ना बॉस का दबाव, ना फिक्स ड्यूटी - प्राइवेट जेट्स की फ्रीलांस एयर होस्टेस बनकर लिखें नई कहानी!
आज के समय में जब हर कोई एक फ्री और ग्लैमरस करियर चाहता है, तब "फ्रीलांस एयर होस्टेस" बनना युवाओं के लिए एक नया विकल्प बनकर सामने आया है. खास बात यह है कि इसमें नौकरी का बंधन नहीं होता, बल्कि आप अपनी मर्जी से प्राइवेट जेट्स में उड़ान भर सकते हैं, वो भी शानदार सैलरी के साथ. कौन होती है फ्रीलांस एयर होस्टेस? रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रीलांस एयर होस्टेस कोई रेगुलर एयरलाइन में फिक्स नौकरी नहीं करतीं, बल्कि ये प्राइवेट जेट्स या चार्टर्ड फ्लाइट्स के लिए काम करती हैं. अमीर बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी या विदेशी मेहमानों की खास उड़ानों में ये एयर होस्टेस कुछ घंटों या कुछ दिनों के लिए हायर की जाती हैं. हर फ्लाइट के लिए इन्हें अलग से पेमेंट मिलता है, जो कभी-कभी लाखों रुपये तक पहुंच जाता है. 36 साल की निया मूर आज दुनिया भर के अमीरों की प्राइवेट जेट्स में उड़ान भरती हैं, लेकिन उनकी लव लाइफ में ऐसा कुछ खास नहीं चल रहा. लॉस एंजेलिस की रहने वाली निया अब तक फ्रांस, साउथ अफ्रीका, मालदीव, ब्राजील और मोरक्को जैसे देशों की सैर कर चुकी हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लड़के उनके इस ग्लैमरस करियर से इतने डर जाते हैं कि रिश्ते टिक ही नहीं पाते. एक डेट ने बदल दी जिंदगी निया पहले एक साथ शेफ, नैनी और हाउसकीपर की नौकरी कर रही थीं. एक दिन बंबल ऐप पर एक पायलट से डेट हुई, जिसने उन्हें सलाह दी कि वे फ्लाइट अटेंडेंट बनें. बस फिर क्या था, निया ने 4,000 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) खर्च करके ट्रेनिंग ली और 2017 से प्राइवेट जेट्स की दुनिया में कदम रख दिया. चार दिन की ट्रेनिंग और उड़ान शुरू महज चार दिन की ट्रेनिंग में उन्हें सिखाया गया कि कैसे ड्रिंक सर्व करनी है, लग्ज़री डिनर सेट करना है और इमरजेंसी में यात्रियों की जान कैसे बचानी है. आज वे एक फ्रीलांस फ्लाइट अटेंडेंट हैं और जब मन हो तभी उड़ान भरती हैं. यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़ी फाइटर पायलट बनने की चाहत, जानें कैसे बनें भारतीय वायुसेना के योद्धा

आज के समय में जब हर कोई एक फ्री और ग्लैमरस करियर चाहता है, तब "फ्रीलांस एयर होस्टेस" बनना युवाओं के लिए एक नया विकल्प बनकर सामने आया है. खास बात यह है कि इसमें नौकरी का बंधन नहीं होता, बल्कि आप अपनी मर्जी से प्राइवेट जेट्स में उड़ान भर सकते हैं, वो भी शानदार सैलरी के साथ.
कौन होती है फ्रीलांस एयर होस्टेस?
रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रीलांस एयर होस्टेस कोई रेगुलर एयरलाइन में फिक्स नौकरी नहीं करतीं, बल्कि ये प्राइवेट जेट्स या चार्टर्ड फ्लाइट्स के लिए काम करती हैं. अमीर बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी या विदेशी मेहमानों की खास उड़ानों में ये एयर होस्टेस कुछ घंटों या कुछ दिनों के लिए हायर की जाती हैं. हर फ्लाइट के लिए इन्हें अलग से पेमेंट मिलता है, जो कभी-कभी लाखों रुपये तक पहुंच जाता है.
36 साल की निया मूर आज दुनिया भर के अमीरों की प्राइवेट जेट्स में उड़ान भरती हैं, लेकिन उनकी लव लाइफ में ऐसा कुछ खास नहीं चल रहा. लॉस एंजेलिस की रहने वाली निया अब तक फ्रांस, साउथ अफ्रीका, मालदीव, ब्राजील और मोरक्को जैसे देशों की सैर कर चुकी हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लड़के उनके इस ग्लैमरस करियर से इतने डर जाते हैं कि रिश्ते टिक ही नहीं पाते.
एक डेट ने बदल दी जिंदगी
निया पहले एक साथ शेफ, नैनी और हाउसकीपर की नौकरी कर रही थीं. एक दिन बंबल ऐप पर एक पायलट से डेट हुई, जिसने उन्हें सलाह दी कि वे फ्लाइट अटेंडेंट बनें. बस फिर क्या था, निया ने 4,000 डॉलर (करीब 3 लाख रुपये) खर्च करके ट्रेनिंग ली और 2017 से प्राइवेट जेट्स की दुनिया में कदम रख दिया.
चार दिन की ट्रेनिंग और उड़ान शुरू
महज चार दिन की ट्रेनिंग में उन्हें सिखाया गया कि कैसे ड्रिंक सर्व करनी है, लग्ज़री डिनर सेट करना है और इमरजेंसी में यात्रियों की जान कैसे बचानी है. आज वे एक फ्रीलांस फ्लाइट अटेंडेंट हैं और जब मन हो तभी उड़ान भरती हैं.
What's Your Reaction?






