धनश्री वर्मा ने पॉडकास्ट में किया था वार, अब युजवेंद्र चहल का आया रिएक्शन? बोले- बयां करने के लिए...

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. चहल ने 2020 में धनश्री से शादी की थी, दोनों पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे. इस साल मार्च में इनका तलाक हो गया. पहली बार क्रिकेटर की 'एक्स वाइफ' धनश्री ने तलाक पर खुलकर बात की, उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि तलाक के समय वह कितनी भावुक थीं. इस बयान के बाद चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. धनश्री वर्मा के बयान के बाद युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट चहल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, इसमें उन्होंने 3 फोटो शेयर कीं. एक फोटो में वह नदी और दूसरी में पहाड़ों की वादियों में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मिलियन फीलिंग्स और जीरो वर्ल्डस'. इसका मतलब उनके अंदर भावनाएं बहुत हैं लेकिन उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं. ये पोस्ट लोग धनश्री वर्मा के बयान से जोड़कर देख रहे हैं. इस पोस्ट पर ऋषभ पंत ने 'साहिबा' कमेंट करते हुए एक हंसी वाला इमोजी शेयर की.           View this post on Instagram                       A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) पॉडकास्ट में धनश्री वर्मा ने किया था खुलासा 'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' के पॉडकास्ट में अपने तलाक पर बात करते हुए धनश्री वर्मा ने अपने मुश्किल समय पर बात की थी. उन्होंने बताया कि वह शादी टूटने के समय काफी परेशान थीं, पहले से पता था कि तलाक होगा लेकिन जिस दिन ये होना था वह काफी भावुक थीं. उन्होंने ये भी बताया कि चहल की टीशर्ट पर लिखे मैसेज ने भी उन्हें आहत किया. दरअसल तलाक के दौरान कोर्ट में चहल एक काली रंग की टीशर्ट पहनकर आए थे, जिस पर लिखा था, 'Be Your Own Sugar Daddy'. इसको लेकर धनश्री ने कहा कि उस दौरान उनकी आंखो में आंसू थे. चहल अगर यही कहना चाहते थे तो उन्हें मैसेज कर देते. 2020 में हुई थी चहल और धनश्री की शादी 2020 में आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सगाई की सूचना देकर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी. अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. इसके बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है, जो आईपीएल के दौरान चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम भी आई थीं और कई मौकों पर चहल के साथ देखी गई हैं.

Aug 21, 2025 - 13:30
 0
धनश्री वर्मा ने पॉडकास्ट में किया था वार, अब युजवेंद्र चहल का आया रिएक्शन? बोले- बयां करने के लिए...

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा अब कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. चहल ने 2020 में धनश्री से शादी की थी, दोनों पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहे. इस साल मार्च में इनका तलाक हो गया. पहली बार क्रिकेटर की 'एक्स वाइफ' धनश्री ने तलाक पर खुलकर बात की, उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि तलाक के समय वह कितनी भावुक थीं. इस बयान के बाद चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

धनश्री वर्मा के बयान के बाद युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट

चहल ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, इसमें उन्होंने 3 फोटो शेयर कीं. एक फोटो में वह नदी और दूसरी में पहाड़ों की वादियों में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मिलियन फीलिंग्स और जीरो वर्ल्डस'. इसका मतलब उनके अंदर भावनाएं बहुत हैं लेकिन उसे बयां करने के लिए शब्द नहीं. ये पोस्ट लोग धनश्री वर्मा के बयान से जोड़कर देख रहे हैं. इस पोस्ट पर ऋषभ पंत ने 'साहिबा' कमेंट करते हुए एक हंसी वाला इमोजी शेयर की.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

पॉडकास्ट में धनश्री वर्मा ने किया था खुलासा

'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' के पॉडकास्ट में अपने तलाक पर बात करते हुए धनश्री वर्मा ने अपने मुश्किल समय पर बात की थी. उन्होंने बताया कि वह शादी टूटने के समय काफी परेशान थीं, पहले से पता था कि तलाक होगा लेकिन जिस दिन ये होना था वह काफी भावुक थीं. उन्होंने ये भी बताया कि चहल की टीशर्ट पर लिखे मैसेज ने भी उन्हें आहत किया. दरअसल तलाक के दौरान कोर्ट में चहल एक काली रंग की टीशर्ट पहनकर आए थे, जिस पर लिखा था, 'Be Your Own Sugar Daddy'. इसको लेकर धनश्री ने कहा कि उस दौरान उनकी आंखो में आंसू थे. चहल अगर यही कहना चाहते थे तो उन्हें मैसेज कर देते.

2020 में हुई थी चहल और धनश्री की शादी

2020 में आईपीएल के लिए यूएई रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ सगाई की सूचना देकर सभी को हैरान कर दिया था. इसके बाद दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी. अब दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं. इसके बाद चहल का नाम आरजे महवश के साथ जुड़ रहा है, जो आईपीएल के दौरान चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम भी आई थीं और कई मौकों पर चहल के साथ देखी गई हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow