दिल्ली से रांची जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में आई खराबी, वापस दिल्ली लौटा प्लेन

Delhi-Ranchi Air India Flight Returns: दिल्ली से रांची जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1113 को सोमवार (16 जून, 2025) को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे उतरना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते विमान को वापस दिल्ली भेज दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने दिल्ली से शाम 4:25 बजे उड़ान भरी थी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि फ्लाइट को वापस दिल्ली भेजा गया है. प्लेन की सुरक्षित दिल्ली हुई वापसी  हालांकि, विमान में किस प्रकार की टेक्निकल समस्या आई थी, इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली लौट आया है और यात्रियों के घायल होने या परेशानी की कोई खबर नहीं है. एअर इंडिया के एक विमान ने हांगकांग की ओर लिया यू-टर्न   इसके अलावा सोमवार को एक अन्य मामले में एअर इंडिया की हांगकांग-दिल्ली फ्लाइट AI-315 में भी संदिग्ध तकनीकी खराबी की सूचना मिली. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जिसने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:16 बजे हांगकांग से उड़ान भरी थी, वो लगभग 3.5 घंटे की देरी के बाद उड़ान भरते ही तुरंत वापस लौट आया.  एअर इंडिया ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग की पुष्टि की और कहा कि एहतियात के तौर पर इसकी जांच की जा रही है. एयरलाइन की तरफ से एक बयान में कहा गया कि (16 जून, 2025) को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला AI-315 तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद हांगकांग लौट आया. विमान हांगकांग में सुरक्षित रूप से उतरा और एहतियात के तौर पर इसकी जांच की जा रही है. ये भी पढ़ें: अब पाकिस्तान नहीं देगा एटम बम की धमकी... SIPRI की रिपोर्ट में भारत के परमाणु हथियारों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Jun 16, 2025 - 23:30
 0
दिल्ली से रांची जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में आई खराबी, वापस दिल्ली लौटा प्लेन

Delhi-Ranchi Air India Flight Returns: दिल्ली से रांची जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1113 को सोमवार (16 जून, 2025) को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शाम 6:20 बजे उतरना था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते विमान को वापस दिल्ली भेज दिया गया.

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने दिल्ली से शाम 4:25 बजे उड़ान भरी थी. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि फ्लाइट को वापस दिल्ली भेजा गया है.

प्लेन की सुरक्षित दिल्ली हुई वापसी 

हालांकि, विमान में किस प्रकार की टेक्निकल समस्या आई थी, इसे लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक इस घटना पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है. विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली लौट आया है और यात्रियों के घायल होने या परेशानी की कोई खबर नहीं है.

एअर इंडिया के एक विमान ने हांगकांग की ओर लिया यू-टर्न  

इसके अलावा सोमवार को एक अन्य मामले में एअर इंडिया की हांगकांग-दिल्ली फ्लाइट AI-315 में भी संदिग्ध तकनीकी खराबी की सूचना मिली. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर जिसने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:16 बजे हांगकांग से उड़ान भरी थी, वो लगभग 3.5 घंटे की देरी के बाद उड़ान भरते ही तुरंत वापस लौट आया. 

एअर इंडिया ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग की पुष्टि की और कहा कि एहतियात के तौर पर इसकी जांच की जा रही है. एयरलाइन की तरफ से एक बयान में कहा गया कि (16 जून, 2025) को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला AI-315 तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद हांगकांग लौट आया. विमान हांगकांग में सुरक्षित रूप से उतरा और एहतियात के तौर पर इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

अब पाकिस्तान नहीं देगा एटम बम की धमकी... SIPRI की रिपोर्ट में भारत के परमाणु हथियारों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow