मसूर की दाल से घर पर करें फेशियल, बेदाग और खूबसूरत होगी स्किन

Lentil Facial at Home: आपने मसूर की दाल को रसोई में स्वाद बढ़ाते तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी सोचा है कि यही दाल आपकी स्किन को भी खूबसूरत बना सकती है? मसूर की दाल में छुपा है एक ऐसा नैचुरल गुण, जो आपकी त्वचा को निखार सकता है, दाग-धब्बों को कम कर सकता है और स्किन को एक नई जान दे सकता है. आइए जानते हैं कैसे मसूर की दाल से घर बैठे फेशियल किया जाए और पाएं पार्लर जैसा ग्लो.  मसूर की दाल क्यों है खास? मसूर की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C और आयरन पाया जाता है। ये तत्व स्किन से डेड सेल्स हटाने, स्किन को डीप क्लीन करने और पिग्मेंटेशन कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये स्किन को टाइट और जवां भी बनाते हैं.  ये भी पढ़े- महंगी सनस्क्रीन लगाना भूल जाएंगे आप, ये है टैनिंग से बचने के कारगर घरेलू उपाय फेशियल के लिए सामग्री 2 बड़े चम्मच मसूर की दाल (रातभर भिगोई हुई) 1 चम्मच दूध या दही 1 चुटकी हल्दी गुलाब जल (आवश्यकतानुसार) फेशियल करने का तरीका सबसे पहले भीगी हुई मसूर दाल को मिक्सी में पीस लें अब उसमें दही या दूध, हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से 5 मिनट मसाज करें 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ठंडे पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइज़र लगाएं इस फेशियल से मिलेंगे ये फायदे स्किन होगी गहराई से साफ दाग-धब्बे और टैनिंग में सुधार त्वचा बनेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग नियमित उपयोग से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स में भी कमी सावधानी जरूर रखें  अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें हफ्ते में 1 या 2 बार ही इस फेशियल को करें दाल को बहुत ज्यादा न रगड़ें, वरना त्वचा पर रैशेज़ हो सकते हैं.  बिना ज्यादा खर्च किए, घर पर ही नैचुरल ग्लो पाना अब मुश्किल नहीं. मसूर की दाल न सिर्फ आपकी प्लेट बल्कि आपकी स्किन के लिए भी वरदान है. तो अगली बार जब चेहरे पर थकान या डलनेस दिखे, तो पार्लर की अपॉइंटमेंट लेने से पहले मसूर की दाल से बना यह आसान फेशियल जरूर आज़माएं.  ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन? Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

Jun 10, 2025 - 20:30
 0
मसूर की दाल से घर पर करें फेशियल, बेदाग और खूबसूरत होगी स्किन

Lentil Facial at Home: आपने मसूर की दाल को रसोई में स्वाद बढ़ाते तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी सोचा है कि यही दाल आपकी स्किन को भी खूबसूरत बना सकती है? मसूर की दाल में छुपा है एक ऐसा नैचुरल गुण, जो आपकी त्वचा को निखार सकता है, दाग-धब्बों को कम कर सकता है और स्किन को एक नई जान दे सकता है. आइए जानते हैं कैसे मसूर की दाल से घर बैठे फेशियल किया जाए और पाएं पार्लर जैसा ग्लो. 

मसूर की दाल क्यों है खास?

मसूर की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C और आयरन पाया जाता है। ये तत्व स्किन से डेड सेल्स हटाने, स्किन को डीप क्लीन करने और पिग्मेंटेशन कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये स्किन को टाइट और जवां भी बनाते हैं. 

ये भी पढ़े- महंगी सनस्क्रीन लगाना भूल जाएंगे आप, ये है टैनिंग से बचने के कारगर घरेलू उपाय

फेशियल के लिए सामग्री

2 बड़े चम्मच मसूर की दाल (रातभर भिगोई हुई)

1 चम्मच दूध या दही

1 चुटकी हल्दी

गुलाब जल (आवश्यकतानुसार)

फेशियल करने का तरीका

सबसे पहले भीगी हुई मसूर दाल को मिक्सी में पीस लें

अब उसमें दही या दूध, हल्दी और थोड़ा गुलाब जल मिलाएं

इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और हल्के हाथों से 5 मिनट मसाज करें

20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें

ठंडे पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइज़र लगाएं

इस फेशियल से मिलेंगे ये फायदे

स्किन होगी गहराई से साफ

दाग-धब्बे और टैनिंग में सुधार

त्वचा बनेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

नियमित उपयोग से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स में भी कमी

सावधानी जरूर रखें 

अगर आपकी त्वचा बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें

हफ्ते में 1 या 2 बार ही इस फेशियल को करें

दाल को बहुत ज्यादा न रगड़ें, वरना त्वचा पर रैशेज़ हो सकते हैं. 

बिना ज्यादा खर्च किए, घर पर ही नैचुरल ग्लो पाना अब मुश्किल नहीं. मसूर की दाल न सिर्फ आपकी प्लेट बल्कि आपकी स्किन के लिए भी वरदान है. तो अगली बार जब चेहरे पर थकान या डलनेस दिखे, तो पार्लर की अपॉइंटमेंट लेने से पहले मसूर की दाल से बना यह आसान फेशियल जरूर आज़माएं. 

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow