ट्रंप के टैरिफ का देश की जीडीपी पर दिखेगा असर, जानें इस साल कितना होगा नुकसान?

Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों के आयात पर 50 परसेंट टैरिफ लगाया है. इसका असर देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पर देखने को मिलेगा. देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन का कहना है कि ट्रंप के लगाए गए टैरिफ से इस साल देश की जीडीपी में आधे परसेंट तक की कमी आ सकती है. नागेश्वरन ने सोमवार को ब्लूमबर्ग टीवी की हसलिंडा अमीन को दिए एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि भारत पर पेनाल्टी के तौर पर लगाया गया टैरिफ कुछ ही समय तक के लिए होगा. जीडीपी पर इतने परसेंट का असर  उन्होंने कहा, इस कारोबारी साल के दौरान टैरिफ कितने समय तक के लिए लागू रहेगा इस पर निर्भर करते हुए इसका जीडीपी पर 0.5 परसेंट से 0.6 परसेंट के बीच असर पड़ सकता है. हालांकि, अगर टैरिफ को लेकर अनिश्चितता अगले वित्तीय वर्ष तक जारी रहती है, तो इसका असर ज्यादा होगा, जिससे भारत के लिए भी अधिक जोखिम पैदा होने की संभावना है.   क्यों भारत पर ट्रंप ने लगाई पेनाल्टी?  ट्रंप ने पहले भारतीय सामानों पर 25 परसेंट का बेसलाइन टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में पेनाल्टी के तौर पर 25 परसेंट और बढ़ा दिया गया. यह पेनाल्टी रूस से तेल की खरीद को लेकर बढ़ाया गया.  अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर तेल खरीद के जरिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ जंग को मदद मुहैया कराने का आरोप लगाया है, जिससे दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता कराने के अमेरिकी प्रयासों पर असर पड़ रहा है. भारत पर अमेरिका का लगाया गया टैरिफ एशिया में सबसे ज्यादा है. इसके चलते अमेरिकी बाजारों में भारतीय सामानों को अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका भारत के लिए निर्यात का सबसे बड़ा बाजार है. इससे कपड़ा और आभूषण जैसे श्रम-प्रधान व्यवसायों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है.   ये भी पढ़ें:  अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच भारत जल्द उठाने जा रहा ये कदम, उसके बाद देखते रह जाएंगे ट्रंप

Sep 8, 2025 - 16:30
 0
ट्रंप के टैरिफ का देश की जीडीपी पर दिखेगा असर, जानें इस साल कितना होगा नुकसान?

Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय सामानों के आयात पर 50 परसेंट टैरिफ लगाया है. इसका असर देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) पर देखने को मिलेगा. देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन का कहना है कि ट्रंप के लगाए गए टैरिफ से इस साल देश की जीडीपी में आधे परसेंट तक की कमी आ सकती है. नागेश्वरन ने सोमवार को ब्लूमबर्ग टीवी की हसलिंडा अमीन को दिए एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि भारत पर पेनाल्टी के तौर पर लगाया गया टैरिफ कुछ ही समय तक के लिए होगा.

जीडीपी पर इतने परसेंट का असर 

उन्होंने कहा, इस कारोबारी साल के दौरान टैरिफ कितने समय तक के लिए लागू रहेगा इस पर निर्भर करते हुए इसका जीडीपी पर 0.5 परसेंट से 0.6 परसेंट के बीच असर पड़ सकता है. हालांकि, अगर टैरिफ को लेकर अनिश्चितता अगले वित्तीय वर्ष तक जारी रहती है, तो इसका असर ज्यादा होगा, जिससे भारत के लिए भी अधिक जोखिम पैदा होने की संभावना है.  

क्यों भारत पर ट्रंप ने लगाई पेनाल्टी? 

ट्रंप ने पहले भारतीय सामानों पर 25 परसेंट का बेसलाइन टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में पेनाल्टी के तौर पर 25 परसेंट और बढ़ा दिया गया. यह पेनाल्टी रूस से तेल की खरीद को लेकर बढ़ाया गया.  अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर तेल खरीद के जरिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन के खिलाफ जंग को मदद मुहैया कराने का आरोप लगाया है, जिससे दोनों पक्षों के बीच शांति समझौता कराने के अमेरिकी प्रयासों पर असर पड़ रहा है. भारत पर अमेरिका का लगाया गया टैरिफ एशिया में सबसे ज्यादा है. इसके चलते अमेरिकी बाजारों में भारतीय सामानों को अधिक प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका भारत के लिए निर्यात का सबसे बड़ा बाजार है. इससे कपड़ा और आभूषण जैसे श्रम-प्रधान व्यवसायों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की आशंका है.

 

ये भी पढ़ें: 

अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच भारत जल्द उठाने जा रहा ये कदम, उसके बाद देखते रह जाएंगे ट्रंप

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow