फिर फाइनल हारी श्रेयस अय्यर की टीम, ट्रॉफी जीतने का सपना नहीं हुआ पूरा; अंतिम ओवर में गंवाया खिताबी मैच
Maratha Royals vs Mumbai Falcons: श्रेयस अय्यर की टीम 10 दिनों में दूसरा फाइनल मुकाबला हार गई है. टी20 मुंबई लीग में मराठा रॉयल्स ने मुंबई फाल्कंस को 5 विकेट से हरा दिया है. मुंबई फाल्कंस की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी. मुंबई फाल्कंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. मराठा रॉयल्स ने इस लक्ष्य को 4 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. यह खबर अपडेट हो रही है... यह भी पढ़ें मैक्सवेल और जावेद मियांदाद समेत आज है 64 क्रिकेटरों का जन्मदिन, क्रिकेट फैंस नहीं भूलेंगे 12 जून की तारीख

Maratha Royals vs Mumbai Falcons: श्रेयस अय्यर की टीम 10 दिनों में दूसरा फाइनल मुकाबला हार गई है. टी20 मुंबई लीग में मराठा रॉयल्स ने मुंबई फाल्कंस को 5 विकेट से हरा दिया है. मुंबई फाल्कंस की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी. मुंबई फाल्कंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. मराठा रॉयल्स ने इस लक्ष्य को 4 गेंद रहते हुए हासिल कर लिया.
यह खबर अपडेट हो रही है...
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






