टेस्ला के सीईओ पद से होगी एलन मस्क की छुट्टी, रिपोर्ट में दावा, चेयरमैन ने कर दिया साफ

टेस्ला मोटर्स के चेयरमैन रॉबिन डेनहोम ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी एलन मस्क की जगह किसी नए सीईओ की तलाश कर रही है. डेनहोम ने इन खबरों को 'बिलकुल झूठा' और 'गलत जानकारी' बताया है. दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जब मस्क ट्रंप प्रशासन से जुड़े कामों में व्यस्त थे, तब टेस्ला की बिक्री और मुनाफे में गिरावट आई. इसी वजह से बोर्ड ने मस्क के ऑप्शन पर विचार करना शुरू कर दिया और सीईओ पद के लिए रिक्रूटमेंट फर्मों से संपर्क किया. बोर्ड को है मस्क पर पूरा भरोसा  हालांकि, रॉबिन डेनहोम ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साफ कहा कि टेस्ला बोर्ड ने कभी भी नए सीईओ की तलाश नहीं की और ना ही किसी भर्ती एजेंसी से संपर्क किया गया. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह गलत है (और रिपोर्ट छपने से पहले मीडिया को यह जानकारी दी गई थी). एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं और बोर्ड को उनकी नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है.' एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'डब्ल्यूएसजे पत्रकारिता को बदनाम करता है.' कंपनी की आमदनी में गिरावट टेस्ला ने हाल ही में अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी की आमदनी और मुनाफा दोनों में गिरावट देखी गई. टेस्ला की कुल आय पिछले साल की तुलना में 9% गिरकर 19.34 अरब डॉलर रही, जबकि शुद्ध मुनाफा 71% घटकर 409 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया. कंपनी ने इस गिरावट के पीछे अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में अपग्रेड को जिम्मेदार बताया है, ताकि नए मॉडल Y SUV को तैयार किया जा सके. मस्क ने कहा कि वह जल्द ही अपना ज़्यादातर समय फिर से टेस्ला को देंगे. इसके बाद कंपनी के शेयरों में फिर से तेजी आई. फिलहाल टेस्ला ने इस साल की ग्रोथ को लेकर कोई अनुमान नहीं दिया है और कहा है कि दूसरी तिमाही में 2025 के आउटलुक पर विचार किया जाएगा.

May 1, 2025 - 16:30
 0
टेस्ला के सीईओ पद से होगी एलन मस्क की छुट्टी, रिपोर्ट में दावा, चेयरमैन ने कर दिया साफ

टेस्ला मोटर्स के चेयरमैन रॉबिन डेनहोम ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी एलन मस्क की जगह किसी नए सीईओ की तलाश कर रही है. डेनहोम ने इन खबरों को 'बिलकुल झूठा' और 'गलत जानकारी' बताया है.

दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि जब मस्क ट्रंप प्रशासन से जुड़े कामों में व्यस्त थे, तब टेस्ला की बिक्री और मुनाफे में गिरावट आई. इसी वजह से बोर्ड ने मस्क के ऑप्शन पर विचार करना शुरू कर दिया और सीईओ पद के लिए रिक्रूटमेंट फर्मों से संपर्क किया.

बोर्ड को है मस्क पर पूरा भरोसा 

हालांकि, रॉबिन डेनहोम ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साफ कहा कि टेस्ला बोर्ड ने कभी भी नए सीईओ की तलाश नहीं की और ना ही किसी भर्ती एजेंसी से संपर्क किया गया. उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह गलत है (और रिपोर्ट छपने से पहले मीडिया को यह जानकारी दी गई थी). एलन मस्क टेस्ला के सीईओ हैं और बोर्ड को उनकी नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है.'

एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'डब्ल्यूएसजे पत्रकारिता को बदनाम करता है.'

कंपनी की आमदनी में गिरावट

टेस्ला ने हाल ही में अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी की आमदनी और मुनाफा दोनों में गिरावट देखी गई. टेस्ला की कुल आय पिछले साल की तुलना में 9% गिरकर 19.34 अरब डॉलर रही, जबकि शुद्ध मुनाफा 71% घटकर 409 मिलियन डॉलर पर पहुंच गया.

कंपनी ने इस गिरावट के पीछे अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में अपग्रेड को जिम्मेदार बताया है, ताकि नए मॉडल Y SUV को तैयार किया जा सके. मस्क ने कहा कि वह जल्द ही अपना ज़्यादातर समय फिर से टेस्ला को देंगे. इसके बाद कंपनी के शेयरों में फिर से तेजी आई.

फिलहाल टेस्ला ने इस साल की ग्रोथ को लेकर कोई अनुमान नहीं दिया है और कहा है कि दूसरी तिमाही में 2025 के आउटलुक पर विचार किया जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow