भारत में तस्करी कर लाया गया एक हजार किलो सोना! ED ने दिल्ली-NCR में मारी रेड; सामने आया चीन कनेक्शन

ED श्रीनगर जोनल ऑफिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-एनसीआर और लद्दाख में 6 जगहों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई Foreign Exchange Management Act के तहत की गई. जांच टीम ने छापों के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत बरामद किए है. मामला उस 108 किलो विदेशी सोने के जब्ती से जुड़ा है, जिसे हाल ही में ITBP ने पकड़ा था. बाद में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने जांच की और पता चला कि इसी तरीके से अब तक करीब 1064 किलो सोना भारत में तस्करी कर लाया गया है. इस सोने की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये बताई जा रही है. चीन और तिब्बत तक जुड़ा कनेक्शन ED की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सोने की तस्करी एक चीनी नागरिक Bhu-Chum-Chum के जरिए की जा रही थी. वो सोना तिब्बत सेक्टर से भारत भेजता था. भारत में उसका मुख्य सहयोगी तेंदू ताशी था, जो इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. तेंदू ताशी बॉर्डर से सोना दिल्ली तक पहुंचाने का पूरा इंतजाम करता था. तिब्बत निवासी तेनजिन खंडप को चीन से सोना लेने और बॉर्डर तक लाने की जिम्मेदारी दी गई थी. तेनजिन खंडप का रिश्तेदार तेनजिन सैम्फेल ने दो पोर्टरों को रखा, जिन्होंने चीन से 108 किलो सोना उठाकर भारतीय सीमा तक पहुंचाया. सोने की तस्करी के पैसे क्रिप्टोकरेंसी में चेंज ED को पता चला है कि तेंदू ताशी ने साल 2023 और 2024 में लगभग 1064 किलो सोना भारत में तस्करी कर मंगाया. ये सोना दिल्ली लाकर कुछ खास लोगों को दिया जाता था, जो इसे अलग-अलग ज्वैलर्स और डीलर्स को बेच देते थे. सोने की तस्करी के पैसे चीन में Bhu-Chum-Chum को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए दिए जाते थे. इस मामले में DRI ने पहले ही कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो अभी COFEPOSA कानून के तहत जेल में बंद हैं. ED ने बताया है कि ये एक बड़ा इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क है, जिसमें भारत और चीन के कई लोग शामिल हैं. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Sep 9, 2025 - 23:30
 0
भारत में तस्करी कर लाया गया एक हजार किलो सोना! ED ने दिल्ली-NCR में मारी रेड; सामने आया चीन कनेक्शन

ED श्रीनगर जोनल ऑफिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-एनसीआर और लद्दाख में 6 जगहों पर छापेमारी की. ये कार्रवाई Foreign Exchange Management Act के तहत की गई. जांच टीम ने छापों के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत बरामद किए है.

मामला उस 108 किलो विदेशी सोने के जब्ती से जुड़ा है, जिसे हाल ही में ITBP ने पकड़ा था. बाद में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने जांच की और पता चला कि इसी तरीके से अब तक करीब 1064 किलो सोना भारत में तस्करी कर लाया गया है. इस सोने की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

चीन और तिब्बत तक जुड़ा कनेक्शन

ED की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सोने की तस्करी एक चीनी नागरिक Bhu-Chum-Chum के जरिए की जा रही थी. वो सोना तिब्बत सेक्टर से भारत भेजता था. भारत में उसका मुख्य सहयोगी तेंदू ताशी था, जो इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

तेंदू ताशी बॉर्डर से सोना दिल्ली तक पहुंचाने का पूरा इंतजाम करता था. तिब्बत निवासी तेनजिन खंडप को चीन से सोना लेने और बॉर्डर तक लाने की जिम्मेदारी दी गई थी. तेनजिन खंडप का रिश्तेदार तेनजिन सैम्फेल ने दो पोर्टरों को रखा, जिन्होंने चीन से 108 किलो सोना उठाकर भारतीय सीमा तक पहुंचाया.

सोने की तस्करी के पैसे क्रिप्टोकरेंसी में चेंज

ED को पता चला है कि तेंदू ताशी ने साल 2023 और 2024 में लगभग 1064 किलो सोना भारत में तस्करी कर मंगाया. ये सोना दिल्ली लाकर कुछ खास लोगों को दिया जाता था, जो इसे अलग-अलग ज्वैलर्स और डीलर्स को बेच देते थे. सोने की तस्करी के पैसे चीन में Bhu-Chum-Chum को क्रिप्टोकरेंसी के जरिए दिए जाते थे.

इस मामले में DRI ने पहले ही कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो अभी COFEPOSA कानून के तहत जेल में बंद हैं. ED ने बताया है कि ये एक बड़ा इंटरनेशनल गोल्ड स्मगलिंग नेटवर्क है, जिसमें भारत और चीन के कई लोग शामिल हैं. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow