बिहार में 7279 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 28 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए 7279 स्पेशल टीचर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के तहत 5534 पद प्राथमिक स्तर और 1745 पद उच्च प्राथमिक स्तर के लिए हैं. सभी पद विशेष शिक्षा के तहत हैं यानी इन शिक्षकों की नियुक्ति उन बच्चों के लिए होगी जिन्हें पढ़ाई में अतिरिक्त सहयोग की जरूरत होती है. योग्यता की बात करें तो प्राथमिक शिक्षक पद के लिए 12वीं में 50% अंक और RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (विशेष शिक्षा) अनिवार्य है. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक, विशेष शिक्षा में B.Ed, और RCI का वैध CRR नंबर जरूरी है. आयु सीमा 18 से 37 साल रखी गई है, जबकि ओबीसी और जनरल कैटेगरी की महिलाओं को 3 साल, और एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी. यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका BPSC Special Teacher Recruitment 2025:  ऐसे होगा चयन चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा. परीक्षा में विषय ज्ञान के साथ सामान्य जागरूकता और टीचिंग स्किल्स का मूल्यांकन होगा. BPSC Special Teacher Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं. स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें फिर फॉर्म भरें. स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करें. स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें. यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

Jul 3, 2025 - 15:30
 0
बिहार में 7279 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 28 जुलाई तक कर सकते हैं अप्लाई

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: अगर आप शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए 7279 स्पेशल टीचर्स की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती के तहत 5534 पद प्राथमिक स्तर और 1745 पद उच्च प्राथमिक स्तर के लिए हैं. सभी पद विशेष शिक्षा के तहत हैं यानी इन शिक्षकों की नियुक्ति उन बच्चों के लिए होगी जिन्हें पढ़ाई में अतिरिक्त सहयोग की जरूरत होती है.

योग्यता की बात करें तो प्राथमिक शिक्षक पद के लिए 12वीं में 50% अंक और RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed (विशेष शिक्षा) अनिवार्य है. वहीं उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन में 50% अंक, विशेष शिक्षा में B.Ed, और RCI का वैध CRR नंबर जरूरी है. आयु सीमा 18 से 37 साल रखी गई है, जबकि ओबीसी और जनरल कैटेगरी की महिलाओं को 3 साल, और एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका

BPSC Special Teacher Recruitment 2025:  ऐसे होगा चयन
 
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होगा. परीक्षा में विषय ज्ञान के साथ सामान्य जागरूकता और टीचिंग स्किल्स का मूल्यांकन होगा.

BPSC Special Teacher Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें फिर फॉर्म भरें.
  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow