पहलगाम हमला: 'अभी नहीं करेंगे अटैक, जब वो...', केंद्रीय मंत्री सुंकात मजूमदार ने बताया भारत का प्लान

Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है. पाक पीएम शहबाज शरीफ के इस हमले की निष्पक्ष जांच के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,' वो (पाकिस्तानी सरकार) क्या जांच करेंगे चोरी कभी खुद अपनी चोरी की जांच कर सकता है क्या? पाकिस्तान से ही आए आतंकियों ने हमला किया है. ये तो सबको पता है और उन्हीं के लोग बोल रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है.'  भारत कब करेगा हमला?उन्होंने आगे कहा कि वो डर के मारे बोल रहे हैं वो डर रहे हैं और ये डर अच्छा है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी वो तैयार हैं तो अभी हमला नहीं करेंगे, जब वो तैयार नहीं रहेंगे तब हम मारेंगे और जोरदार तरीके से मारेंगे. 'मैं पाकिस्तानी नेताओं के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता'वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी हमले की किसी भी तटस्थ और पारदर्शी जांच में शामिल होने की पाकिस्तान की पेशकश पर शनिवार को सवाल उठाए. अब्दुल्ला ने कहा कि पहले तो उन्होंने (पाकिस्तान ने) यह स्वीकार नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. फिर उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि यह भारत ने किया है. शरीफ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं उनके (पाकिस्तानी नेताओं के) बयानों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता. मुझे इस घटना पर अफसोस है, जो नहीं होनी चाहिए थी.  #WATCH | Kolkata, West Bengal | On Pakistan PM Shehbaz Sharif's reported statement that they are ready for a 'neutral investigation' into the Pahalgam terror attack, Union Minister Sukanta Majumdar says, "... What investigation will these people do? Can a thief ever investigate… pic.twitter.com/2X28POrKOu — ANI (@ANI) April 26, 2025 क्या कहा था शहबाज शरीफ ने?पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा, ‘पहलगाम की हालिया त्रासदी आरोप-प्रत्यारोप के इस निरंतर खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है. ये भी पढ़ें: भारत ने झेलम में छोड़ा पानी और पाकिस्तान में आ गई बाढ़, दहशत में आए लोग, लगी इमरजेंसी

Apr 26, 2025 - 22:30
 0
पहलगाम हमला: 'अभी नहीं करेंगे अटैक, जब वो...', केंद्रीय मंत्री सुंकात मजूमदार ने बताया भारत का प्लान

Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान खौफ में है. पाक पीएम शहबाज शरीफ के इस हमले की निष्पक्ष जांच के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा,' वो (पाकिस्तानी सरकार) क्या जांच करेंगे चोरी कभी खुद अपनी चोरी की जांच कर सकता है क्या? पाकिस्तान से ही आए आतंकियों ने हमला किया है. ये तो सबको पता है और उन्हीं के लोग बोल रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है.' 

भारत कब करेगा हमला?
उन्होंने आगे कहा कि वो डर के मारे बोल रहे हैं वो डर रहे हैं और ये डर अच्छा है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी वो तैयार हैं तो अभी हमला नहीं करेंगे, जब वो तैयार नहीं रहेंगे तब हम मारेंगे और जोरदार तरीके से मारेंगे.

'मैं पाकिस्तानी नेताओं के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता'
वहीं, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी हमले की किसी भी तटस्थ और पारदर्शी जांच में शामिल होने की पाकिस्तान की पेशकश पर शनिवार को सवाल उठाए. अब्दुल्ला ने कहा कि पहले तो उन्होंने (पाकिस्तान ने) यह स्वीकार नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. फिर उन्होंने यहां तक ​​कह दिया कि यह भारत ने किया है. शरीफ की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं उनके (पाकिस्तानी नेताओं के) बयानों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करना चाहता. मुझे इस घटना पर अफसोस है, जो नहीं होनी चाहिए थी. 

क्या कहा था शहबाज शरीफ ने?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा, ‘पहलगाम की हालिया त्रासदी आरोप-प्रत्यारोप के इस निरंतर खेल का एक और उदाहरण है, जिसे पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए. एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में भाग लेने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें:

भारत ने झेलम में छोड़ा पानी और पाकिस्तान में आ गई बाढ़, दहशत में आए लोग, लगी इमरजेंसी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow