‘पिक्चर अभी बाकी है…’, 2029 में अपनी भूमिका को लेकर बोले नितिन गडकरी

Union Minister Nitin Gadkari in Nagpur: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार (21 जून) को 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में जो कुछ देखा गया वह सिर्फ एक न्यूज रील थी और असली फिल्म अभी आनी बाकी है. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा- गडकरी हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि पार्टी ही अपने कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारियां तय करती है और भाजपा उनके लिए जो भी जिम्मेदारी तय करेगी, वह उसे निभाएंगे. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 साल पूरे होने पर उदय निरगुडकर को दिए साक्षात्कार में कहा, “अभी तक जो हुआ है वो तो न्यूज रील थी, असली फिल्म शुरू होना बाकी है.” उन्होंने कहा, ‘‘किसी कार्यकर्ता की क्या जिम्मेदारी होगी और वह क्या काम करेगा, यह पार्टी तय करती है. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरा करूंगा.’’ मैंने अपना राजनीतिक बायोडेटा नहीं बनाया- गडकरी उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी अपना राजनीतिक बायोडेटा प्रकाशित नहीं किया है और न ही उन्होंने कभी समर्थकों से हवाई अड्डों पर उनके लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है. विदर्भ में किसानों की आत्महत्या रोकने की दिशा में काम करना मेरी निजी इच्छा- गडकरी पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा विदर्भ में किसानों की आत्महत्या रोकने की दिशा में काम करना है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘आजकल मैं सड़क निर्माण के बजाए कृषि और अन्य सामाजिक पहलों पर अधिक काम करता हूं.’’ बढ़ती जनसंख्या के कारण भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय दुनिया के टॉप 10 में नहीं- गडकरी यह पूछे जाने पर कि भारत की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में शीर्ष 10 में क्यों नहीं है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए देश की जनसंख्या जिम्मेदार है. जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई धार्मिक या भाषाई मुद्दा नहीं है. यह एक आर्थिक मुद्दा है. इतना विकास होने के बावजूद, परिणाम दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसका कारण बढ़ती जनसंख्या है.’’ हालांकि, इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2014 से सत्तासीन मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.

Jun 21, 2025 - 20:30
 0
‘पिक्चर अभी बाकी है…’, 2029 में अपनी भूमिका को लेकर बोले नितिन गडकरी

Union Minister Nitin Gadkari in Nagpur: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार (21 जून) को 2029 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में जो कुछ देखा गया वह सिर्फ एक न्यूज रील थी और असली फिल्म अभी आनी बाकी है.

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा- गडकरी

हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि पार्टी ही अपने कार्यकर्ताओं के लिए जिम्मेदारियां तय करती है और भाजपा उनके लिए जो भी जिम्मेदारी तय करेगी, वह उसे निभाएंगे.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 साल पूरे होने पर उदय निरगुडकर को दिए साक्षात्कार में कहा, “अभी तक जो हुआ है वो तो न्यूज रील थी, असली फिल्म शुरू होना बाकी है.” उन्होंने कहा, ‘‘किसी कार्यकर्ता की क्या जिम्मेदारी होगी और वह क्या काम करेगा, यह पार्टी तय करती है. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरा करूंगा.’’

मैंने अपना राजनीतिक बायोडेटा नहीं बनाया- गडकरी

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी अपना राजनीतिक बायोडेटा प्रकाशित नहीं किया है और न ही उन्होंने कभी समर्थकों से हवाई अड्डों पर उनके लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है.

विदर्भ में किसानों की आत्महत्या रोकने की दिशा में काम करना मेरी निजी इच्छा- गडकरी

पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा विदर्भ में किसानों की आत्महत्या रोकने की दिशा में काम करना है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘आजकल मैं सड़क निर्माण के बजाए कृषि और अन्य सामाजिक पहलों पर अधिक काम करता हूं.’’

बढ़ती जनसंख्या के कारण भारतीयों की प्रति व्यक्ति आय दुनिया के टॉप 10 में नहीं- गडकरी

यह पूछे जाने पर कि भारत की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में शीर्ष 10 में क्यों नहीं है, इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए देश की जनसंख्या जिम्मेदार है. जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई धार्मिक या भाषाई मुद्दा नहीं है. यह एक आर्थिक मुद्दा है. इतना विकास होने के बावजूद, परिणाम दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसका कारण बढ़ती जनसंख्या है.’’ हालांकि, इस दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2014 से सत्तासीन मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow