'प्लेन उड़ाने लायक नहीं हो, जाकर जूते सिलो...', इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों पर पायलट ने लगाया चौंकाने वाला आरोप

Indigo Airlines Pilot Harassment Case: इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर विवादों में घिर गई है. एयरलाइंस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक ट्रेनी पायलट ने SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि कंपनी के ऑफिस में ट्रेनी पायलट के साथ जातिगत आधार पर अपमानजनक व्यवहार किया गया. शिकायत करने वाले पायलट ने कहा कि उसे यह कहकर नीचा दिखाया गया कि वह विमान उड़ाने लायक नहीं है और अपमानजनक तौर पर 'जाकर चप्पल सिलने' जैसी बात कही गई. इस मामले को पहले बेंगलुरु में जीरो FIR के रूप में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में गुरुग्राम के DLF फेज-1 पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया. FIR दर्ज होने के बाद भी इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. ट्रेनी पायलट ने सीनियर अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप 35 वर्षीय ट्रेनी पायलट ने अपने तीन सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उसे जाति के आधार पर बुरा भला कहा गया, अपमानित किया गया और काम के बहाने परेशान भी किया गया.  पायलट ने अपनी शिकायत में कही ये बात पायलट ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 अप्रैल को उसे इंडिगो के हेड ऑफिस (एमार कैपिटल टॉवर-2, गुरुग्राम) में मीटिंग के लिए बुलाया गया. यहां मौजूद तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल ने उनके साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक टिप्पणियां कीं. पायलट ने आरोप लगाया, “मुझे ऑफिस पहुंचते ही कहा गया कि अपना फोन और बैग बाहर रखो. फिर मीटिंग में उन्होंने कहा- तुम हवाई जहाज उड़ाने के लायक नहीं हो, वापस जाओ और चप्पलें सिलो. यहां तो तुम चौकीदार बनने लायक भी नहीं हो.” पीड़ित पयलट ने बताया कि उसने ये मामला कंपनी के बड़े अधिकारियों और एथिक्स कमेटी के पास भी उठाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर में उन्हें SC/ST सेल से संपर्क करना पड़ा और एफआईआर दर्ज करानी पड़ी.  ये भी पढ़ें- अमेरिका की ईरान पर एयरस्ट्राइक से फ्लाइट्स पर असर, हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 घंटे से खड़ा ब्रिटिश एयरवेज का प्लेन

Jun 23, 2025 - 16:30
 0
'प्लेन उड़ाने लायक नहीं हो, जाकर जूते सिलो...', इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों पर पायलट ने लगाया चौंकाने वाला आरोप

Indigo Airlines Pilot Harassment Case: इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर विवादों में घिर गई है. एयरलाइंस के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एक ट्रेनी पायलट ने SC/ST एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप है कि कंपनी के ऑफिस में ट्रेनी पायलट के साथ जातिगत आधार पर अपमानजनक व्यवहार किया गया. शिकायत करने वाले पायलट ने कहा कि उसे यह कहकर नीचा दिखाया गया कि वह विमान उड़ाने लायक नहीं है और अपमानजनक तौर पर 'जाकर चप्पल सिलने' जैसी बात कही गई.

इस मामले को पहले बेंगलुरु में जीरो FIR के रूप में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में गुरुग्राम के DLF फेज-1 पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया. FIR दर्ज होने के बाद भी इंडिगो एयरलाइंस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

ट्रेनी पायलट ने सीनियर अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

35 वर्षीय ट्रेनी पायलट ने अपने तीन सीनियर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उसे जाति के आधार पर बुरा भला कहा गया, अपमानित किया गया और काम के बहाने परेशान भी किया गया. 

पायलट ने अपनी शिकायत में कही ये बात

पायलट ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 अप्रैल को उसे इंडिगो के हेड ऑफिस (एमार कैपिटल टॉवर-2, गुरुग्राम) में मीटिंग के लिए बुलाया गया. यहां मौजूद तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल ने उनके साथ गाली-गलौज की और जातिसूचक टिप्पणियां कीं.

पायलट ने आरोप लगाया, “मुझे ऑफिस पहुंचते ही कहा गया कि अपना फोन और बैग बाहर रखो. फिर मीटिंग में उन्होंने कहा- तुम हवाई जहाज उड़ाने के लायक नहीं हो, वापस जाओ और चप्पलें सिलो. यहां तो तुम चौकीदार बनने लायक भी नहीं हो.”

पीड़ित पयलट ने बताया कि उसने ये मामला कंपनी के बड़े अधिकारियों और एथिक्स कमेटी के पास भी उठाया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर में उन्हें SC/ST सेल से संपर्क करना पड़ा और एफआईआर दर्ज करानी पड़ी. 

ये भी पढ़ें-

अमेरिका की ईरान पर एयरस्ट्राइक से फ्लाइट्स पर असर, हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 घंटे से खड़ा ब्रिटिश एयरवेज का प्लेन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow