पटना हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी भर्ती का ऐलान, जानें कब और कैसे करें आवेदन
पटना हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. कोर्ट की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक डिटेल विज्ञापन आज यानि 21 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जारी किया जाएगा. इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.कुल कितने पदों पर होगी भर्ती? शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के कुल 111 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि इन पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे- आरक्षण, विभागवार वर्गीकरण और अन्य शर्तें विस्तृत नोटिफिकेशन में ही उपलब्ध होंगी. शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं (12वीं) पास होना जरूरी है. इसके अलावा टाइपिंग और स्टेनोग्राफी से जुड़ी कुछ अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी जाएंगी. इनसे संबंधित विस्तृत जानकारी 21 अगस्त को जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी. यह भी पढ़ें: इरफान पठान या यूसुफ पठान...दोनों भाईयों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? आयु सीमा कितनी रखी गई है? इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. उदाहरण के लिए, एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को तय सीमा से कुछ साल की छूट मिल सकती है. सैलरी कितनी? चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 पे-स्केल के तहत प्रतिमाह 25,500 से लेकर 81,100 तक वेतन दिया जाएगा. यानी उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी के साथ-साथ अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी. कब और कैसे करें आवेदन? इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. ये हैं जरूरी डेट्स आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से शुरू होगी. अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 तय की गई है. यह भी पढ़ें: सूर्य कुमार यादव या शुभमन गिल... एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई इंडियन टीम के कप्तान या उप कप्तान में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

पटना हाई कोर्ट की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है. कोर्ट की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक डिटेल विज्ञापन आज यानि 21 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जारी किया जाएगा. इसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे.
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती?
शॉर्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, पटना हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रुप-सी के कुल 111 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हालांकि इन पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी जैसे- आरक्षण, विभागवार वर्गीकरण और अन्य शर्तें विस्तृत नोटिफिकेशन में ही उपलब्ध होंगी.
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं (12वीं) पास होना जरूरी है. इसके अलावा टाइपिंग और स्टेनोग्राफी से जुड़ी कुछ अतिरिक्त योग्यताएं भी मांगी जाएंगी. इनसे संबंधित विस्तृत जानकारी 21 अगस्त को जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: इरफान पठान या यूसुफ पठान...दोनों भाईयों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
आयु सीमा कितनी रखी गई है?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 37 साल होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी. उदाहरण के लिए, एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को तय सीमा से कुछ साल की छूट मिल सकती है.
सैलरी कितनी?
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-4 पे-स्केल के तहत प्रतिमाह 25,500 से लेकर 81,100 तक वेतन दिया जाएगा. यानी उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी के साथ-साथ अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
कब और कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाना होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
ये हैं जरूरी डेट्स
- आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2025 से शुरू होगी.
- अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 तय की गई है.
What's Your Reaction?






