पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल से क्यों भिड़ गए DSP सिराज? सिर्फ एक गलती पड़ जाती टीम इंडिया को भारी; जानें पूरा मामला

DSP Siraj And Shubman Gill Clash In Fifth Test: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में एक ऐसा मोड़ भी आया, जब DSP सिराज अपने कप्तान गिल पर ही गुस्सा करने लगे. गिल की मैच में हुई ये एक गलती टीम इंडिया को काफी पड़ सकती थी, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट चटकाकर भारत को जीत दिला दी. मोहम्मद सिराज की नहीं सुनते शुभमन गिल? शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भारत की पांचवें टेस्ट में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, तब रिपोर्टर ने कहा कि क्या आप शुभमन गिल के बारे में बता सकते हैं कि क्या ये आपकी सुनता है. आप दोनों के बीच दो मौके सामने आए, जब आपने गिल से कहा कि 'तूने बोला नहीं उसको'. मोहम्मद सिराज ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि सिराज ने कहा कि हमारे बीच कम्यूनिकेशन बहुत अच्छा है, हमारा रिलेशन काफी पहले से है. हम दोनों के इंडिया के लिए साथ में खेला है, गुजरात टाइटंस में भी ये कप्तान है, तो इसकी समझ मुझे पता है और जब मैं बोलता हूं, तब ये सुनता है. भारत को भारी पड़ जाती एक गलती भारत और इंग्लैंड के बीच मैच काफी फंसा हुआ था, टीम इंडिया को केवल एक विकेट लेना था और इंग्लैंड को 11 रन बनाने थे, तब टीम इंडिया को कैसे भी करके एटकिंसन को एक रन लेने से रोकना था, जिससे अगले ओवर में स्ट्राइक क्रिस वोक्स के पास आ जाए, जो कि एक हाथ में फ्रैक्चर के चलते केवल एक ही हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन ध्रुव जुरेल रन आउट नहीं कर सके और एटकिंसन-वोक्स ने एक रन दौड़ लिया, तब सिराज ने गुस्से में गिल से कहा कि 'तूने बोला नहीं उसको'. पांचवें टेस्ट में हुई इस घटना पर जवाब देते हुए गिल ने कहा कि हां इसने मुझे बोला था. जब तक मैंने ध्रुव को बोला ये भागने लग गया और ध्रुव को टाइम नहीं मिला, तो फिर उसने रन आउट मिस कर दिया. तब फिर इसने मुझे बोला कि तूने उसको बोला क्यों नहीं ग्लव्स उतारने के लिए, तो ये बात हुई थी. इस बात के बाद सिराज और गिल दोनों हंसने लगे. यह भी पढ़ें IND vs ENG 5th Test: दर्द में इंजेक्शन लेकर खेल रहा ये भारतीय गेंदबाज, शुभमन गिल के साथ बातचीत वायरल

Aug 4, 2025 - 20:30
 0
पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल से क्यों भिड़ गए DSP सिराज? सिर्फ एक गलती पड़ जाती टीम इंडिया को भारी; जानें पूरा मामला

DSP Siraj And Shubman Gill Clash In Fifth Test: भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में एक ऐसा मोड़ भी आया, जब DSP सिराज अपने कप्तान गिल पर ही गुस्सा करने लगे. गिल की मैच में हुई ये एक गलती टीम इंडिया को काफी पड़ सकती थी, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट चटकाकर भारत को जीत दिला दी.

मोहम्मद सिराज की नहीं सुनते शुभमन गिल?

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज भारत की पांचवें टेस्ट में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए, तब रिपोर्टर ने कहा कि क्या आप शुभमन गिल के बारे में बता सकते हैं कि क्या ये आपकी सुनता है. आप दोनों के बीच दो मौके सामने आए, जब आपने गिल से कहा कि 'तूने बोला नहीं उसको'.

मोहम्मद सिराज ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि सिराज ने कहा कि हमारे बीच कम्यूनिकेशन बहुत अच्छा है, हमारा रिलेशन काफी पहले से है. हम दोनों के इंडिया के लिए साथ में खेला है, गुजरात टाइटंस में भी ये कप्तान है, तो इसकी समझ मुझे पता है और जब मैं बोलता हूं, तब ये सुनता है.

भारत को भारी पड़ जाती एक गलती

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच काफी फंसा हुआ था, टीम इंडिया को केवल एक विकेट लेना था और इंग्लैंड को 11 रन बनाने थे, तब टीम इंडिया को कैसे भी करके एटकिंसन को एक रन लेने से रोकना था, जिससे अगले ओवर में स्ट्राइक क्रिस वोक्स के पास आ जाए, जो कि एक हाथ में फ्रैक्चर के चलते केवल एक ही हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन ध्रुव जुरेल रन आउट नहीं कर सके और एटकिंसन-वोक्स ने एक रन दौड़ लिया, तब सिराज ने गुस्से में गिल से कहा कि 'तूने बोला नहीं उसको'.

पांचवें टेस्ट में हुई इस घटना पर जवाब देते हुए गिल ने कहा कि हां इसने मुझे बोला था. जब तक मैंने ध्रुव को बोला ये भागने लग गया और ध्रुव को टाइम नहीं मिला, तो फिर उसने रन आउट मिस कर दिया. तब फिर इसने मुझे बोला कि तूने उसको बोला क्यों नहीं ग्लव्स उतारने के लिए, तो ये बात हुई थी. इस बात के बाद सिराज और गिल दोनों हंसने लगे.

यह भी पढ़ें

IND vs ENG 5th Test: दर्द में इंजेक्शन लेकर खेल रहा ये भारतीय गेंदबाज, शुभमन गिल के साथ बातचीत वायरल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow