धड़ाम से गिर गए सैमसंग के 50MP कैमरा वाले इस प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम, 25,000 से ज्यादा की छूट के साथ उपलब्ध

Samsung Galaxy S24 Price Cut: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों के लिए शानदार मौका है. दरअसल, Samsung Galaxy S24 पर इस समय भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यह फ्लिपकार्ट पर 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है और इस पर दूसरे ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं कि इस फोन पर फिलहाल क्या ऑफर चल रहा है और आप कितनी कीमत में इसे अपना बना सकते हैं. Samsung Galaxy S24 के फीचर यह सैमसंग का पहला AI पावर्ड स्मार्टफोन है. इसमें 6.2 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसे 8GB रैम के साथ Exynos 2400 चिपसेट से पेयर किया गया है. वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है. सैमसंग ने इसे 4,000mAh की बैटरी से लैस किया है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50MP का मेन सेंसर, 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए यह 12MP कैमरा के साथ आता है. कितने रुपये में उपलब्ध है Samsung Galaxy S24? 74,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर महज 49,999 रुपये में लिस्टेड है और इस पर 5 प्रतिशत कैश बैक भी ऑफर किया जा रहा है. साथ ही कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसमें आप अपना पुराना फोन देकर नया Samsung Galaxy S24 खरीद सकते हैं. ऑफर की वैलिडिटी को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. इसलिए फोन खरीदने से पहले ऑफर और बाकी चीजें ध्यान से देख लें. OnePlus 13 से होता है मुकाबला Samsung Galaxy S24 का मार्केट में OnePlus 13 से कड़ा मुकाबला होता है. वनप्लस के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. 6.82 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन के रियर में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है. फ्रंट में इसके 32MP लेंस दिया गया है. कंपनी ने इसे 6000mAh की बैटरी से लैस किया है. अभी इसकी कीमत 65,499 रुपये है. ये भी पढ़ें- iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: पतले फोन की दौड़ में कौन-सा निकलेगा आगे, किस पर पैसा लगाने से मिलेगी वैल्यू फॉर मनी?

Aug 29, 2025 - 11:30
 0
धड़ाम से गिर गए सैमसंग के 50MP कैमरा वाले इस प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम, 25,000 से ज्यादा की छूट के साथ उपलब्ध

Samsung Galaxy S24 Price Cut: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे ग्राहकों के लिए शानदार मौका है. दरअसल, Samsung Galaxy S24 पर इस समय भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यह फ्लिपकार्ट पर 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है और इस पर दूसरे ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है. आइए जानते हैं कि इस फोन पर फिलहाल क्या ऑफर चल रहा है और आप कितनी कीमत में इसे अपना बना सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 के फीचर

यह सैमसंग का पहला AI पावर्ड स्मार्टफोन है. इसमें 6.2 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसे 8GB रैम के साथ Exynos 2400 चिपसेट से पेयर किया गया है. वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है. सैमसंग ने इसे 4,000mAh की बैटरी से लैस किया है, जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 50MP का मेन सेंसर, 10MP टेलीफोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए यह 12MP कैमरा के साथ आता है.

कितने रुपये में उपलब्ध है Samsung Galaxy S24?

74,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर महज 49,999 रुपये में लिस्टेड है और इस पर 5 प्रतिशत कैश बैक भी ऑफर किया जा रहा है. साथ ही कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसमें आप अपना पुराना फोन देकर नया Samsung Galaxy S24 खरीद सकते हैं. ऑफर की वैलिडिटी को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है. इसलिए फोन खरीदने से पहले ऑफर और बाकी चीजें ध्यान से देख लें.

OnePlus 13 से होता है मुकाबला

Samsung Galaxy S24 का मार्केट में OnePlus 13 से कड़ा मुकाबला होता है. वनप्लस के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 12 GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. 6.82 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन के रियर में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है. फ्रंट में इसके 32MP लेंस दिया गया है. कंपनी ने इसे 6000mAh की बैटरी से लैस किया है. अभी इसकी कीमत 65,499 रुपये है.

ये भी पढ़ें-

iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: पतले फोन की दौड़ में कौन-सा निकलेगा आगे, किस पर पैसा लगाने से मिलेगी वैल्यू फॉर मनी?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow