पिछले 7 महीने में देश में हुए 8 हवाई हादसे, 274 लोगों की मौत, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में पिछले सात महीनों में देश में हुए आठ हवाई हादसों के बारे में जानकारी दी. सरकार ने बताया कि इस साल यानी 2025 में अब तक कुल 8 हवाई हादसे हो चुके हैं और इन भीषण हवाई हादसों में 274 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 84 लोग घायल हुए हैं. ये हादसे देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हैं और इनमें से एक बड़ा हादसा गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान से जुड़ा था. नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि हादसों में एक यात्री विमान, चार हेलिकॉप्टर और तीन ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट थे. सभी मामलों की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की ओर से की जा रही है. अहमदाबाद में हुआ सबसे बड़ा विमान हादसा नायडू ने कहा, “देश में हुए सभी हवाई हादसों में सबसे भयानक हादसा 12 जून को अहमदाबाद में हुआ, जब एअर इंडिया का एक बोइंग 787-900 विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बीजे. मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया. इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई और 81 लोग घायल हो गए. सरकार ने यह भी बताया कि हवाई हादसों में मारे गए या घायल यात्रियों के परिवारों को मुआवजा दिया जाता है. इसकी जिम्मेदारी विमान कंपनी की होती है. हादसे रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार? राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा, “पायलटों और ग्राउंड स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है और यह ट्रेनिंग सिर्फ DGCA मान्यता प्राप्त संस्थानों में होती है. देश में चल रहे सभी व्यावसायिक विमान आधुनिक तकनीक से लैस हैं. भारत-शिकागो कन्वेंशन, 1944 का सदस्य है और ICAO के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करता है.” 2025 के हादसों में शामिल किस-किस तरह से विमान शामिल सरकार ने कहा कि साल 2025 में अब तक जिन 8 हादसों की सूचना मिली, उनमें शामिल विमानों के प्रकार कुछ इस तरह थे: एक बड़ा यात्री विमानः बोइंग 787-900 (एअर इंडिया की उड़ान, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त) 3 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट: Cessna 152, Teena 2008JC और Diamond DA40 4 हेलिकॉप्टर: Bell 407 (दो बार), Airbus AS350B2 और Leonardo AW119 केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके. यह भी पढ़ेंः ओशनसैट से चंद्रयान-5 तक… NISAR की कामयाबी के बाद ISRO की अगली उड़ानें तैयार, केंद्र ने दी जानकारी

Jul 31, 2025 - 22:30
 0
पिछले 7 महीने में देश में हुए 8 हवाई हादसे, 274 लोगों की मौत, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में पिछले सात महीनों में देश में हुए आठ हवाई हादसों के बारे में जानकारी दी. सरकार ने बताया कि इस साल यानी 2025 में अब तक कुल 8 हवाई हादसे हो चुके हैं और इन भीषण हवाई हादसों में 274 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 84 लोग घायल हुए हैं. ये हादसे देश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हैं और इनमें से एक बड़ा हादसा गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के विमान से जुड़ा था.

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि हादसों में एक यात्री विमान, चार हेलिकॉप्टर और तीन ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट थे. सभी मामलों की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की ओर से की जा रही है.

अहमदाबाद में हुआ सबसे बड़ा विमान हादसा

नायडू ने कहा, “देश में हुए सभी हवाई हादसों में सबसे भयानक हादसा 12 जून को अहमदाबाद में हुआ, जब एअर इंडिया का एक बोइंग 787-900 विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बीजे. मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया. इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई और 81 लोग घायल हो गए.

सरकार ने यह भी बताया कि हवाई हादसों में मारे गए या घायल यात्रियों के परिवारों को मुआवजा दिया जाता है. इसकी जिम्मेदारी विमान कंपनी की होती है.

हादसे रोकने के लिए क्या कर रही है सरकार?

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहा, “पायलटों और ग्राउंड स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है और यह ट्रेनिंग सिर्फ DGCA मान्यता प्राप्त संस्थानों में होती है. देश में चल रहे सभी व्यावसायिक विमान आधुनिक तकनीक से लैस हैं. भारत-शिकागो कन्वेंशन, 1944 का सदस्य है और ICAO के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करता है.”

2025 के हादसों में शामिल किस-किस तरह से विमान शामिल

सरकार ने कहा कि साल 2025 में अब तक जिन 8 हादसों की सूचना मिली, उनमें शामिल विमानों के प्रकार कुछ इस तरह थे:

  • एक बड़ा यात्री विमानः बोइंग 787-900 (एअर इंडिया की उड़ान, अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त)
  • 3 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट: Cessna 152, Teena 2008JC और Diamond DA40
  • 4 हेलिकॉप्टर: Bell 407 (दो बार), Airbus AS350B2 और Leonardo AW119

केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके.

यह भी पढ़ेंः ओशनसैट से चंद्रयान-5 तक… NISAR की कामयाबी के बाद ISRO की अगली उड़ानें तैयार, केंद्र ने दी जानकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow