बड़ी स्क्रीन पर लें फिल्मों का मजा, 30K से कम कीमत में मौजूद हैं 55 इंच के ये स्मार्ट टीवी

पिछले कुछ सालों से लोग मोबाइल पर ही फिल्में और वेब सीरीज आदि स्ट्रीम करने लगे हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट का असली मजा तो बड़ी स्क्रीन पर ही है. कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, बड़ी स्क्रीन पर हर सीन देखने का अपना अलग ही मजा है. आजकल बड़ी स्क्रीन वाले कई स्मार्ट टीवी किफायती रेंज में मौजूद हैं, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ आपकी प्रोडक्टिविटी की जरूरतें भी पूरी करते हैं. आइए, 30,000 रुपये से कम बजट में मिलने वाले 55 इंच के स्मार्ट टीवीज पर एक नजर डालते हैं. Realme TechLife (55 inch)  इस स्मार्ट टीवी में Ultra HD (4K) (3840 x 2160) LED डिस्प्ले दिया गया है. क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है. यह नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसी ऐप्स को सपोर्ट करता है और इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है. गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह स्मार्ट टीवी 40 W की साउंड आउटपुट देता है. फ्लिपकार्ट पर फिलहाल यह 28,999 रुपये में उपलब्ध है. Thomson (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV  यह स्टाइलिश टीवी HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है. इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस साउंड सिस्टम लगा है, जो 40W की आउटपुट देता है. इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और गूगल टीवी सपोर्ट मिलता है. बाकी स्मार्ट फीचर की बात करें तो इसे ब्लूटूथ, बिल्ट-इन वाई-फाई, गेम मोड, वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और स्क्रीन मिररिंग से लैस किया गया है. फ्लिपकार्ट पर यह 29,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. TCL P655 (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV यह टीवी डायनामिक कलर इनहांसमेंट फीचरके साथ आता है. इसमें AiPQ दिया गया है, जो 4K कंटेट को आसानी से हैंडल कर सकता है. यह भी डॉल्बी ऑडियो से लैस है. गूगल टीवी पर ऑपरेट होने वाले इस टीवी में गूगल डुओ सपोर्ट भी मिलता है, जो वीडियो कॉलिंग को मजेदार बना देगा. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑटो पावर ऑफ और स्क्रीन मिररिंग जैसे स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं. फ्लिपकार्ट से इसे 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Aug 23, 2025 - 10:30
 0
बड़ी स्क्रीन पर लें फिल्मों का मजा, 30K से कम कीमत में मौजूद हैं 55 इंच के ये स्मार्ट टीवी

पिछले कुछ सालों से लोग मोबाइल पर ही फिल्में और वेब सीरीज आदि स्ट्रीम करने लगे हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट का असली मजा तो बड़ी स्क्रीन पर ही है. कॉमेडी से लेकर एक्शन तक, बड़ी स्क्रीन पर हर सीन देखने का अपना अलग ही मजा है. आजकल बड़ी स्क्रीन वाले कई स्मार्ट टीवी किफायती रेंज में मौजूद हैं, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ आपकी प्रोडक्टिविटी की जरूरतें भी पूरी करते हैं. आइए, 30,000 रुपये से कम बजट में मिलने वाले 55 इंच के स्मार्ट टीवीज पर एक नजर डालते हैं.

Realme TechLife (55 inch) 

इस स्मार्ट टीवी में Ultra HD (4K) (3840 x 2160) LED डिस्प्ले दिया गया है. क्वॉड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलती है. यह नेटफ्लिक्स, जियोहॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसी ऐप्स को सपोर्ट करता है और इसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है. गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला यह स्मार्ट टीवी 40 W की साउंड आउटपुट देता है. फ्लिपकार्ट पर फिलहाल यह 28,999 रुपये में उपलब्ध है.


Thomson (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV 

यह स्टाइलिश टीवी HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है. इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस साउंड सिस्टम लगा है, जो 40W की आउटपुट देता है. इसमें बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और गूगल टीवी सपोर्ट मिलता है. बाकी स्मार्ट फीचर की बात करें तो इसे ब्लूटूथ, बिल्ट-इन वाई-फाई, गेम मोड, वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट और स्क्रीन मिररिंग से लैस किया गया है. फ्लिपकार्ट पर यह 29,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

TCL P655 (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

यह टीवी डायनामिक कलर इनहांसमेंट फीचरके साथ आता है. इसमें AiPQ दिया गया है, जो 4K कंटेट को आसानी से हैंडल कर सकता है. यह भी डॉल्बी ऑडियो से लैस है. गूगल टीवी पर ऑपरेट होने वाले इस टीवी में गूगल डुओ सपोर्ट भी मिलता है, जो वीडियो कॉलिंग को मजेदार बना देगा. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, ऑटो पावर ऑफ और स्क्रीन मिररिंग जैसे स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं. फ्लिपकार्ट से इसे 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow