भारत में किन-किन नौकरियों पर नहीं देना होता है टैक्स, जानें लिस्ट में कौन-कौन सी जॉब्स?
देश में जो लोग भी नौकरी करते हैं. उन्हें एक तय सैलरी के बाद लोगों को टैक्स चुकाना पड़ता है. भारत में अलग-अलग इनकम के हिसाब से टैक्स स्लैब बनाए गए हैं. भारत में टैक्स सिस्टम कई बार उलझा हुआ लगता है. लेकिन इसे समझना जरूरी है ताकि अपनी कमाई का सही उपयोग किया जा सके. हर नौकरी या आय के सोर्स पर टैक्स लागू नहीं होता. और कुछ नौकरियों पर छूट भी मिलती है. यह सिर्फ आर्थिक राहत नहीं बल्कि कर्मचारियों और आम लोगों को प्रोत्साहित करने का तरीका भी है. अक्सर लोग यह नहीं जानते कि किन नौकरियों या आय के सोर्स पर टैक्स नहीं लगता. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी. इन सरकारी और विशेष पदों पर टैक्स छूट भारत में कुछ सरकारी पद और खास तरह की नौकरियां ऐसी हैं. जिन पर लोगों को टैक्स छूट मिलती है. इनमें बात की जाए तो अक्सर उन पदों को शामिल किया जाता है. जिनकी सैलरी सरकार की ओर से नियंत्रित होती है. और जिन पर पहले से निर्धारित भत्तों के जरिए राहत दी जाती है. यह भी पढ़ें: आईआईटी और नीट के लिए क्यों कोटा है सबसे बेस्ट ऑप्शन-जान लीजिए कोटा में एक साल का पूरा खर्च तो वहीं इसके अलावा कुछ सामाजिक या कल्याणकारी प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. हालांकि सप्षट तौर पर किस नौकरी और पद में यह लाभ मिलता है. इस बार में पूरी जानकारी नहीं बताई गई है. इन इनकम सोर्स पर भी नहीं लगता टैक्स कुछ प्राइवेट नौकरियों और इनकम सोर्स भी टैक्स फ्री होते हैं.मसलन कुछ छोटे बिजनेस, खेती से होने वाली इनकम, और कुछ प्रकार के स्टिपेंड या स्काॅलरशिप को टैक्स नियमों के तहत छूट दी जाती है. इसके अलावा कुछ सामाजिक सेवाओं में काम करने वाले या स्वयंसेवक भी टैक्स के दायरे से बाहर आते हैं. इसका मकसद समाज के अलग-अलग वर्गों को आर्थिक राहत देना और उन्हें टैक्स बोझ से बचाना है. यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा या जान्हवी कपूर कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें किसने कहां से की है पढ़ाई इन छूटों और नियमों के पीछे एक बड़ी सोच यह है कि मेहनतकश वर्ग और समाज के कमजोर वर्ग को आर्थिक तौर पर सहयोग दिया जा सके. टैक्स नियमों में अक्सर बदलाव आते रहते हैं. इसलिए पूरी जानकारी और अपडेटेड नियमों को समझना जरूरी है. सही जानकारी होने पर लोग अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग बनाने में मुश्किल नहीं आती है. यह भी पढ़ें: नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर भर्ती, 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन

देश में जो लोग भी नौकरी करते हैं. उन्हें एक तय सैलरी के बाद लोगों को टैक्स चुकाना पड़ता है. भारत में अलग-अलग इनकम के हिसाब से टैक्स स्लैब बनाए गए हैं. भारत में टैक्स सिस्टम कई बार उलझा हुआ लगता है. लेकिन इसे समझना जरूरी है ताकि अपनी कमाई का सही उपयोग किया जा सके. हर नौकरी या आय के सोर्स पर टैक्स लागू नहीं होता.
और कुछ नौकरियों पर छूट भी मिलती है. यह सिर्फ आर्थिक राहत नहीं बल्कि कर्मचारियों और आम लोगों को प्रोत्साहित करने का तरीका भी है. अक्सर लोग यह नहीं जानते कि किन नौकरियों या आय के सोर्स पर टैक्स नहीं लगता. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
इन सरकारी और विशेष पदों पर टैक्स छूट
भारत में कुछ सरकारी पद और खास तरह की नौकरियां ऐसी हैं. जिन पर लोगों को टैक्स छूट मिलती है. इनमें बात की जाए तो अक्सर उन पदों को शामिल किया जाता है. जिनकी सैलरी सरकार की ओर से नियंत्रित होती है. और जिन पर पहले से निर्धारित भत्तों के जरिए राहत दी जाती है.
यह भी पढ़ें: आईआईटी और नीट के लिए क्यों कोटा है सबसे बेस्ट ऑप्शन-जान लीजिए कोटा में एक साल का पूरा खर्च
तो वहीं इसके अलावा कुछ सामाजिक या कल्याणकारी प्रोजेक्ट्स में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. हालांकि सप्षट तौर पर किस नौकरी और पद में यह लाभ मिलता है. इस बार में पूरी जानकारी नहीं बताई गई है.
इन इनकम सोर्स पर भी नहीं लगता टैक्स
कुछ प्राइवेट नौकरियों और इनकम सोर्स भी टैक्स फ्री होते हैं.मसलन कुछ छोटे बिजनेस, खेती से होने वाली इनकम, और कुछ प्रकार के स्टिपेंड या स्काॅलरशिप को टैक्स नियमों के तहत छूट दी जाती है. इसके अलावा कुछ सामाजिक सेवाओं में काम करने वाले या स्वयंसेवक भी टैक्स के दायरे से बाहर आते हैं. इसका मकसद समाज के अलग-अलग वर्गों को आर्थिक राहत देना और उन्हें टैक्स बोझ से बचाना है.
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा या जान्हवी कपूर कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें किसने कहां से की है पढ़ाई
इन छूटों और नियमों के पीछे एक बड़ी सोच यह है कि मेहनतकश वर्ग और समाज के कमजोर वर्ग को आर्थिक तौर पर सहयोग दिया जा सके. टैक्स नियमों में अक्सर बदलाव आते रहते हैं. इसलिए पूरी जानकारी और अपडेटेड नियमों को समझना जरूरी है. सही जानकारी होने पर लोग अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग बनाने में मुश्किल नहीं आती है.
यह भी पढ़ें: नॉन-टीचिंग के हजारों पदों पर भर्ती, 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन
What's Your Reaction?






