'न शरीयत छोड़ेंगे, न हिजाब और न...', AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी ने किसे दे डाली वॉर्निंग?

AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi: एआईएमआईएम नेता और तेलंगाना विधानसभा के सदस्य अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार (1 जून, 2025) को वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. AIMIM नेता अकबरुद्दीन ने कहा कि मुसलमान वक्फ से जुड़े अपने अधिकारों को कभी नहीं छोड़ेंगे और उनकी पार्टी वक्फ के लिए लड़ाई जारी रखेगी. AIMPLB ने वक्फ कानून को लेकर किया विरोध प्रदर्शन हैदराबाद के धरना चौक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) वक्फ संशधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक और तेलंगाना विधानसभा में पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने उपस्थित लोगों को वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर लोगों को संबोधित किया. कानून के दायरे में अधिकारों के लिए करेंगे लड़ाई- अकबरुद्दीन ओवैसी AIMIM के पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा, “जो लोग सोचते हैं कि इस कानून के जरिए वो हमारा मनोबल कमजोर कर सकते हैं, मैं कहना चाहता हूं कि न तो हमारा मनोबल गिरा है और न ही गिरने वाला है. न तो हम अपनी शरीयत छोड़ने को तैयार हैं, न ही हिजाब और न ही हम अपना वक्फ छोड़ने को तैयार हैं.” उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र और कानून के दायरे में रहकर ही अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. अकबरुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर लगाया आरोप इसके अलावा एआईएमआईएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ को लेकर यह नया कानून वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने लिए बनाया गया है, न कि उसे बचाने या संरक्षण करने के लिए बनाया गया है.” अकबरुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्त संपत्तियों को नष्ट करने वाले इस वक्फ संशोधन कानून को वापस लिया जाना चाहिए. वहीं, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी वक्फ संशोधन कानून, 2025 को संवैधानिकता पर सवाल उठा चुके हैं और इसकी संवैधानिक वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं.

Jun 1, 2025 - 22:30
 0
'न शरीयत छोड़ेंगे, न हिजाब और न...', AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी ने किसे दे डाली वॉर्निंग?

AIMIM MLA Akbaruddin Owaisi: एआईएमआईएम नेता और तेलंगाना विधानसभा के सदस्य अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार (1 जून, 2025) को वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. AIMIM नेता अकबरुद्दीन ने कहा कि मुसलमान वक्फ से जुड़े अपने अधिकारों को कभी नहीं छोड़ेंगे और उनकी पार्टी वक्फ के लिए लड़ाई जारी रखेगी.

AIMPLB ने वक्फ कानून को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

हैदराबाद के धरना चौक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) वक्फ संशधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी. इसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक और तेलंगाना विधानसभा में पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने उपस्थित लोगों को वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर लोगों को संबोधित किया.

कानून के दायरे में अधिकारों के लिए करेंगे लड़ाई- अकबरुद्दीन ओवैसी

AIMIM के पार्टी अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने संबोधन में कहा, “जो लोग सोचते हैं कि इस कानून के जरिए वो हमारा मनोबल कमजोर कर सकते हैं, मैं कहना चाहता हूं कि न तो हमारा मनोबल गिरा है और न ही गिरने वाला है. न तो हम अपनी शरीयत छोड़ने को तैयार हैं, न ही हिजाब और न ही हम अपना वक्फ छोड़ने को तैयार हैं.” उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र और कानून के दायरे में रहकर ही अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे.

अकबरुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर लगाया आरोप

इसके अलावा एआईएमआईएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ को लेकर यह नया कानून वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने लिए बनाया गया है, न कि उसे बचाने या संरक्षण करने के लिए बनाया गया है.”

अकबरुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्त संपत्तियों को नष्ट करने वाले इस वक्फ संशोधन कानून को वापस लिया जाना चाहिए. वहीं, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी वक्फ संशोधन कानून, 2025 को संवैधानिकता पर सवाल उठा चुके हैं और इसकी संवैधानिक वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow