैं. किसी भी खतरे को भांपकर तुरंत रिएक्ट करते हैं.

फैमिली फ्रेंडली- छोटे बच्चों के साथ भी ये बेहद प्यार से पेश आते हैं. इनकी नेचर बहुत नरम यानी सॉफ्ट वाली होती है.

थेरेपी डॉग- इन्हें अक्सर अस्पतालों और थेरेपी सेंटर में पेशेंट्स के साथ रखा जाता है, क्योंकि ये पॉजिटिव एनर्जी फैलाते हैं.

अंबानी हाउस में पेट्स को मिलता है VIP ट्रीटमेंट

अंबानी परिवार (Ambani Family) में पेट्स को हमेशा एक स्पेशल जगह मिली है. उनके लिए अलग से स्टाफ होते हैं, स्पेशल डाइट प्लान, मेडिकल केयर और लग्जरी फैसिलिटीज होती हैं. गोल्डन रिट्रीवर हैप्पी की मौत की खबर से पूरी अंबानी फैमिली भावुक है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के साथ श्रद्धांजलि दी है. अंबानी फैमिली के इस नुकसान को लेकर यूजर्स दुख जता रहे हैं.

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow