बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन या साउथ सुपर स्टार रजनीकांत कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

भारतीय सिनेमा की दुनिया में दो नाम ऐसे हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं एक ओर हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में बेमिसाल हैं. जहां बिग बी की आवाज और डायलॉग डिलीवरी आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है, वहीं रजनीकांत का स्टाइल और करिश्मा करोड़ों दिलों की धड़कन है. लेकिन कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि इन दोनों दिग्गजों की पढ़ाई-लिखाई कहां तक हुई? आइए जानते हैं... अमिताभ बच्चन की पढ़ाई अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध कवि थे, जबकि मां तेजी बच्चन थिएटर से जुड़ी रहीं. ऐसे माहौल में पले-बढ़े अमिताभ की शुरुआती शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया और बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) की पढ़ाई की. साल 1962 में उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की. बारहवीं में साइंस में अच्छे नंबर आए, तो सीधे बीएससी कर डाला. लेकिन फिजिक्स ने उनका खूब पसीना निकाला. एक बार तो वह फेल हो गए थे, फिर दोबारा परीक्षा दी और बड़ी मुश्किल से 42% अंकों के साथ पास हुए. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1969 में बॉलीवुड में कदम रखा. यह भी पढ़ें- एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​ रजनीकांत की पढ़ाई साउथ स्टार रजनीकांत को प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें रामकृष्ण मठ भेजा गया. यहां उन्होंने वेद, इतिहास और भारतीय संस्कृति के बारे में गहरी जानकारी हासिल की. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने बेंगलुरु के स्कूल और कॉलेज में दाखिला लिया. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई के साथ-साथ छोटी-मोटी नौकरियां भी करनी पड़ीं. रजनीकांत कुली तक रहे और बाद में बस कंडक्टर की नौकरी भी की पर उन्होंने कभी भी अपने सपनों को छोड़ने का नाम नहीं लिया. धीरे-धीरे उन्हें महसूस हुआ कि उनका असली रास्ता अभिनय ही है. यही जुनून उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट तक ले आया. यहां उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखीं और थिएटर में अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू किया. यही शिक्षा उनके अभिनय करियर की नींव बनी. फिल्म संस्थान से मिली ट्रेनिंग के बाद उन्हें फिल्मों में एंट्री मिली और देखते ही देखते वे साउथ सिनेमा के सुपरस्टार बन गए. यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले इंटरप्रेटर को कितनी मिलती है सैलरी, जानें आप कैसे कर सकते हैं यह काम?

Sep 2, 2025 - 12:30
 0
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन या साउथ सुपर स्टार रजनीकांत कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

भारतीय सिनेमा की दुनिया में दो नाम ऐसे हैं, जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं एक ओर हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और दूसरी ओर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में बेमिसाल हैं. जहां बिग बी की आवाज और डायलॉग डिलीवरी आज भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है, वहीं रजनीकांत का स्टाइल और करिश्मा करोड़ों दिलों की धड़कन है. लेकिन कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि इन दोनों दिग्गजों की पढ़ाई-लिखाई कहां तक हुई? आइए जानते हैं...

अमिताभ बच्चन की पढ़ाई

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हुआ था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन प्रसिद्ध कवि थे, जबकि मां तेजी बच्चन थिएटर से जुड़ी रहीं. ऐसे माहौल में पले-बढ़े अमिताभ की शुरुआती शिक्षा नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से हुई.

इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में दाखिला लिया और बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) की पढ़ाई की. साल 1962 में उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की. बारहवीं में साइंस में अच्छे नंबर आए, तो सीधे बीएससी कर डाला. लेकिन फिजिक्स ने उनका खूब पसीना निकाला. एक बार तो वह फेल हो गए थे, फिर दोबारा परीक्षा दी और बड़ी मुश्किल से 42% अंकों के साथ पास हुए. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 1969 में बॉलीवुड में कदम रखा.

यह भी पढ़ें- एजुकेट गर्ल्स को मिला रेमन मैग्सेसे​, ​​जानें कौन हैं गांव की बेटियों को शिक्षा का उजाला देने ​वालीं स​फीना हुसैन​

रजनीकांत की पढ़ाई

साउथ स्टार रजनीकांत को प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें रामकृष्ण मठ भेजा गया. यहां उन्होंने वेद, इतिहास और भारतीय संस्कृति के बारे में गहरी जानकारी हासिल की. आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने बेंगलुरु के स्कूल और कॉलेज में दाखिला लिया. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई के साथ-साथ छोटी-मोटी नौकरियां भी करनी पड़ीं. रजनीकांत कुली तक रहे और बाद में बस कंडक्टर की नौकरी भी की पर उन्होंने कभी भी अपने सपनों को छोड़ने का नाम नहीं लिया.

धीरे-धीरे उन्हें महसूस हुआ कि उनका असली रास्ता अभिनय ही है. यही जुनून उन्हें मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट तक ले आया. यहां उन्होंने अभिनय की बारीकियां सीखीं और थिएटर में अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू किया. यही शिक्षा उनके अभिनय करियर की नींव बनी. फिल्म संस्थान से मिली ट्रेनिंग के बाद उन्हें फिल्मों में एंट्री मिली और देखते ही देखते वे साउथ सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री के साथ जाने वाले इंटरप्रेटर को कितनी मिलती है सैलरी, जानें आप कैसे कर सकते हैं यह काम?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow