मुंह में दिख रहे हैं ये निशान, तो समझ लीजिए हो गया है कैंसर

Oral cancer symptoms: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिससे दुनियाभर में हजारों-लाखों लोगों की मौत होती है. कैंसर कई तरह के होते हैं, जिनमें मुंह का कैंसर भी आम है. मुंह का कैंसर होने का खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है, जो तंबाकू का सेवन करते हैं. कैंसर होने पर मुंह कई संकेत देता है, जिन्हें नजरअंदाज करना घातक सिद्ध हो सकता है.  कैंसर होने पर मुंह में जो संकेत दिखते हैं, वे निम्न प्रकार हैं- लाल या सफेद धब्बेयदि आपके मुंह में सफेद या लाल रंग के धब्बे हो रहे है, तो लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहे हैं. तो इसका मतलब है कि आपको चेकअप करवाने की जरूरत है. ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. मुंह में सूजन या गांठ का होनायदि आपको मुंह के किसी भी हिस्से में गांठ या सूजन का अनुभव हो रहा है, तो यह भी चिंता का विषय हो सकता है. दरअसल, समय के साथ बढ़ने वाली गांठ या फिर सूजन कैंसर का कारण हो सकती है. बोलने में परेशानी होनाबोलने में यदि आपको समस्या हो रही है. तो इसका एक कारण कैंसर भी हो सकता है, क्योंकि जब मुंह के कैंसर के सेल्स बढ़ने लगते हैं, तो इससे जीभ या जबड़े की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है. इससे आवाज में बदलाव और बोलने में परेशानी का अनुभव हो सकता है. दांतों का हिलना भी इसका एक लक्षण हो सकता है. खाना चबाने में दिक्कत होनाअक्सर लोग खाना चबाने में होने वाली दिक्कत को मामूली समझकर इग्नोर कर देते हैं. हालांकि, ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. दरअसल, यह सामान्य नहीं होता है. यह कैंसर के बढ़ने का कारण हो सकता है. यह भी पढ़ें न वजन बढ़ने की टेंशन न ब्लड प्रेशर की फिक्र, जमकर खाओ आलू; स्टडी में किया गया दावा कान में दर्द का होनावैसे तो कान में दर्द का होना बहुत सामान्य बात है, लेकिन यदि यह बिना किसी वजह के हो रहा है, तो यह भी मुंह के कैंसर के कारण हो सकता है. वजन का कम होनावजन का बढ़ना और घटना भी आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बताता है. यदि आपका वजन बिना किसी कारण के तेजी से घट रहा है, तो यह भी कैंसर का एक संकेत हो सकता है.ऐसे में यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना और परामर्श करना जरूरी है.

Sep 6, 2025 - 13:30
 0
मुंह में दिख रहे हैं ये निशान, तो समझ लीजिए हो गया है कैंसर

Oral cancer symptoms: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिससे दुनियाभर में हजारों-लाखों लोगों की मौत होती है. कैंसर कई तरह के होते हैं, जिनमें मुंह का कैंसर भी आम है. मुंह का कैंसर होने का खतरा उन लोगों को ज्यादा होता है, जो तंबाकू का सेवन करते हैं. कैंसर होने पर मुंह कई संकेत देता है, जिन्हें नजरअंदाज करना घातक सिद्ध हो सकता है. 

कैंसर होने पर मुंह में जो संकेत दिखते हैं, वे निम्न प्रकार हैं-

लाल या सफेद धब्बे
यदि आपके मुंह में सफेद या लाल रंग के धब्बे हो रहे है, तो लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहे हैं. तो इसका मतलब है कि आपको चेकअप करवाने की जरूरत है. ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

मुंह में सूजन या गांठ का होना
यदि आपको मुंह के किसी भी हिस्से में गांठ या सूजन का अनुभव हो रहा है, तो यह भी चिंता का विषय हो सकता है. दरअसल, समय के साथ बढ़ने वाली गांठ या फिर सूजन कैंसर का कारण हो सकती है.

बोलने में परेशानी होना
बोलने में यदि आपको समस्या हो रही है. तो इसका एक कारण कैंसर भी हो सकता है, क्योंकि जब मुंह के कैंसर के सेल्स बढ़ने लगते हैं, तो इससे जीभ या जबड़े की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है. इससे आवाज में बदलाव और बोलने में परेशानी का अनुभव हो सकता है. दांतों का हिलना भी इसका एक लक्षण हो सकता है.

खाना चबाने में दिक्कत होना
अक्सर लोग खाना चबाने में होने वाली दिक्कत को मामूली समझकर इग्नोर कर देते हैं. हालांकि, ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. दरअसल, यह सामान्य नहीं होता है. यह कैंसर के बढ़ने का कारण हो सकता है.

यह भी पढ़ें न वजन बढ़ने की टेंशन न ब्लड प्रेशर की फिक्र, जमकर खाओ आलू; स्टडी में किया गया दावा

कान में दर्द का होना
वैसे तो कान में दर्द का होना बहुत सामान्य बात है, लेकिन यदि यह बिना किसी वजह के हो रहा है, तो यह भी मुंह के कैंसर के कारण हो सकता है.

वजन का कम होना
वजन का बढ़ना और घटना भी आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ बताता है. यदि आपका वजन बिना किसी कारण के तेजी से घट रहा है, तो यह भी कैंसर का एक संकेत हो सकता है.ऐसे में यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना और परामर्श करना जरूरी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow