बिना ब्यूटी पार्लर जाए घर पर कैसे हटाएं टैन? ये घरेलू नुस्खे अपनाएं

How to Remove Tan at Home: लंबे समय तक धूप में रहना, इन हालातों में त्वचा पर टैनिंग होना एक आम समस्या है. टैन न केवल चेहरे की रंगत को फीका करता है, बल्कि त्वचा को बेजान और मुरझाया हुआ भी बना देता है. ऐसे में अधिकतर लोग ब्यूटी पार्लर का रुख करते हैं, लेकिन हर बार महंगे फेशियल और ट्रीटमेंट लेना संभव नहीं होता. अच्छी बात यह है कि आप कुछ घरेलू उपायों से भी आसानी से टैनिंग हटा सकते हैं. अगर आप भी चाहते हैं फिर से अपनी निखरी, चमकदार त्वचा  तो चलिए जानते हैं कुछ असरदार और आसान घरेलू नुस्खे, जो टैन हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं. अब आप सोच रही होंगी आखिर बिना पार्लर जाए टैंनिग कैसे दूर की जा सकती है. तो हम आपको बहुत आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं.  ये भी पढ़े- क्या चेहरे पर लगा सकते हैं सरसों का तेल? जानिए फायदे और नुकसान बेसन और हल्दी का उबटन 2 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी मिलाएंउसमें गुलाबजल या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएंचेहरे और टैन वाली जगहों पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से धो लेंहफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें दही और नींबू का पैक 2 चम्मच दही लेकर एक चम्मच नींबू उसी में मिला लें इसके बाद टैन वाली जगह पर अच्छे से लगाएं सिर्फ 15 मिनट रखने के बाद पानी से धो लें एलोवेरा जेल ताजे एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें या मार्केट वाला शुद्ध एलोवेरा जेल लेंसोने से पहले इसे टैन वाली जगह पर लगाएंपूरी रात लगाकर रखें, उसके बाद सुबह धो सकते हैंबेहतर परिणाम के लिए रोजाना इस्तेमाल करें  टमाटर का रस ताजे टमाटर का रस निकालें और रुई की मदद से त्वचा पर लगाएं10 मिनट के बाद पानी से धो लें  आलू का रस आलू का कद्दूकस करें और अच्छे से रस निकाल लेंइसे सीधे चेहरे या हाथों-पैरों पर लगाएं15 मिनट बाद धो लें टैन हटाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस जरूरत है थोड़ी नियमितता और सही घरेलू उपायों की. बिना पार्लर गए भी आप अपनी त्वचा को पहले जैसा निखार और ताजगी दे सकते हैं. ये घरेलू नुस्खे न केवल सस्ते और आसान हैं, बल्कि पूरी तरह से प्राकृतिक भी हैं. तो देर किस बात की, आज से ही इन्हें अपनाएं और पाएं दमकती, साफ-सुथरी त्वचा. ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Jul 3, 2025 - 10:30
 0
बिना ब्यूटी पार्लर जाए घर पर कैसे हटाएं टैन? ये घरेलू नुस्खे अपनाएं

How to Remove Tan at Home: लंबे समय तक धूप में रहना, इन हालातों में त्वचा पर टैनिंग होना एक आम समस्या है. टैन न केवल चेहरे की रंगत को फीका करता है, बल्कि त्वचा को बेजान और मुरझाया हुआ भी बना देता है. ऐसे में अधिकतर लोग ब्यूटी पार्लर का रुख करते हैं, लेकिन हर बार महंगे फेशियल और ट्रीटमेंट लेना संभव नहीं होता. अच्छी बात यह है कि आप कुछ घरेलू उपायों से भी आसानी से टैनिंग हटा सकते हैं. अगर आप भी चाहते हैं फिर से अपनी निखरी, चमकदार त्वचा  तो चलिए जानते हैं कुछ असरदार और आसान घरेलू नुस्खे, जो टैन हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

अब आप सोच रही होंगी आखिर बिना पार्लर जाए टैंनिग कैसे दूर की जा सकती है. तो हम आपको बहुत आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़े- क्या चेहरे पर लगा सकते हैं सरसों का तेल? जानिए फायदे और नुकसान

बेसन और हल्दी का उबटन

2 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी मिलाएं
उसमें गुलाबजल या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं
चेहरे और टैन वाली जगहों पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से धो लें
हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें

दही और नींबू का पैक

2 चम्मच दही लेकर एक चम्मच नींबू उसी में मिला लें 
इसके बाद टैन वाली जगह पर अच्छे से लगाएं 
सिर्फ 15 मिनट रखने के बाद पानी से धो लें

एलोवेरा जेल

ताजे एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें या मार्केट वाला शुद्ध एलोवेरा जेल लें
सोने से पहले इसे टैन वाली जगह पर लगाएं
पूरी रात लगाकर रखें, उसके बाद सुबह धो सकते हैं
बेहतर परिणाम के लिए रोजाना इस्तेमाल करें 

टमाटर का रस

ताजे टमाटर का रस निकालें और रुई की मदद से त्वचा पर लगाएं
10 मिनट के बाद पानी से धो लें 

आलू का रस

आलू का कद्दूकस करें और अच्छे से रस निकाल लें
इसे सीधे चेहरे या हाथों-पैरों पर लगाएं
15 मिनट बाद धो लें

टैन हटाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस जरूरत है थोड़ी नियमितता और सही घरेलू उपायों की. बिना पार्लर गए भी आप अपनी त्वचा को पहले जैसा निखार और ताजगी दे सकते हैं. ये घरेलू नुस्खे न केवल सस्ते और आसान हैं, बल्कि पूरी तरह से प्राकृतिक भी हैं. तो देर किस बात की, आज से ही इन्हें अपनाएं और पाएं दमकती, साफ-सुथरी त्वचा.

ये भी पढ़ें - चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow