भारत में UPSC तो पाकिस्तान में अफसर बनने के लिए देना होता है कौन-सा एग्जाम?

भारत में जब भी टॉप लेवल के सरकारी अधिकारियों की बात होती है, तो सबसे पहले IAS और IPS का नाम लिया जाता है. ये अधिकारी देश की नीतियों को लागू करने, प्रशासन को चलाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे कामों में अहम भूमिका निभाते हैं. इन अफसरों का चयन UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है. ऐसे में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो जिस तरह भारत में UPSC परीक्षा के जरिए प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं के लिए अधिकारी चुने जाते हैं, ठीक वैसे ही पाकिस्तान में भी परीक्षा होती है.अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान में   कौन-सी परीक्षा होती है और वहां अफसरों को क्या कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं कि भारत में यूपीएससी तो पाकिस्तान में अफसर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होता है.  पाकिस्तान में अफसर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होता है? पाकिस्तान में भी भारत की तरह सिविल सेवा की परीक्षा होती है. लेकिन वहां इस परीक्षा को CSS कहा जाता है, जिसका पूरा नाम Central Superior Services है. इस परीक्षा का आयोजन भारत की UPSC की तरह ही वहां की Federal Public Service Commission (FPSC) करती है. पाकिस्तान में UPSC की जगह FPSC होता है. साथ ही पाकिस्तान में  IAS की जगह PAS और IPS की जगह PSP होता है.  क्या है CSS परीक्षा?  पाकिस्तान में जो युवा IAS या IPS जैसे अफसर बनना चाहते हैं, उन्हें हर साल आयोजित की जाने वाली CSS परीक्षा देनी होती है. ये परीक्षा भी बेहद कठिन मानी जाती है, ठीक वैसे ही जैसे भारत में UPSC की परीक्षा होती है.यह परीक्षा हर साल FPSC के जरिए आयोजित की जाती है. इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है. उम्मीदवार को यह परीक्षा अधिकतम तीन बार देने की अनुमति होती है. CSS परीक्षा काफी मुश्किल होती है. 2019 में पाकिस्तान में कुल 14,521 उम्मीदवारों ने CSS परीक्षा दी थी, इनमें से केवल 214 उम्मीदवार ही पास हो सके थे. ये आंकड़ा साफ बताता है कि पाकिस्तान में भी भारत की तरह सिविल सेवा परीक्षा टफ और चुनौतीपूर्ण होती है.  यह भी पढ़ें: हीरा चेक करने की नौकरी के लिए कौन-सा कोर्स जरूरी, जानें कितनी मिलती है सैलरी?

Sep 8, 2025 - 10:30
 0
भारत में UPSC तो पाकिस्तान में अफसर बनने के लिए देना होता है कौन-सा एग्जाम?

भारत में जब भी टॉप लेवल के सरकारी अधिकारियों की बात होती है, तो सबसे पहले IAS और IPS का नाम लिया जाता है. ये अधिकारी देश की नीतियों को लागू करने, प्रशासन को चलाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे कामों में अहम भूमिका निभाते हैं. इन अफसरों का चयन UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है. ऐसे में भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो जिस तरह भारत में UPSC परीक्षा के जरिए प्रशासनिक और पुलिस सेवाओं के लिए अधिकारी चुने जाते हैं, ठीक वैसे ही पाकिस्तान में भी परीक्षा होती है.अब सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान में   कौन-सी परीक्षा होती है और वहां अफसरों को क्या कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं कि भारत में यूपीएससी तो पाकिस्तान में अफसर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होता है. 

पाकिस्तान में अफसर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम देना होता है?

पाकिस्तान में भी भारत की तरह सिविल सेवा की परीक्षा होती है. लेकिन वहां इस परीक्षा को CSS कहा जाता है, जिसका पूरा नाम Central Superior Services है. इस परीक्षा का आयोजन भारत की UPSC की तरह ही वहां की Federal Public Service Commission (FPSC) करती है. पाकिस्तान में UPSC की जगह FPSC होता है. साथ ही पाकिस्तान में  IAS की जगह PAS और IPS की जगह PSP होता है. 

क्या है CSS परीक्षा? 

पाकिस्तान में जो युवा IAS या IPS जैसे अफसर बनना चाहते हैं, उन्हें हर साल आयोजित की जाने वाली CSS परीक्षा देनी होती है. ये परीक्षा भी बेहद कठिन मानी जाती है, ठीक वैसे ही जैसे भारत में UPSC की परीक्षा होती है.यह परीक्षा हर साल FPSC के जरिए आयोजित की जाती है. इसमें शामिल होने के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष है. उम्मीदवार को यह परीक्षा अधिकतम तीन बार देने की अनुमति होती है. CSS परीक्षा काफी मुश्किल होती है. 2019 में पाकिस्तान में कुल 14,521 उम्मीदवारों ने CSS परीक्षा दी थी, इनमें से केवल 214 उम्मीदवार ही पास हो सके थे. ये आंकड़ा साफ बताता है कि पाकिस्तान में भी भारत की तरह सिविल सेवा परीक्षा टफ और चुनौतीपूर्ण होती है. 
 
यह भी पढ़ें: हीरा चेक करने की नौकरी के लिए कौन-सा कोर्स जरूरी, जानें कितनी मिलती है सैलरी?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow