'दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेंगे', पाकिस्तान से संघर्ष के बीच सेना ने दिया बयान, कहा- 'लोगों की जान खतरे में डालना...'

Operation Sindoor: पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी बॉर्डर पर ड्रोन हमले और अन्य हथियारों से लगातार उकसावे वाली हरकतें जारी हैं. इन हमलों को लेकर भारतीय सेना ने जानकारी दी है. सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से की जा रही हर कोशिश को नाकामयाब किया जा रहा है.   सेना ने अपने बयान में कहा है, "आज सुबह करीब 5 बजे, अमृतसर के खस्सा कैंट इलाके के ऊपर दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन देखे गए. हमारी वायु रक्षा यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन ड्रोन को मार गिराया. भारत की संप्रभुता का इस तरह उल्लंघन करना और आम नागरिकों को खतरे में डालना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारतीय सेना दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेगी." "Pakistan’s blatant escalation with drone strikes and other munitions continues along our western borders. In one such incident, today at approximately 5 AM, Multiple enemy armed drones were spotted flying over Khasa Cantt, Amritsar. The hostile drones were instantly engaged and… pic.twitter.com/tyiN36ZVKo — ANI (@ANI) May 10, 2025 सेना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक, पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए हैं. इन ड्रोन में से कई सशस्त्र ड्रोन बताए जा रहे हैं. ये ड्रोन सैन्य और नागरिक ठिकानों के लिए खतरा बन सकते थे. ड्रोन गतिविधियों की जानकारी जिन स्थानों से मिली है, उनमें बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुवारबेट और लखी नाला शामिल हैं. श्रीनगर हवाई अड्डे और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस समेत कई प्रतिष्ठानों पर इन ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया. भारतीय सेना ने की ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश नाकाम इससे एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के प्रयास को नाकाम कर दिया था. वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में एक सशस्त्र ड्रोन ने एक नागरिक इलाके को निशाना बनाया, जिससे एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई है और इलाके को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित कर लिया गया है. ये भी पढ़ें- India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान के 4 एयरबेसों पर भारत ने मचाई तबाही, US विदेश मंत्री ने PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर से की बात; शहबाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

May 10, 2025 - 10:30
 0
'दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेंगे', पाकिस्तान से संघर्ष के बीच सेना ने दिया बयान, कहा- 'लोगों की जान खतरे में डालना...'

Operation Sindoor: पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी बॉर्डर पर ड्रोन हमले और अन्य हथियारों से लगातार उकसावे वाली हरकतें जारी हैं. इन हमलों को लेकर भारतीय सेना ने जानकारी दी है. सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की तरफ से की जा रही हर कोशिश को नाकामयाब किया जा रहा है.  

सेना ने अपने बयान में कहा है, "आज सुबह करीब 5 बजे, अमृतसर के खस्सा कैंट इलाके के ऊपर दुश्मन के कई सशस्त्र ड्रोन देखे गए. हमारी वायु रक्षा यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन ड्रोन को मार गिराया. भारत की संप्रभुता का इस तरह उल्लंघन करना और आम नागरिकों को खतरे में डालना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारतीय सेना दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेगी."

सेना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक, पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए हैं. इन ड्रोन में से कई सशस्त्र ड्रोन बताए जा रहे हैं. ये ड्रोन सैन्य और नागरिक ठिकानों के लिए खतरा बन सकते थे. ड्रोन गतिविधियों की जानकारी जिन स्थानों से मिली है, उनमें बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुवारबेट और लखी नाला शामिल हैं. श्रीनगर हवाई अड्डे और दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा एयरबेस समेत कई प्रतिष्ठानों पर इन ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया.

भारतीय सेना ने की ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश नाकाम

इससे एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के प्रयास को नाकाम कर दिया था. वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में एक सशस्त्र ड्रोन ने एक नागरिक इलाके को निशाना बनाया, जिससे एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई है और इलाके को सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षित कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

India Pakistan Attack News Live: पाकिस्तान के 4 एयरबेसों पर भारत ने मचाई तबाही, US विदेश मंत्री ने PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर से की बात; शहबाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow