देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 65 नए मामले, 5 की मौत; एक्टिव केस 4 हजार के पार

Covid-19 Latest Update in India: देश में कोरोना वायरस वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों को कोविड-19 के 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,000 के पार हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (3 जून) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,026 है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में 5 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 1 जनवरी, 2025 से लेकर अब तक देश में कोविड-19 के कारण कुल 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 24 घंटे में देश में कोरोना से 5 की मौत स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से केरल में 1, महाराष्ट्र में 2 के अलावा तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 समेत कुल 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देश में कोरोना से मरने वाले 5 मरीजों में 4 महिलाएं केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले शख्स की उम्र 80 साल थी. बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ गंभीर निमोनिया, ARDS, DM, HTN और CAD की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे. वहीं, महाराष्ट्र में 70 और 73 साल की दो महिलाओं की कोविड के कारण मौत हो गई. इनमें से एक महिला DM और दूसरी महिला DM के साथ HTN की समस्या से पीड़ित थी. इसी कड़ी में एक 69 साल की महिला की तमिलनाडु में मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के अलावा महिला टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस और पार्किंसन की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, जबकि पश्चिम बंगाल में एक 43 साल की महिला की भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के अलावा महिला एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, सेप्टिक शॉक और एक्यूट किडनी की समस्या से पीड़ित थी.

Jun 3, 2025 - 22:30
 0
देश में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 65 नए मामले, 5 की मौत; एक्टिव केस 4 हजार के पार

Covid-19 Latest Update in India: देश में कोरोना वायरस वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों को कोविड-19 के 65 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद देश में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,000 के पार हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (3 जून) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,026 है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशभर में 5 लोगों की मौत भी हुई है, जबकि 1 जनवरी, 2025 से लेकर अब तक देश में कोविड-19 के कारण कुल 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

24 घंटे में देश में कोरोना से 5 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से केरल में 1, महाराष्ट्र में 2 के अलावा तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 समेत कुल 5 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

देश में कोरोना से मरने वाले 5 मरीजों में 4 महिलाएं

केरल में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले शख्स की उम्र 80 साल थी. बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण के साथ गंभीर निमोनिया, ARDS, DM, HTN और CAD की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे थे. वहीं, महाराष्ट्र में 70 और 73 साल की दो महिलाओं की कोविड के कारण मौत हो गई. इनमें से एक महिला DM और दूसरी महिला DM के साथ HTN की समस्या से पीड़ित थी.

इसी कड़ी में एक 69 साल की महिला की तमिलनाडु में मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के अलावा महिला टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस और पार्किंसन की गंभीर बीमारी से जूझ रही थी, जबकि पश्चिम बंगाल में एक 43 साल की महिला की भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. कोरोना संक्रमण के अलावा महिला एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, सेप्टिक शॉक और एक्यूट किडनी की समस्या से पीड़ित थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow