पाकिस्तान टीम के नए नखरे, 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर मचा बवाल; जानिए क्या है मामला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फिर से नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. कुछ ही सप्ताह के भीतर 2027 महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी. विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं और 30 सितंबर को गुवाहाटी में ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम होने वाला है. अब पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी जियो सुपर ने रिपोर्ट करके बताया है कि पाक टीम इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी. 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पूर्व इस उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल अपनी गायिकी से चार चांद लगाने वाली हैं. जियो न्यूज के मुताबिक पाक कप्तान फातिमा सना और टीम का कोई भी खिलाड़ी इस उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेगा. क्या हो सकती है वजह? अभी कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेलने पर एक नई नीति लागू की है. इस नीति के तहत भारतीय टीम किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. हालांकि ICC टूर्नामेंट्स में दोनों एक-दूसरे के देश का दौरा नहीं करेंगे, लेकिन मैच खेला जाएगा. बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय टीम ने 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इसी साल भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. नतीजन दोनों टीमों का मैच न्यूट्रल वेन्यू (दुबई) में खेला गया था. महिला वर्ल्ड कप में पाक टीम अपने सारे मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच 5 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा. पिछले दिनों एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच विवाद का काररण बना रहा है. न्यूट्रल वेन्यू की नीति के चलते ही BCCI ने एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करवाने पर सहमति जताई थी. यह भी पढ़ें: SA20 Auction: सभी भारतीय क्रिकेटरों को किया नजरंदाज, ऑक्शन में सबको कर दिया बाहर; ग्रीम स्मिथ ने बताई वजह

Sep 6, 2025 - 20:30
 0
पाकिस्तान टीम के नए नखरे, 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर मचा बवाल; जानिए क्या है मामला

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने फिर से नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं. कुछ ही सप्ताह के भीतर 2027 महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है, जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी. विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं और 30 सितंबर को गुवाहाटी में ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम होने वाला है. अब पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी जियो सुपर ने रिपोर्ट करके बताया है कि पाक टीम इस उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होगी.

30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच से पूर्व इस उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल अपनी गायिकी से चार चांद लगाने वाली हैं. जियो न्यूज के मुताबिक पाक कप्तान फातिमा सना और टीम का कोई भी खिलाड़ी इस उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं करेगा.

क्या हो सकती है वजह?

अभी कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेलने पर एक नई नीति लागू की है. इस नीति के तहत भारतीय टीम किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. हालांकि ICC टूर्नामेंट्स में दोनों एक-दूसरे के देश का दौरा नहीं करेंगे, लेकिन मैच खेला जाएगा. बिगड़ते राजनीतिक संबंधों के कारण भारतीय टीम ने 2008 के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

इसी साल भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. नतीजन दोनों टीमों का मैच न्यूट्रल वेन्यू (दुबई) में खेला गया था. महिला वर्ल्ड कप में पाक टीम अपने सारे मैच श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी. वहीं भारत और पाकिस्तान का मैच 5 अक्टूबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

पिछले दिनों एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच विवाद का काररण बना रहा है. न्यूट्रल वेन्यू की नीति के चलते ही BCCI ने एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में करवाने पर सहमति जताई थी.

यह भी पढ़ें:

SA20 Auction: सभी भारतीय क्रिकेटरों को किया नजरंदाज, ऑक्शन में सबको कर दिया बाहर; ग्रीम स्मिथ ने बताई वजह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow