नुकसान झेलने के लिए तैयार, लेकिन पाकिस्तान संग नहीं करेंगे व्यापार- भारतीय कारोबारियों ने लिया संकल्प
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय व्यापारी पाकिस्तान के साथ अब कारोबार करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण देश के व्यापारियों ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यापार पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है. व्यापारिक समुदाय ने किया आतंकी हमले का विरोध यह फैसला CAIT की तरफ से भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यापार नेताओं द्वारा लिया गया. कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''पहलगाम में मासूम पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में व्यापारिक समुदाय ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के आयात और निर्यात को तुरंत बंद करने का निर्णय लिया है.'' 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध गंभीर रूप से खराब हुए हैं. दोनों देशों के व्यापार में भी जबरदस्त गिरावट आई है. CAIT के मुताबिक, 2018 में लगभग 3 बिलियन डॉलर के पीक से 2024 में व्यापार की मात्रा लगभग 1.2 बिलियन डॉलर तक गिर गई है. नुकसान उठाने के लिए हैं तैयार अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान को करीब 500 मिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया, जिसमें मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल्स, चीनी और ऑटो पार्ट्स शामिल रहे. जबकि आयात केवल 0.42 मिलियन डॉलर रहा. खंडेलवाल ने कहा कि अब व्यापारियों ने इस व्यापार को भी पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लिया है. संगठन ने कहा कि भारत का व्यापारिक समुदाय राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए किसी भी आर्थिक नुकसान या लागत को वहन करने के लिए तैयार है. भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है. भारत ने कथित तौर पर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जीएनएन, इरशाद भट्टी, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा, असमर शिराजी, मुनीब फकूर, सुनो न्यूज एचडी, रजी नामा और समा स्पोर्ट्स शामिल हैं. इनके टोटल सब्सक्राइबर्स लगभग 63 मिलियन हैं. ये भी पढ़ें: भारत से तनाव बढ़ा पाकिस्तान ने मार ली अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी! अब अरबों का हो सकता है नुकसान

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय व्यापारी पाकिस्तान के साथ अब कारोबार करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण देश के व्यापारियों ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का व्यापार पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है.
व्यापारिक समुदाय ने किया आतंकी हमले का विरोध
यह फैसला CAIT की तरफ से भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यापार नेताओं द्वारा लिया गया. कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''पहलगाम में मासूम पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में व्यापारिक समुदाय ने पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार के आयात और निर्यात को तुरंत बंद करने का निर्णय लिया है.'' 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध गंभीर रूप से खराब हुए हैं. दोनों देशों के व्यापार में भी जबरदस्त गिरावट आई है. CAIT के मुताबिक, 2018 में लगभग 3 बिलियन डॉलर के पीक से 2024 में व्यापार की मात्रा लगभग 1.2 बिलियन डॉलर तक गिर गई है.
नुकसान उठाने के लिए हैं तैयार
अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान को करीब 500 मिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट किया, जिसमें मुख्य रूप से फार्मास्यूटिकल्स, केमिकल्स, चीनी और ऑटो पार्ट्स शामिल रहे. जबकि आयात केवल 0.42 मिलियन डॉलर रहा. खंडेलवाल ने कहा कि अब व्यापारियों ने इस व्यापार को भी पूरी तरह से खत्म करने का संकल्प लिया है. संगठन ने कहा कि भारत का व्यापारिक समुदाय राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए किसी भी आर्थिक नुकसान या लागत को वहन करने के लिए तैयार है.
भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है. भारत ने कथित तौर पर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जीएनएन, इरशाद भट्टी, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा, असमर शिराजी, मुनीब फकूर, सुनो न्यूज एचडी, रजी नामा और समा स्पोर्ट्स शामिल हैं. इनके टोटल सब्सक्राइबर्स लगभग 63 मिलियन हैं.
ये भी पढ़ें:
भारत से तनाव बढ़ा पाकिस्तान ने मार ली अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी! अब अरबों का हो सकता है नुकसान
What's Your Reaction?






