नंबर मायने नहीं रखते जनाब! बोर्ड परीक्षा में 35% नंबर से पास हुआ बेटा तो घर में मना जश्न- देखें वीडियो

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आते ही जहां टॉपर्स की चर्चा होती है, वहीं इस बार महाराष्ट्र के सोलापुर से एक अलग ही कहानी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर लोगों के दिलों तक सबका ध्यान खींच लिया है. कहानी है शिवम वाघमारे की हैं जिसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में हर विषय में ठीक 35% अंक लाकर सफलता पाई है. सोलापुर के सिद्धेश्वर बालक मंदिर स्कूल के छात्र शिवम ने ना केवल सभी विषयों में पासिंग मार्क्स हासिल किए, बल्कि एक भी विषय में फेल नहीं हुए. 35 नंबर सुनने में भले ही आम लगे, लेकिन उनके परिवार और मोहल्ले के लिए ये किसी बड़े कारनामे से कम नहीं थे. जैसे ही रिजल्ट आया, उनके इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई और ढोल-ताशों के साथ शिवम की जीत का जुलूस निकाला गया.           View this post on Instagram                       A post shared by Satyadeep  (@satyadeep_official) यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंदू महिला ने कर दिया कमाल, पहली बार मिला अधिकारी का ये वाला पद शिवम का क्या कहना है शिवम ने खुद इस मौके पर भावुक होकर कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सभी विषयों में पास हो जाऊंगा. जब रिजल्ट देखा तो चौंक गया, लेकिन अब बहुत खुश हूं. अगली बार और मेहनत करूंगा. मेरा सपना है ITI करना. यह भी पढ़ें- एयरफोर्स में कैसे बनते हैं एयर मार्शल? जानें फ्लाइंग ऑफिसर से लेकर एयर चीफ मार्शल तक की सैलरी क्या बोले पिता शिवम के पिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा हमें डर था कि शायद बेटा फेल हो जाएगा, लेकिन उसने सभी विषयों में पासिंग मार्क्स लाकर दिखा दिया कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. हमें अपने बेटे पर गर्व है. यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी 'अल्माज-आंतेय' की कहानी!

May 16, 2025 - 17:30
 0
नंबर मायने नहीं रखते जनाब! बोर्ड परीक्षा में 35% नंबर से पास हुआ बेटा तो घर में मना जश्न- देखें वीडियो

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आते ही जहां टॉपर्स की चर्चा होती है, वहीं इस बार महाराष्ट्र के सोलापुर से एक अलग ही कहानी सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर लोगों के दिलों तक सबका ध्यान खींच लिया है. कहानी है शिवम वाघमारे की हैं जिसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में हर विषय में ठीक 35% अंक लाकर सफलता पाई है.

सोलापुर के सिद्धेश्वर बालक मंदिर स्कूल के छात्र शिवम ने ना केवल सभी विषयों में पासिंग मार्क्स हासिल किए, बल्कि एक भी विषय में फेल नहीं हुए. 35 नंबर सुनने में भले ही आम लगे, लेकिन उनके परिवार और मोहल्ले के लिए ये किसी बड़े कारनामे से कम नहीं थे. जैसे ही रिजल्ट आया, उनके इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई और ढोल-ताशों के साथ शिवम की जीत का जुलूस निकाला गया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Satyadeep  (@satyadeep_official)

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हिंदू महिला ने कर दिया कमाल, पहली बार मिला अधिकारी का ये वाला पद

शिवम का क्या कहना है

शिवम ने खुद इस मौके पर भावुक होकर कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं सभी विषयों में पास हो जाऊंगा. जब रिजल्ट देखा तो चौंक गया, लेकिन अब बहुत खुश हूं. अगली बार और मेहनत करूंगा. मेरा सपना है ITI करना.

यह भी पढ़ें- एयरफोर्स में कैसे बनते हैं एयर मार्शल? जानें फ्लाइंग ऑफिसर से लेकर एयर चीफ मार्शल तक की सैलरी

क्या बोले पिता

शिवम के पिता की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने कहा हमें डर था कि शायद बेटा फेल हो जाएगा, लेकिन उसने सभी विषयों में पासिंग मार्क्स लाकर दिखा दिया कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. हमें अपने बेटे पर गर्व है.

यह भी पढ़ें- S-400 तो सुना ही होगा, अब जानिए उसे बनाने वाली दमदार कंपनी 'अल्माज-आंतेय' की कहानी!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow