बॉलीवुड की फेमस सेलेब्स ने कहां से की है पढ़ाई? जानें तमन्ना भाटिया से लेकर श्रद्धा कपूर तक की क्वालिफिकेशन
बॉलीवुड में सितारों की चमक-धमक के पीछे उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानियां छिपी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा एक्ट्रेसेज ने कहां से पढ़ाई की है और किस तरह उन्होंने स्कूल-कॉलेज के बाद अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की? आइए जानते हैं तमन्ना भाटिया, जाह्नवी कपूर, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी दिलचस्प बातें. तमन्ना भाटिया तमन्ना भाटिया ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पूरी की. वह बचपन से ही एक्टिंग और डांस में रुचि रखती थीं. सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने थिएटर में भी हाथ आजमाया. तमन्ना ने एक साल तक पृथ्वी थिएटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. बाद में उन्होंने नेशनल कॉलेज, मुंबई से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की पढ़ाई पूरी की. साल 2005 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और धीरे-धीरे साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने हमेशा पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इकोल मॉन्डियल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. कक्षा 12वीं में उन्होंने 86% अंक हासिल किए थे. पढ़ाई के बाद उनका मन एक्टिंग की ओर खिंचने लगा और वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गईं. वहां उन्होंने कैलिफोर्निया के स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया. यही से उन्होंने अपनी अभिनय कला को निखारा और फिल्मी दुनिया में कदम रखा.यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉपश्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई के जामनाबाई नरसी स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने कुछ समय अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में भी पढ़ाई की. पढ़ाई में भी वह काफी तेज थीं और 12वीं बोर्ड में उन्हें 90% अंक मिले थे. कॉलेज के लिए श्रद्धा ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से थिएटर की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. आज श्रद्धा अपनी एक्टिंग और डांस से लाखों दिलों पर राज करती हैं. आलिया भट्ट आलिया भट्ट ने बचपन से ही फिल्मों में काम करने का सपना देखा था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जामनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई से की. लेकिन पढ़ाई पूरी करने से पहले ही उन्हें बड़ा मौका मिल गया. आलिया ने 12वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और महज 17 साल की उम्र में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं.यह भी पढ़ें- एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

बॉलीवुड में सितारों की चमक-धमक के पीछे उनकी मेहनत और संघर्ष की कहानियां छिपी होती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी पसंदीदा एक्ट्रेसेज ने कहां से पढ़ाई की है और किस तरह उन्होंने स्कूल-कॉलेज के बाद अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की? आइए जानते हैं तमन्ना भाटिया, जाह्नवी कपूर, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी दिलचस्प बातें.
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के मानेकजी कूपर एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से पूरी की. वह बचपन से ही एक्टिंग और डांस में रुचि रखती थीं. सिर्फ 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने थिएटर में भी हाथ आजमाया. तमन्ना ने एक साल तक पृथ्वी थिएटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. बाद में उन्होंने नेशनल कॉलेज, मुंबई से डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की पढ़ाई पूरी की. साल 2005 में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और धीरे-धीरे साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई.
जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने हमेशा पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इकोल मॉन्डियल वर्ल्ड स्कूल, मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. कक्षा 12वीं में उन्होंने 86% अंक हासिल किए थे. पढ़ाई के बाद उनका मन एक्टिंग की ओर खिंचने लगा और वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गईं. वहां उन्होंने कैलिफोर्निया के स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया. यही से उन्होंने अपनी अभिनय कला को निखारा और फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा मुंबई के जामनाबाई नरसी स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने कुछ समय अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे में भी पढ़ाई की. पढ़ाई में भी वह काफी तेज थीं और 12वीं बोर्ड में उन्हें 90% अंक मिले थे. कॉलेज के लिए श्रद्धा ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से थिएटर की पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी. आज श्रद्धा अपनी एक्टिंग और डांस से लाखों दिलों पर राज करती हैं.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने बचपन से ही फिल्मों में काम करने का सपना देखा था. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जामनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई से की. लेकिन पढ़ाई पूरी करने से पहले ही उन्हें बड़ा मौका मिल गया. आलिया ने 12वीं की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और महज 17 साल की उम्र में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं.
यह भी पढ़ें- एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
What's Your Reaction?






