पेट में उभरी गांठ, जानिए कब बन सकती है खतरे की घंटी?

Lumps in Stomach: कल्पना कीजिए कि आप रोज की तरह अपने कपड़े पहन रहे हों और अचानक पेट पर हल्की-सी उभरी हुई गांठ महसूस होती है. कोई दर्द नहीं, न ही जलन, लेकिन कुछ "अलग" सा जरूर लगता है. आप इसे नज़रअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन शरीर का ये छोटा-सा बदलाव कभी-कभी किसी गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर सकता है. हमारा शरीर समय-समय पर संकेत देता है.  जरूरत बस इन्हें पहचानने और समझने की है. पेट में उभरी गांठ कई बार सामान्य हो सकती है, हालांकि कुछ मामलों में यह खतरे की घंटी भी साबित हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि पेट में गांठ क्यों बनती है, इसके क्या कारण हो सकते हैं और किन लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ये भी पढ़े- शरीर मांगे विटामिन b12, जानिए किन चीजों से करें इसकी भरपाई पेट में गांठ बनने के संभावित कारण हर्निया  यह सबसे आम कारणों में से एक है। जब पेट की भीतरी दीवार कमजोर हो जाती है और आंत का कुछ हिस्सा बाहर की ओर उभर आता है, तो उसे हर्निया कहा जाता है. हर्निया की गांठ खड़े होने पर या खांसते समय ज्यादा उभरती है. लिपोमा  यह वसा फैट से बनी एक सॉफ्ट गांठ होती है जो आमतौर पर बिना दर्द की होती है। यह कैंसरस नहीं होती, लेकिन आकार में बढ़ सकती है। सिस्ट  सिस्ट तरल या अर्ध-ठोस पदार्थ से भरी गांठ होती है. यह स्किन के नीचे बनती है और कभी-कभी दर्द या सूजन पैदा कर सकती है. इंफेक्शन या सूजन पेट की त्वचा के नीचे बैक्टीरियल इंफेक्शन या लिम्फ नोड्स की सूजन के कारण भी गांठ बन सकती है. यह स्पर्श में गर्म और दर्दनाक हो सकती है. ट्यूमर या कैंसर यह कम ही होता है, लेकिन पेट में गांठ अगर धीरे-धीरे बढ़ रही है, कठोर है और उसमें दर्द नहीं हो रहा, तो यह किसी ट्यूमर या कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है. गंभीर संकेत कब दिखते हैं  गांठ का आकार धीरे-धीरे बढ़ना दर्द रहित लेकिन कठोर गांठ गांठ के पास त्वचा का रंग बदलना बुखार या वजन कम होना गांठ में जलन, मरोड़ या पस बनना पेट में उभरी गांठ एक आम लेकिन अनदेखी जाने वाली समस्या है. कई बार ये बिल्कुल सामान्य होती है, तो कभी यह किसी बड़ी बीमारी का शुरुआती संकेत भी बन सकती है. इसलिए बेहतर यही है कि शरीर की हर छोटी-बड़ी बात को समझें और समय रहते सही कदम उठाएं. ये भी पढ़ें: बरसात में इन 5 बीमारियों का रहता है खतरा, कहीं आप तो नहीं है इसके शिकार Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Jun 25, 2025 - 10:30
 0
पेट में उभरी गांठ, जानिए कब बन सकती है खतरे की घंटी?

Lumps in Stomach: कल्पना कीजिए कि आप रोज की तरह अपने कपड़े पहन रहे हों और अचानक पेट पर हल्की-सी उभरी हुई गांठ महसूस होती है. कोई दर्द नहीं, न ही जलन, लेकिन कुछ "अलग" सा जरूर लगता है. आप इसे नज़रअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन शरीर का ये छोटा-सा बदलाव कभी-कभी किसी गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर सकता है. हमारा शरीर समय-समय पर संकेत देता है.  जरूरत बस इन्हें पहचानने और समझने की है. पेट में उभरी गांठ कई बार सामान्य हो सकती है, हालांकि कुछ मामलों में यह खतरे की घंटी भी साबित हो सकती है. तो आइए जानते हैं कि पेट में गांठ क्यों बनती है, इसके क्या कारण हो सकते हैं और किन लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

ये भी पढ़े- शरीर मांगे विटामिन b12, जानिए किन चीजों से करें इसकी भरपाई

पेट में गांठ बनने के संभावित कारण

हर्निया 

यह सबसे आम कारणों में से एक है। जब पेट की भीतरी दीवार कमजोर हो जाती है और आंत का कुछ हिस्सा बाहर की ओर उभर आता है, तो उसे हर्निया कहा जाता है. हर्निया की गांठ खड़े होने पर या खांसते समय ज्यादा उभरती है.

लिपोमा 

यह वसा फैट से बनी एक सॉफ्ट गांठ होती है जो आमतौर पर बिना दर्द की होती है। यह कैंसरस नहीं होती, लेकिन आकार में बढ़ सकती है।

सिस्ट 

सिस्ट तरल या अर्ध-ठोस पदार्थ से भरी गांठ होती है. यह स्किन के नीचे बनती है और कभी-कभी दर्द या सूजन पैदा कर सकती है.

इंफेक्शन या सूजन

पेट की त्वचा के नीचे बैक्टीरियल इंफेक्शन या लिम्फ नोड्स की सूजन के कारण भी गांठ बन सकती है. यह स्पर्श में गर्म और दर्दनाक हो सकती है.

ट्यूमर या कैंसर

यह कम ही होता है, लेकिन पेट में गांठ अगर धीरे-धीरे बढ़ रही है, कठोर है और उसमें दर्द नहीं हो रहा, तो यह किसी ट्यूमर या कैंसर का संकेत हो सकता है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है.

गंभीर संकेत कब दिखते हैं 

गांठ का आकार धीरे-धीरे बढ़ना

दर्द रहित लेकिन कठोर गांठ

गांठ के पास त्वचा का रंग बदलना

बुखार या वजन कम होना

गांठ में जलन, मरोड़ या पस बनना

पेट में उभरी गांठ एक आम लेकिन अनदेखी जाने वाली समस्या है. कई बार ये बिल्कुल सामान्य होती है, तो कभी यह किसी बड़ी बीमारी का शुरुआती संकेत भी बन सकती है. इसलिए बेहतर यही है कि शरीर की हर छोटी-बड़ी बात को समझें और समय रहते सही कदम उठाएं.

ये भी पढ़ें: बरसात में इन 5 बीमारियों का रहता है खतरा, कहीं आप तो नहीं है इसके शिकार

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow